Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Aryan Khan की The Ba***ds Of Bollywood होगा इन स्टार किड्स का कैमियो, खुद सैफ अली खान ने किया कन्फर्म

    Aryan Khan फिल्म इंडस्ट्री में जल्दी ही अपने शो के साथ डेब्यू करने वाले हैं। The Ba***ds Of Bollywood को लेकर दर्शकों में खासी एक्साइटमेंट देखने को भी मिल रही है। हालांकि अभी तर शो की पूर कास्ट और कहानी को लेकर खासा अपडेट नहीं आया है। मगर अब खबर आ रही है कि Saif Ali Khan ने आर्यन के शो में दो स्टारकिड की अपीरियंस को कन्फर्म किया है।

    By Anu Singh Edited By: Anu Singh Updated: Sat, 10 May 2025 02:29 PM (IST)
    Hero Image
    आर्यन खान के शो में स्टार किड्स का कैमियो (Photo Credit- X)

    एंटरटेनमेंट डेस्क,नई दिल्ली। बॉलीवुड में नए टैलेंट की दस्तक हमेशा सुर्खियां बटोरती है, और इस बार शाह रुख खान के बेटे आर्यन खान अपनी डायरेक्टोरियल डेब्यू सीरीज द बैड्स ऑफ बॉलीवुड के साथ चर्चा में हैं। नेटफ्लिक्स पर आने वाली इस सीरीज को लेकर उत्साह चरम पर है। हाल ही में वेव्स 2025 समिट में नेटफ्लिक्स के सीईओ टेड सारांडोस और अभिनेता सैफ अली खान ने इस प्रोजेक्ट की तारीफ की, जिसने फैंस की उत्सुकता और बढ़ा दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सैफ ने खोला राज स्टार किड के कैमिोयो का राज

    सैफ अली खान ने समिट में खुलासा किया कि उनके बच्चे, सारा अली खान और इब्राहिम अली खान, द बैड्स ऑफ बॉलीवुड में कैमियो रोल में नजर आएंगे। उन्होंने कहा, “मैंने इस शो का कुछ हिस्सा देखा है, और यह शानदार है। मेरे बच्चों ने इसमें छोटा-सा रोल किया है।” इस खबर ने फैंस को और उत्साहित कर दिया।

    Photo Credit- X

    सीरीज में बॉबी देओल, मोना सिंह, साहेर बंबा और लक्ष्य मुख्य भूमिकाओं में हैं, जबकि सलमान खान, रणबीर कपूर और रणवीर सिंह जैसे सितारों के भी कैमियो की चर्चा है। सैफ ने शो को “मजेदार और रोमांचक” बताया, और टेड ने भी इसे “वाकई मस्त” करार दिया।

    ये भी पढ़ें- 'मैं बस नाम का...' आर्यन खान की सीरीज को प्रमोट करते हुए बोले Shah rukh Khan, नेटफ्लिक्स पर होगी रिलीज

    क्या है सीरीज की कहानी?

    द बैड्स ऑफ बॉलीवुड एक हाई-वोल्टेज ड्रामा है, जो एक महत्वाकांक्षी आउटसाइडर और उसके दोस्तों की बॉलीवुड की चमक-दमक वाली, लेकिन अनिश्चित दुनिया में रोमांचक यात्रा को दर्शाती है। शाह रुख खान ने पहले कहा था, “इस टाइटल के पीछे एक कहानी है, जिसे आयरन और उनकी टीम बाद में बताएंगे।” गौरी खान द्वारा प्रोड्यूस्ड और बिलाल सिद्दीकी व मानव चौहान द्वारा को-क्रिएटेड इस सीरीज में आयरन ने लेखन में भी योगदान दिया है।

    Photo Credit- Pinterest

    बॉलीवुड का दूसरा चेहरा दिखाएगा शो

    आर्यन खान का यह डेब्यू नेटफ्लिक्स के लिए एक बड़ा प्रोजेक्ट है। करण जौहर ने भी आयरन की डायरेक्टोरियल स्किल्स की तारीफ की है। सारा और इब्राहिम के कैमियो ने इस सीरीज को और खास बना दिया है, क्योंकि दोनों पहले ही इंडस्ट्री में अपनी पहचान बना चुके हैं। यह सीरीज बॉलीवुड की ग्लैमरस दुनिया को नए अंदाज में पेश करने का वादा करती है।

    ये भी पढ़ें- ‘IMF लोन की बधाई, हमें जरूरत...’, Gul Panag के लेटेस्ट पोस्ट में पाक के लिए गजब का तंज