'शादी-पार्टी में नाचना हमारा काम’, बॉलीवुड एक्टर्स को लेकर Nawazuddin Siddiqui के बयान ने मचाई हलचल
Nawazuddin Siddiqui अपनी नई फिल्म Costao में कस्टम ऑफिसर के किरदार को लेकर चर्चा में हैं। इस बीच उनका एक बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें उन्होंने अभिनेताओं के शादी-पार्टियों में नाचने पर चौंकाने वाला रिएक्शन दिया है। नवाज ने बेबाकी से इस पर अपना पक्ष रखा है और साथ ही इसको लेकर शिकायत करने वालों को करारा जवाब दिया है।

एंटरटेनमेंट डेस्क,नई दिल्ली। बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui) ने हाल ही में एक इंटरव्यू में ऐसा बयान दिया है, जो खूब सुर्खियां बटोर रहा है। उन्होंने कहा कि शादियों में अभिनेताओं का नाचना कोई गलत बात नहीं है, क्योंकि “हम सब भांड ही हैं।” नवाज ने यह बात मजाकिया अंदाज में कही थी, लेकिन उनके इस बयान ने सोशल मीडिया पर बहस छेड़ दी है। कुछ लोग उनकी बात से सहमत हैं, तो कुछ इसे गलत मान रहे हैं।
‘हमारा काम ही एंटरटेन करना है’
नवाज ने रेडियो नशे को दिए इंटरव्यू में कहा, “अभिनेता का काम लोगों का मनोरंजन करना है, चाहे वह पर्दे पर हो या शादी के मंच पर। अगर कोई शादी में नाचता है, तो इसमें क्या बुराई है? हम तो भांड हैं, और भांड का काम है लोगों को हंसाना और खुश करना।” उन्होंने आगे मजाक में कहा कि अगर उन्हें नाचना आता, तो वह भी शादियों में परफॉर्म करते। नवाज का यह बयान उनके बेबाक अंदाज को दिखाता है, जो हमेशा से उनकी पहचान रहा है।
सोशल मीडिया पर मिले रिएक्शन
नवाज के इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर लोग दो हिस्सों में बंट गए। कुछ फैंस ने उनकी ईमानदारी और मजाकिया अंदाज की तारीफ की। एक यूजर ने लिखा, “नवाज भाई ने सच बोला, अभिनेता का काम ही मनोरंजन है।” वहीं, कुछ लोगों ने इसे अभिनेताओं की गरिमा के खिलाफ बताया। एक यूजर ने लिखा, “शादी में नाचना और सिनेमा में अभिनय अलग बात है, इसे भांड कहना ठीक नहीं।” यह बहस दर्शाती है कि नवाज का बयान कितना प्रभावशाली रहा।
ये भी पढ़ें- बेटी के शव को मुर्दाघर में देख टूट गईं थीं Moushumi Chatterjee, ससुरालवालों ने नहीं चुकाया था अस्पताल का बिल
नवाज का करियर और नया प्रोजेक्ट
नवाजुद्दीन सिद्दीकी बॉलीवुड के उन अभिनेताओं में से हैं, जिन्होंने अपनी मेहनत और टैलेंट से जगह बनाई। गैंग्स ऑफ वासेपुर, मांझी: द माउंटेन मैन, और सेक्रेड गेम्स जैसी परियोजनाओं में उनके अभिनय ने उन्हें आलोचकों और दर्शकों का प्यार दिलाया। हाल ही में वह अपनी नई फिल्म अद्भुत की शूटिंग में व्यस्त हैं, जो एक थ्रिलर ड्रामा है। इस फिल्म में डायना पेंटी और श्रेया धनवंतरी भी हैं, और इसे जल्द रिलीज करने की योजना है।
क्या है विवाद का असल मुद्दा?
नवाज का यह बयान उस समय आया, जब कुछ अभिनेताओं के शादियों में परफॉर्म करने पर सवाल उठे थे। उनके इस मजाकिया अंदाज ने एक बार फिर उनके बिंदास व्यक्तित्व को सामने ला दिया। अब देखना होगा कि यह बहस कहां तक जाती है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।