Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Vishal Mishra ने खाई कसम, India-Pakistan तनाव में तुर्की-अजरबैजान को किया बॉयकॉट

    By Anu Singh Edited By: Anu Singh
    Updated: Sat, 10 May 2025 10:04 AM (IST)

    भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच मशहूर सिंगर और कंपोजर ने Vishal Mishra बड़ा ऐलान किया है। सिंगर ने बताया कि वह कभी तुर्की और अजरबैजान नहीं जाएंगे। उनका यह ट्वीट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसे फैंस का जबरदस्त समर्थन मिल रहा है। तुर्की और अजरबैजान के पाकिस्तान समर्थन पर उनका यह रुख चर्चा में है।

    Hero Image
    भारत के सम्मान में विशाल मिश्रा का बड़ा फैसला (Photo Credit- X)

    एंटरटेनमेंट डेस्क,नई दिल्ली। बॉलीवुड के मशहूर सिंगर और कंपोजर विशाल मिश्रा (Vishal Mishra) ने भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच बड़ा बयान दिया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर ऐलान किया कि वह कभी भी तुर्की और अजरबैजान नहीं जाएंगे, न छुट्टियां मनाने और न ही कॉन्सर्ट के लिए। विशाल ने लिखा, “तुर्की और अजरबैजान कभी नहीं जाऊंगा! न घूमने, न कॉन्सर्ट के लिए! मेरा वादा याद रखो! कभी नहीं!!” यह बयान तब आया, जब खबरें सामने आईं कि पाकिस्तान ने भारत पर तुर्की निर्मित ड्रोनों से हमला किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पाकिस्तान के ड्रोन हमलों से बढ़ा गुस्सा

    विशाल का यह बयान भारत के ऑपरेशन सिंदूर के बाद आए पाकिस्तानी ड्रोन हमलों के जवाब में है। ऑपरेशन सिंदूर 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले का बदला था, जिसमें 26 लोग मारे गए थे। भारत ने PoK और पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर सटीक हमले किए। इसके बाद पाकिस्तान ने 36 जगहों पर तुर्की के ड्रोनों से भारत पर हमला किया, जिसमें नागरिक और सैन्य ठिकाने निशाना बने। तुर्की और अजरबैजान ने पाकिस्तान का खुलकर समर्थन किया, जिससे भारत में गुस्सा भड़क उठा।

    Photo Credit- Instagram

    ये भी पढ़ें- 'शादी-पार्टी में नाचना हमारा काम’, बॉलीवुड एक्टर्स को लेकर Nawazuddin Siddiqui के बयान ने मचाई हलचल

    विशाल मिश्रा का सख्त रुख

    विशाल मिश्रा ने तुर्की और अजरबैजान के पाकिस्तान समर्थन पर नाराजगी जताते हुए वहां के किसी भी कार्यक्रम में हिस्सा न लेने का फैसला किया। उन्होंने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में साफ कहा, “मेरी बात याद रखो, कभी नहीं!” उनके इस बयान को सोशल मीडिया पर खूब समर्थन मिल रहा है। फैंस ने उनकी देशभक्ति की तारीफ की, और कई ने इसे सही कदम बताया।

    Photo Credit- X

    अन्य हस्तियों का भी समर्थन

    विशाल अकेले नहीं हैं। ईजमायट्रिप के चेयरमैन निशांत पिट्टी ने भी लोगों से तुर्की और अजरबैजान की यात्रा न करने की अपील की। उन्होंने कहा, “यात्रा एक ताकतवर हथियार है, इसे उन देशों को मजबूत करने में इस्तेमाल न करें जो हमारा साथ नहीं देते।” तुर्की के राष्ट्रपति ने पाकिस्तान के पीएम को फोन कर उनकी नीतियों की तारीफ की थी, जिसने भारत में नाराजगी बढ़ाई।

    विशाल मिश्रा कबीर सिंह के गाने कैसे हुआ और पहले भी मैं जैसे हिट्स के लिए मशहूर हैं। हाल ही में वह कोक स्टूडियो भारत के तीसरे सीजन में नजर आए। उनका यह बयान उनके प्रभाव को और बढ़ा रहा है।

    ये भी पढ़ें- 20 घंटे काम करने वाले निर्देशक के फैन हैं Karan Johar, किंग खान से है स्पेशल कनेक्शन