Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ‘IMF लोन की बधाई, हमें जरूरत...’, Gul Panag के लेटेस्ट पोस्ट में पाक के लिए गजब का तंज

    मौजूदा समय में भारत के हर इंसान का ध्यान पाकिस्तान के कारण बने हुए तनाव पर है। हाल ही में पाकिस्तान को आईएमएफ से लोन मिल गया है जिसकी वजह भारतवासी में गुस्सा देखने को मिल रहा है। सोशल मीडिया पर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने इस बात की जानकारी दी तो बॉलीवुड एक्ट्रेस Gul Panag ने भी खास अंदाज में उन्हें जवाब दिया है।

    By Anu Singh Edited By: Anu Singh Updated: Sat, 10 May 2025 04:35 PM (IST)
    Hero Image
    IMF लोन पर गुल पनाग का व्यंग्य (Photo Credit- X)

    एंटरटेनमेंट डेस्क,नई दिल्ली। बॉलीवुड अभिनेत्री गुल पनाग (Gul Panag) इस वक्त अपने एक पोस्ट के कारण सुर्खियों में आ गई हैं। एक्ट्रेस फिल्मों के साथ अपने बेबाक अंदाज के लिए भी जानी जाती हैं। हाल ही में उन्होंने पाकिस्तान को अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) से मिले 1 बिलियन डॉलर के नए लोन पर तंज कसते हुए सोशल मीडिया पर चर्चा छेड़ दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    10 मई 2025 को एक पाकिस्तानी यूजर के ट्वीट का जवाब देते हुए गुल ने लिखा, “बधाई हो, एक और लोन मिल गया। सम्मान के साथ कहूंगी, हमें उस पैसे की जरूरत नहीं, आपको है। जानकारी के लिए बता दूं, भारत ने 1993 के बाद IMF से कोई वित्तीय मदद नहीं ली। 31 मई 2000 तक सभी लोन चुका दिए गए।” गुल ने अपने जवाब के साथ भारत सरकार की एक आधिकारिक लिंक भी साझा की, जो उनकी बात को पुख्ता करती है।

    पाकिस्तानी यूजर का दावा और गुल का जवाब

    पाकिस्तानी यूजर ने दावा किया था कि IMF ने 1 बिलियन डॉलर का लोन मंजूर कर भारत को ‘शर्मनाक हार’ दी, क्योंकि भारत ने इसकी मंजूरी रोकने की कोशिश की थी। गुल, जिनके पिता लेफ्टिनेंट जनरल पनाग भारतीय सेना में थे, ने इस दावे को खारिज करते हुए भारत की आर्थिक स्वतंत्रता पर जोर दिया। उन्होंने साफ किया कि भारत ने दशकों से IMF की मदद नहीं ली, जबकि पाकिस्तान बार-बार लोन ले रहा है।

    Photo Credit- X

    ये भी पढ़ें- Farzi 2 के लिए शाहिद कपूर ने मांगी भारी-भरकम रकम? एक्टर की फीस ने बनाया नया कीर्तिमान

    IMF लोन और भारत-पाक तनाव

    IMF ने पाकिस्तान को 7 बिलियन डॉलर के प्रोग्राम के तहत यह लोन मंजूर किया, जिसमें अब तक 2 बिलियन डॉलर दिए जा चुके हैं। भारत ने इस लोन की मंजूरी का विरोध किया था, क्योंकि पाकिस्तान का आतंकवाद को समर्थन देने का इतिहास रहा है। भारत ने IMF से कहा था कि ये फंड ‘सीमा पार आतंकवाद’ को बढ़ावा देने में इस्तेमाल हो सकते हैं। यह विवाद ऑपरेशन सिंदूर के बाद और गहरा गया, जिसमें भारत ने 22 अप्रैल के पहलगाम हमले (26 लोगों की मौत) के जवाब में PoK और पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर हमले किए। इसके बाद पाकिस्तान ने तुर्की निर्मित ड्रोनों से भारत पर जवाबी हमले किए।

    गुल पनाग के बारे में...

    गुल पनाग, दोर और मनोरमा सिक्स फीट अंडर जैसी फिल्मों के लिए जानी जाती हैं। वह सामाजिक और राजनीतिक मुद्दों पर बेबाकी से बोलती हैं। 2014 में उन्होंने आम आदमी पार्टी से चंडीगढ़ में लोकसभा चुनाव लड़ा था। उनके इस तंज को सोशल मीडिया पर खूब समर्थन मिला, और कई यूजर्स ने उनकी देशभक्ति की तारीफ की है।

    ये भी पढ़ें- 'आज भी बच्चे आपको अप्पा बुलाते हैं', रवि मोहन के रूमर्ड गर्लफ्रेंड के साथ दिखन के बाद Aarti Ravi का भावुक पोस्ट