बेटी के शव को मुर्दाघर में देख टूट गईं थीं Moushumi Chatterjee, ससुरालवालों ने नहीं चुकाया था अस्पताल का बिल
90 के दशक की मशहूर अदाकारा मौसमी चटर्जी (Moushumi Chatterjee) आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। अभिनेत्री भले ही अब फिल्मों में कम नजर आती हो मगर अपने बयानों और फिल्मी किस्सों से सुर्खियों में रहती हैं। हाल ही में उन्होंने अपने एक इंटरव्यू में खुलासा किया है कि उनकी बेटी की लाश मोर्चरी में पड़ी रही थी क्योंकि ससुराल वालों ने बिल नहीं भरा था।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री मौसमी चटर्जी ने हाल ही में अपनी बेटी पायल की मौत को लेकर एक दिल दहला देने वाला खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि ससुराल वालों की लापरवाही के कारण पायल का शव अस्पताल के मुर्दाघर में पड़ा रहा था, क्योंकि उन्होंने अस्पताल का बिल नहीं चुकाया था। नयनीदीप रक्षित को दिए एक इंटरव्यू में मौसमी ने अपनी दर्द बयां किया और बताया कि कैसे इस घटना ने उनके परिवार को तोड़ दिया था। मौसमी की बेटी पायल का निधन 2019 में टाइप-1 डायबिटीज की जटिलताओं के कारण हुआ था।
ससुराल की बेरुखी ने बढ़ाया दुख
मौसमी ने बताया कि पायल की ससुराल, खासकर उनके पति डिकी मेहता और सास, ने उसकी बीमारी के दौरान उसका ध्यान नहीं रखा। उन्होंने न केवल पायल की मेडिकल जरूरतों को नजरअंदाज किया, बल्कि मौसमी को अपनी बेटी से मिलने भी नहीं दिया।
मौसमी ने कहा, “जब पायल की तबीयत बिगड़ी, मुझे बताया तक नहीं गया। मैं अस्पताल तब पहुंची, जब वह जा चुकी थी। उसका शव मुर्दाघर में था, क्योंकि ससुराल वालों ने बिल नहीं भरा।” इस घटना ने मौसमी और उनके पति जयंत मुखर्जी को गहरा सदमा दिया। उन्होंने बताया कि जयंत रात को चीखते-रोते जाग जाया करते थे।
ये भी पढ़ें- कैसे एक आइडिया ने रच दिया भारतीय सिनेमा का इतिहास, दादा साहेब फाल्के की पहली मूवी की हकीकत
पायल की बीमारी और परिवार का संघर्ष
पायल को जुवेनाइल डायबिटीज थी, जिसके कारण उनकी जिंदगी चुनौतीपूर्ण थी। मौसमी ने अपनी बेटी को सपोर्ट करने की हर मुमकिन कोशिश की, लेकिन ससुराल की अनदेखी ने सब बिगाड़ दिया। मौसमी ने यह भी खुलासा किया कि ससुराल वालों ने पायल की हालत को छिपाया और उनके साथ बुरा बर्ताव किया। इस दुखद अनुभव ने मौसमी को गहरा आघात पहुंचाया, और वह आज भी उस दर्द को भूल नहीं पाईं।
मौसमी ने ससुराल वालों पर गुस्सा जाहिर करते हुए कहा कि उनकी लापरवाही ने उनकी बेटी की जान ले ली। इस इंटरव्यू में उन्होंने दूसरों को सलाह दी कि परिवार और स्वास्थ्य को सबसे पहले रखें। मौसमी की यह आपबीती सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, और फैंस उनके दर्द के प्रति संवेदना जता रहे हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।