Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डायरेक्टर बनते ही Aryan Khan ने पिता को इशारों पर नचाया, गुस्से से लाल हुए Shah Rukh ने बेटे की लगाई क्लास

    शाह रुख खान (Shah Rukh Khan) के बड़े बेटे आर्यन खान की नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाली डेब्यू वेब सीरीज का इंतजार फैंस एक लंबे समय से कर रहे हैं। अब फाइनली इंतजार खत्म हो चुका है क्योंकि उनकी वेब सीरीज के टाइटल पर से पर्दा उठ चुका है। साथ ही मेकर्स ने एक प्रोमो भी शेयर किया है जिसमें आर्यन शाह रुख को अपने इशारों पर एक्टिंग करवाते दिखे।

    By Tanya Arora Edited By: Tanya Arora Updated: Mon, 03 Feb 2025 10:43 PM (IST)
    Hero Image
    आर्यन खान की डेब्यू सीरीज का टाइटल पर से उठा पर्दा/ फोटो- Youtu

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। शाह रुख खान के तीनों ही बच्चे अपना डेब्यू कर चुके हैं। उनके सबसे छोटे लाडले अबराम ने 'मुफासा: द लायन किंग' में अपनी छोटे मुफासा के लिए अपनी आवाज दी, तो वहीं सुहाना खान ने जोया अख्तर के निर्देशन में बनी नेटफ्लिक्स की फिल्म 'द आर्चीज' से बतौर अभिनेत्री अपना करियर शुरू किया। इन दोनों के बाद किंग खान और गौरी के सबसे बड़े बेटे आर्यन खान अब डायरेक्टर बनकर सितारों को अपने इशारों पर डांस कराने के लिए कमर कस चुके हैं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पिछले कई महीनों से आर्यन खान अपनी नेटफ्लिक्स की वेब सीरीज को लेकर चर्चा में थे। जिसका टेंटेटिव टाइटल 'द स्टारडम' था। उनकी ये सीरीज शो बीच की दुनिया की कहानी को दर्शाएगी। इसमें करण जौहर से लेकर बॉबी देओल तक कई सितारे नजर आएंगे। डायरेक्टर की कुर्सी संभाल रहे आर्यन खान की डेब्यू सीरीज का फाइनल टाइटल रिवील हो चुका है, लेकिन इसी के साथ मेकर्स ने शाह रुख खान और उनके बेटे का एक ऐसा प्रोमो शेयर किया है, जिसे देखकर फैंस क्रेजी हो गए हैं। 

    नेटफ्लिक्स के प्रोमो में पिता को इशारों पर डांस करवाते दिखे आर्यन 

    नेटफ्लिक्स ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर जो प्रोमो शेयर किया है, वह बहुत ही धमाकेदार और मजेदार है, जिसमें पिता शाह रुख और बेटे आर्यन के बीच कई फनी मोमेंट देखने को मिल रहे हैं। प्रोमो की शुरुआत होती है शाह रुख खान के स्वैग के साथ, जैसे ही वह बोलते हैं कि पिक्चर तो सालों से बाकी है, लेकिन...इस बीच ही डायरेक्टर की कुर्सी पर बैठे हुए आर्यन खान (Aryan Khan) उन्हें कट कर देते हैं और बोलते हैं कि एक बार और करते हैं सीन इस बार ज्यादा इमोशन के साथ। 

    यह भी पढ़ें: Aryan khan के बाद अब अबराम का डेब्यू, 'Mufasa: The Lion King' का हिंदी ट्रेलर हुआ रिलीज

    शाह रुख खान के रिटेक्स के बाद भी आर्यन उसमें कोई न कोई कमी निकाल देते हैं, जिससे किंग काफी झल्ला जाते हैं। वह निर्देशक आर्यन को ही चुप करवा देते हैं और कहते हैं कि अब चुप रहो और सीखो कैसे होती है एक्टिंग।

    शाह रुख खान पूरा सीन शूट कर लेते हैं, सब तालियां भी बजाते हैं, लेकिन इस बीच ही आर्यन बोल पड़ते हैं कि ये रोल नहीं हुआ। उसके बाद शाह रुख खान गुस्से से आर्यन के पीछे दौड़ते हैं और आर्यन के डायलॉग के साथ 'पापा बेटे पे हाथ उठाने से पहले..' इसी के साथ प्रोमो खत्म हो जाता है। 

    क्या है आर्यन खान की सीरीज का टाइटल?

    आर्यन खान की डेब्यू सीरीज का टाइटल है 'द बा***डस बॉलीवुड। अब बा***डस का क्या असली मतलब है, ये तो आने वाले समय में ही पता लगेगा, लेकिन शाह रुख और आर्यन की इस जुगलबंदी ने फैंस का दिल जीत लिया है।

    aryan khan

    Photo Credit- Instagram 

    आर्यन खान के डायरेक्शन में शाह रुख खान का जो रूप उभरकर सामने आया, उसे देखकर फैंस भी हैरान है। एक यूजर ने लिखा, "भाई लिख के ले लो ये सीरीज तो हिट है"। दूसरे यूजर ने लिखा, "मैं हंसी नहीं रोक पा रही हूं, ये बहुत ही शानदार है। अब तक की सबसे क्यूट जोड़ी है ये"। एक और अन्य यूजर ने लिखा, "आर्यन ने अपनी हंसी डेब्यू के लिए छुपाकर रखी हुई थी"। हालांकि, इसकी रिलीज डेट पर सस्पेंस अब भी कायम है"। 

    यह भी पढ़ें: डेब्यू के लिए Aryan Khan तैयार, Stardom को लेकर आई ये गुड न्यूज, खुशी से उछल पड़ेंगे फैंस