Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'एकदम चुड़ैल की तरह हंसती है', Shraddha Kapoor के लिए ये क्या बोल गए 'स्त्री' के डायरेक्टर? अब हो रहे ट्रोल

    स्त्री और स्त्री 2 में श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) ने लीड रोल निभाया था। वह फिल्म में स्त्री बनी थीं। हाल ही में फिल्म के डायरेक्टर अमर कौशिक ने रिवील किया है कि आखिर क्यों श्रद्धा को स्त्री में कास्ट किया गया था। अमर अपने बयान की वजह से सोशल मीडिया पर ट्रोल हो रहे हैं। दिनेश विजन भी ट्रोल्स के निशाने पर हैं।

    By Rinki Tiwari Edited By: Rinki Tiwari Updated: Sun, 06 Apr 2025 04:57 PM (IST)
    Hero Image
    श्रद्धा कपूर को लेकर बयान देने पर ट्रोल स्त्री के डायरेक्टर। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। श्रद्धा कपूर बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेसेज में गिनी जाती हैं। उन्होंने अपने करियर में कई हिट फिल्में दी हैं, लेकिन स्त्री और स्त्री 2 के लिए उन्हें सबसे ज्यादा तारीफ मिली है। दोनों ही फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर रही थीं। हाल ही में, स्त्री के डायरेक्टर अमर कौशिक (Amar Kaushik) ने श्रद्धा की फिल्म में कास्टिंग को लेकर बात की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक हालिया इंटरव्यू में अमर कौशिक ने श्रद्धा कपूर की कास्टिंग के पीछे की वजह बताई है। कोमल नाहटा के साथ बातचीत में अमर ने बताया कि श्रद्धा को फिल्म में कास्ट करने का पूरा आइडिया दिनेश विजन का था, जो श्रद्धा से एक फ्लाइट में मिले थे। उन्हें एक्ट्रेस की हंसी चुड़ैल जैसी लगी, जिसके बाद प्रोड्यूसर ने उन्हें अपनी फिल्म में लेने का फैसला किया।

    श्रद्धा को बुलाया था चुड़ैल

    अमर कौशिक ने पूरा वाक्या याद करके बताया, "श्रद्धा क कास्टिंग पूरी की पूरी दिनेश विजन को जाती है। वो श्रद्धा के साथ किसी फ्लाइट में आ रहे थे और फ्लाइट में वो उनको मिली थी। तो उन्होंने बोला, अमर वो जब हंसती है ना त एकदम स्त्री की तरह, एकदम चुड़ैल की तरह हंसती हैं, सॉरी श्रद्धा। तो ऐसा कुछ बोला था उन्होंने। चुड़ैल बोला था या कुछ और, मैं श्योर नहीं हूं। तो मैं जब उन्हें मिला तो सबे पहले मैंने उनको बोला हंसो।"

    यह भी पढ़ें- 'स्त्री 2' डायरेक्टर संग जमेगी Shah Rukh Khan की जोड़ी, अपकमिंग फिल्म को लेकर आ गई गुड न्यूज

    Shraddha Kapoor - IMDb

    अमर कौशिक हुए थे ट्रोल

    अमर कौशिक का ये बयान श्रद्धा के फैंस को जरा भी पसंद नहीं आया। सोशल मीडिया पर डायरेक्टर बुरी तरह ट्रोल हो रहे हैं। एक यूजर ने कहा, "पहले अपारशक्ति और अब ये? क्या यह कोई नया ट्रेंड है जहां उनकी अपनी फिल्मों के शख्स उन्हें पब्लिकली अपमानित करते हैं? आप अपनी लीडिंग एक्ट्रेस के बारे में इस तरह बात करते हैं? पहले उन्होंने उनके नाम पर फिल्म का प्रमोशन किया और उसके बाद बकवास करने लगे।"

    एक यूजर ने कहा, "आप चाहे श्रद्धा के फैन हो या ना हो, एक निर्देशक के तौर पर सार्वजनिक मंच पर अपनी मुख्य अभिनेत्री के बारे में बोलना बहुत बकवास और अपमानजनक है। शर्मनाक।" एक ने यहां तक पूछा कि शायद वो भूल गए हैं कि स्त्री 2 को हिट किसने बनाया है।

    यह भी पढ़ें- 'स्त्री 2' डायरेक्टर संग जमेगी Shah Rukh Khan की जोड़ी, अपकमिंग फिल्म को लेकर आ गई गुड न्यूज