'एकदम चुड़ैल की तरह हंसती है', Shraddha Kapoor के लिए ये क्या बोल गए 'स्त्री' के डायरेक्टर? अब हो रहे ट्रोल
स्त्री और स्त्री 2 में श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) ने लीड रोल निभाया था। वह फिल्म में स्त्री बनी थीं। हाल ही में फिल्म के डायरेक्टर अमर कौशिक ने रिवील किया है कि आखिर क्यों श्रद्धा को स्त्री में कास्ट किया गया था। अमर अपने बयान की वजह से सोशल मीडिया पर ट्रोल हो रहे हैं। दिनेश विजन भी ट्रोल्स के निशाने पर हैं।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। श्रद्धा कपूर बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेसेज में गिनी जाती हैं। उन्होंने अपने करियर में कई हिट फिल्में दी हैं, लेकिन स्त्री और स्त्री 2 के लिए उन्हें सबसे ज्यादा तारीफ मिली है। दोनों ही फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर रही थीं। हाल ही में, स्त्री के डायरेक्टर अमर कौशिक (Amar Kaushik) ने श्रद्धा की फिल्म में कास्टिंग को लेकर बात की है।
एक हालिया इंटरव्यू में अमर कौशिक ने श्रद्धा कपूर की कास्टिंग के पीछे की वजह बताई है। कोमल नाहटा के साथ बातचीत में अमर ने बताया कि श्रद्धा को फिल्म में कास्ट करने का पूरा आइडिया दिनेश विजन का था, जो श्रद्धा से एक फ्लाइट में मिले थे। उन्हें एक्ट्रेस की हंसी चुड़ैल जैसी लगी, जिसके बाद प्रोड्यूसर ने उन्हें अपनी फिल्म में लेने का फैसला किया।
श्रद्धा को बुलाया था चुड़ैल
अमर कौशिक ने पूरा वाक्या याद करके बताया, "श्रद्धा क कास्टिंग पूरी की पूरी दिनेश विजन को जाती है। वो श्रद्धा के साथ किसी फ्लाइट में आ रहे थे और फ्लाइट में वो उनको मिली थी। तो उन्होंने बोला, अमर वो जब हंसती है ना त एकदम स्त्री की तरह, एकदम चुड़ैल की तरह हंसती हैं, सॉरी श्रद्धा। तो ऐसा कुछ बोला था उन्होंने। चुड़ैल बोला था या कुछ और, मैं श्योर नहीं हूं। तो मैं जब उन्हें मिला तो सबे पहले मैंने उनको बोला हंसो।"
यह भी पढ़ें- 'स्त्री 2' डायरेक्टर संग जमेगी Shah Rukh Khan की जोड़ी, अपकमिंग फिल्म को लेकर आ गई गुड न्यूज
Shraddha Kapoor - IMDb
अमर कौशिक हुए थे ट्रोल
अमर कौशिक का ये बयान श्रद्धा के फैंस को जरा भी पसंद नहीं आया। सोशल मीडिया पर डायरेक्टर बुरी तरह ट्रोल हो रहे हैं। एक यूजर ने कहा, "पहले अपारशक्ति और अब ये? क्या यह कोई नया ट्रेंड है जहां उनकी अपनी फिल्मों के शख्स उन्हें पब्लिकली अपमानित करते हैं? आप अपनी लीडिंग एक्ट्रेस के बारे में इस तरह बात करते हैं? पहले उन्होंने उनके नाम पर फिल्म का प्रमोशन किया और उसके बाद बकवास करने लगे।"
Whether you're a fan of Shraddha or not, but this is utter disgusting and disrespectful to speak about your leading lady at a public forum as a director, shame. https://t.co/6tNeQajnRz
— Pushkar (@RKzHanuman) April 5, 2025
First Apar, now him?! Is this some new trend where men from her own films diss her publicly? This is how you talk about your leading lady?? First they promoted the film on her name and after that talking sh!t!
Shraddha deserves better team members!!pic.twitter.com/l1a1GXDjSZ
— 💭 (@shraddhafan_grl) April 5, 2025
First Apar, now him?! Is this some new trend where men from her own films diss her publicly? This is how you talk about your leading lady?? First they promoted the film on her name and after that talking sh!t!
Shraddha deserves better team members!!pic.twitter.com/l1a1GXDjSZ
— 💭 (@shraddhafan_grl) April 5, 2025
एक यूजर ने कहा, "आप चाहे श्रद्धा के फैन हो या ना हो, एक निर्देशक के तौर पर सार्वजनिक मंच पर अपनी मुख्य अभिनेत्री के बारे में बोलना बहुत बकवास और अपमानजनक है। शर्मनाक।" एक ने यहां तक पूछा कि शायद वो भूल गए हैं कि स्त्री 2 को हिट किसने बनाया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।