Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    63 साल की उम्र में धर्मेंद्र से मिलने पहुंची उनकी पुरानी हीरोइन Jaya Prada, 16 फिल्मों की यादें बनीं चर्चा

    By Anu Singh Edited By: Anu Singh
    Updated: Wed, 07 May 2025 02:42 PM (IST)

    90 के दशक की मशहूर अभिनेत्री जया प्रदा (Jaya Prada) का धर्मेंद्र (Dharmendra) के साथ एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस मुलाकात में दोनों ने अपनी 16 फिल्मों की यादें ताजा कीं जो फैंस को पुराने दौर की याद दिला रहा है। जया और धर्मेंद्र की जोड़ी को देख फैंस उत्साहित हैं और जमकर प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। पूरी खबर के लिए पढ़ें।

    Hero Image
    जया प्रदा और धर्मेंद्र का क्यूट मोमेंट (Photo Credit- X)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र और उनकी पुरानी सह-कलाकार जया प्रदा की हालिया मुलाकात ने फैंस को पुराने दौर की याद दिला दी। 63 साल की जया प्रदा अपने परिवार और दोस्तों के साथ धर्मेंद्र से मिलने उनके मुंबई स्थित घर पहुंचीं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस मुलाकात की तस्वीरें और वीडियो दोनों सितारों ने सोशल मीडिया पर शेयर किए, जिसमें उनकी गहरी दोस्ती और हंसी-मजाक भरे पल साफ झलक रहे हैं। दोनों ने कयामत (1983) से लौह पुरुष (1999) तक 16 फिल्मों में साथ काम किया है, जिनकी यादें इस मुलाकात में ताजा हुईं।

    जया प्रदा का दिल छूने वाला पोस्ट

    जया प्रदा ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह और धर्मेंद्र सोफे पर बैठकर फोन पर कुछ देखते हुए हंस रहे हैं। उन्होंने कैप्शन में लिखा, “धर्म जी के साथ हल्के-फुल्के पल। एकमात्र लीजेंड धर्म जी के साथ 16 फिल्में कीं, जिनमें कयामत, इंसाफ कौन करेगा, धर्म और कानून, गंगा तेरे देश में, मैदान-ए-जंग, और न्यायदाता शामिल हैं।” जया ने धर्मेंद्र के स्वस्थ और खुशहाल जीवन की कामना भी की। उनकी पीच और येलो कुर्ता-शरारा में खूबसूरती और धर्मेंद्र की व्हाइट शर्ट, ब्लू जींस व ब्लैक कैप में सादगी ने फैंस का दिल जीत लिया है। 

    Photo Credit- X

    ये भी पढ़ें- कैसे एक आइडिया ने रच दिया भारतीय सिनेमा का इतिहास, दादा साहेब फाल्के की पहली मूवी की हकीकत

    धर्मेंद्र की चेहरे पर दिखी खुशी

    89 साल के धर्मेंद्र ने भी इस मुलाकात की तस्वीरें शेयर कीं, जिसमें वह जया का हाथ पकड़े और उनके कंधे पर हाथ रखे मुस्कुराते नजर आए। उन्होंने लिखा, “जया प्रदा, मेरी प्यारी सह-कलाकार, आज अपने परिवार और दोस्तों के साथ मुझसे मिलने आईं। उन्हें देखकर बहुत खुशी हुई।” यह मुलाकात धर्मेंद्र की हालिया आंख की सर्जरी के बाद हुई, जिसने इसे और खास बना दिया।

    View this post on Instagram

    A post shared by Jaya Prada (@jayapradaofficial)

    16 फिल्मों की अनमोल जोड़ी

    धर्मेंद्र और जया प्रदा की जोड़ी ने 80 और 90 के दशक में शहजादे, फरिश्ते, कुंदन, और वीर जैसी फिल्मों में धूम मचाई। उनकी ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री को दर्शकों ने खूब सराहा। फैंस ने इस रीयूनियन को “दो लीजेंड्स का मिलन” बताते हुए सोशल मीडिया पर प्यार बरसाया। जया ने एक पुराने शो में धर्मेंद्र को “रोमांटिक सीन में इंप्रोवाइज करने वाला दोस्त” भी बताया था।

    यह मुलाकात सोशल मीडिया पर वायरल हो गई, और फैंस ने इसे बॉलीवुड के सुनहरे दौर की झलक बताया। धर्मेंद्र की ताजा फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी थी, जबकि जया 2023 में मलयालम फिल्म रामचंद्र बॉस एंड को में नजर आई थीं।

    ये भी पढ़ें- कमरा नं 333 और आत्मा के चंगुल में फंसी लड़कियां, OTT पर ट्रेंड कर रही दिल दहला देने वाली सीरीज