20 घंटे काम करने वाले निर्देशक के फैन हैं Karan Johar, किंग खान से है स्पेशल कनेक्शन
बॉलीवुड के जाने-माने फिल्ममेकर करण जौहर (Karan Johar) कई शानदार फिल्में बनाने और प्रोड्यूस करने के लिए जाने जाते हैं। हाल ही में उन्होंने एक पॉडकास्ट में अपने पसंदीदा निर्देशक की तारीफ की है। उन्होंने इस युवा टैलेंट की मेहनत और उनके आगामी शो की सराहना भी की। करण ने कहा कि यह निर्देशक 20 घंटे काम करता है और इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बना रहा है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बॉलीवुड के मशहूर फिल्ममेकर करण जौहर (Karan Johar) ने अपने करियर में फिल्में बनाने के साथ कई स्टारकिड्स को बॉलीवुड में लॉन्च करने का काम भी किया है। अक्सर उनपर नेपोटिज्म के आरोप लगते रहते हैं। इस बीच एक पॉडकास्ट में उन्होंने ऐसी कई सारी बातों पर खुलकर अपनी रखी है। साथी ही उन्होंने इंडस्ट्री के उभरते निर्देशक की जमकर तारीफ की है। आइए जानते हैं करण किसकी बात कर रहे थे।
20 घंटे तक लगातार करते हैं काम
करण हाल ही में राज शमानी के पॉडकास्ट में दिखाई दिए थे। पॉडकास्ट में उन्होंने उभरते निर्देशक आर्यन खान की जमकर तारीफ की है। उन्होंने कहा कि आर्यन “20 घंटे काम करते हैं” और उनके लिए काम से बढ़कर कुछ नहीं है। आर्यन की पहली सीरीज, जिसमें बॉबी देओल और लक्ष्य के लीड रोल निभाने की उम्मीद की जा रही है। शो जल्दी ही नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया जाएगा। करण ने आर्यन को एक अनूठा और मेहनती टैलेंट बताते हुए उनके डायरेक्शनल विजन की सराहना की है।
Photo Credit- X
ये भी पढ़ें- Operation Sindoor के बाद Hania Aamir और Mahira Khan का दोगला रिएक्शन, गुस्साए भारतीयों ने लिया आड़े हाथ
राजा के राजकुमार हैं आर्यन खान
करण ने आर्यन को अपने बेटे की तरह बताते हुए कहा, “अगर कोई राजा है, तो राजकुमार भी होगा।” उन्होंने आर्यन की मेहनत और जुनून की तारीफ करते हुए कहा कि वह अपनी हार को दिल से लेते हैं, लेकिन जीत से और प्रेरणा पाते हैं। करण के मुताबिक, आर्यन अपने पिता शाह रुख खान की विरासत का बोझ नहीं उठा रहे और अपनी अलग पहचान बनाने की कोशिश कर रहे हैं।
उन्होंने आर्यन के निजी स्वभाव की भी तारीफ की, जो चुपचाप काम करना पसंद करते हैं। करण ने दर्शकों से कहा कि वे इस युवा निर्देशक पर नजर रखें, क्योंकि उनकी सीरीज बॉलीवुड पर एक अनोखा और हास्यपूर्ण नजरिया पेश करेगी।
Photo Credit- X
The Bad***s of Bollywood का बेसब्री से इंतजार
आर्यन खान की डेब्यू सीरीज Bad***s of Bollywood को गौरी खान प्रोड्यूस कर रही हैं, और यह रेड चिलीज एंटरटेनमेंट व नेटफ्लिक्स की साझेदारी का हिस्सा है। इसकी स्टार कास्ट और अनोखी कहानी ने पहले ही उत्साह बढ़ा दिया है। करण ने हालांकि सीरीज के बारे में ज्यादा खुलासा नहीं किया, लेकिन इसे इंडियन फिल्म इंडस्ट्री पर एक ताजा नजरिया बताया।
करण जौहर का शाहरुख खान और उनके परिवार से गहरा नाता है। उन्होंने पहले भी शाहरुख की बेटी सुहाना खान को “शानदार टैलेंट” बताया था। करण की तारीफ ने एक बार फिर खान परिवार के युवा सितारों पर ध्यान खींचा है। आर्यन का यह प्रोजेक्ट उनके करियर का महत्वपूर्ण पड़ाव है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।