Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'मैं बस नाम का...' आर्यन खान की सीरीज को प्रमोट करते हुए बोले Shah rukh Khan, नेटफ्लिक्स पर होगी रिलीज

    Updated: Tue, 04 Feb 2025 08:06 PM (IST)

    बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान (Shah rukh Khan) के बेटे आर्यन खान जल्द ही बॉलीवुड डेब्यू करने वाले हैं। आर्यन खान का डेब्यू शो The BA***DS of Bollywood नेटफ्लिक्स पर स्ट्र्रीम किया जाएगा। इसकी अनाउंसमेंट के दौरान शाह रुख खान की पूरी फैमिली नजर आई। वहीं इस सीरीज में कई स्टार्स के कैमियो भी देखने को मिलेंगे। सीरीज में कुल 6 एपिसोड हैं।

    Hero Image
    आर्यन खान की वेब सीरीज नेटफ्लिक्स पर होगी रिलीज (Photo: Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। शाह रुख खान के बेटे आर्यन खान शो द बैड्स ऑफ बॉलीवुड से निर्देशन में डेब्यू करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। सीरीज का प्रीमियर नेटफ्लिक्स पर होगा। वहीं ओटीटी प्लेटफॉर्म के स्लेट लॉन्च इवेंट में, शाहरुख खान मौजूद थे और उन्होंने शो का एक छोटा प्रोमो भी शेयर किया। प्रोमो में सीरीज के बारे में ज्यादा कुछ नहीं बताया गया है, लेकिन इसमें शाहरुख खान के साथ-साथ हमें आर्यन की भी झलक देखने को मिली।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शाह रुख खान ने खुद को बताया ब्लडी स्टार

    'The BA***DS of Bollywood' का निर्माण रेड चिलीज स्टूडियोज के बैनर तले किया गया है। इस कार्यक्रम की मेजबानी मनीष पॉल और कॉमेडियन सुमुखी सुरेश ने की। इस दौरान शाह रुख खान मजाकिया अंदाज में एक प्रोड्यूसर और एक्टर के बीच की तुलना करते हैं। कार्यक्रम में अपने भाषण के दौरान वो कहते हैं,"मैं ना ऐसे नाम का निर्माता हूं। मेरा क्या सिंपल है यार। ये सब निर्माता, निर्देशक, लेखक, प्रोडक्शन,नहीं... मैं सिर्फ एक ब्लडी स्टार हूं।"

    यह भी पढ़ें: डायरेक्टर बनते ही Aryan Khan ने पिता को इशारों पर नचाया, गुस्से से लाल हुए Shah Rukh ने बेटे की लगाई क्लास

    शाह रुख ने बताया कि उन्होंने सीरीज के कुछ एपिसोड देखे हैं और उन्हें कंटेंट काफी ज्यादा पसंद आया।

    किन एक्टर्स का फिल्म में देखने को मिलेगा कैमियो

    'The BA***DS of Bollywood में इंडस्ट्री के भीतर की कहानी दिखाई गई है। छह-एपिसोड की इस सीरीज में सलमान खान, शाह रुख खान, रणबीर कपूर, बादशाह और बॉबी देओल के कैमियो देखने को मिल सकते हैं। आर्यन ने पिछले साल मई में अपनी सीरीज की शूटिंग पूरी की। अब यह इस साल नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाली है।

    बता दें कि नेटफ्लिक्स पर इस साल कई सारे शोज आने वाले हैं। आर्यन खान की सीरीज के साथ ज्वेल थीफ, पुष्पा 2, धूम धाम, नादानियां, सारे जहां से अच्छा, टेस्ट, द रॉयल्स समेत कई बढ़िया प्रोजेक्ट्स इस वक्त लाइन अप हैं।  वहीं इस ट्रेलर को आर्यन खान की रूमर्ड गर्लफ्रेंड ने भी अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किया है। लारिसा बोनेसी ने इस वीडियो को अपने इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए आर्यन की तारीफ की है।

    यह भी पढ़ें: रानी और शाह रुख खान के बीच इंटीमेट सीन हुआ था फोन से शूट, बिग बी को सौंपी थी जिम्मेदारी