Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'स्त्री 2' डायरेक्टर संग जमेगी Shah Rukh Khan की जोड़ी, अपकमिंग फिल्म को लेकर आ गई गुड न्यूज

    Updated: Thu, 03 Oct 2024 04:24 PM (IST)

    सुपरस्टार Shah Rukh Khan की फिल्मों का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार रहता है। बीते साल बैक टू बैक तीन बड़ी हिट फिल्म देने वाले किंग खान इस साल सिल्वर स्क्रीन से नदारद रहे हैं। लेकिन फिलहाल उनकी अपकमिंग फिल्म (Shah Rukh Khan Upcoming Movies) को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि वह स्त्री 2 (Stree 2) डायरेक्टर संग हाथ मिलाने वाले हैं।

    Hero Image
    बॉलीवुड सुपरस्टार शाह रुख खान (Photo Credit-X)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। शाह रुख खान (Shah Rukh Khan) हिंदी सिनेमा के सबसे लोकप्रिय फिल्म कलाकारों में शुमार हैं। उनकी फिल्मों के लेकर फैंस में जबरदस्त क्रेज देखने को मिलता है। पिछले साल पठान, जवान (Jawan) और डंकी से सिनेमाघरों में दर्शकों का भरपूर मनोरंजन करने वाले किंग खान इस साल बड़े पर्दे से दूर रहे हैं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लेकिन इस बीच शाह रुख खान की अपकमिंग फिल्म (Shah Rukh Khan Next Movies) को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि वह हॉरर कॉमेडी फिल्म स्त्री 2 (Stree 2) के निर्देशक अमर कौशिक संग हाथ मिलाने जा रहे हैं। 

    शाह रुख खान की अपकमिंग फिल्म पर अपडेट

    बेशक इस साल शाह रुख खान की कोई फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज नहीं होगी, लेकिन आने वाले समय में किंग खान अपने फैंस को कतई मायूस नहीं करेंगे। पिंकविला की रिपोर्ट के आधार पर शाह रुख की अपकमिंग फिल्म को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है।

    ये भी पढ़ें- 'आमिर खान को नहीं करनी चाहिए थी' लाल सिंह चड्ढा, Shah rukh Khan ने ठुकराई थी अल्लू अर्जुन की 'पुष्पा'?

    बताया जा रहा है कि अपनी अगली मूवी के लिए स्त्री 2 के निर्देशक अमर कौशिक (Amar Kaushik) संग शाह रुख की बातचीत चल रही है। माना जा रहा है कि भविष्य में सिनेमा के ये दो महारथी एक साथ काम करते हुए नजर आ सकते हैं।

    मालूम हो कि बतौर निर्देशक अमर कौशिक ने स्त्री, मुंज्या, बाला और भेड़िया जैसी कई सफल फिल्में बनाई हैं। गौर करने वाली बात ये है कि अगर शाह रुख खान उनकी अगली फिल्म के हीरो होते हैं तो अमर के लिए ये पहला मौका होगा जब वह किसी मेगा सुपरस्टार को डायरेक्ट करेंगे। 

    शाह रुख खान की आने वालीं फिल्में

    गौर किया जाए शाह रुख खान की आने वाली फिल्मों के बारे में तो उसकी लिस्ट काफी लंबी है। जिनमें पठान 2 (Pathaan 2), किंग और टाइगर वर्सेज पठान के नाम शामिल हैं। बता दें कि किंग (King Movie) मूवी में वह अपनी बेटी सुहाना खान संग स्क्रीन शेयर करते दिखेंगे। 

    ये भी पढ़ें- जब Shah Rukh Khan के परिवार पर टूटा था दुखों का पहाड़, पत्नी गौरी खान के मिसकैरेज की वजह छोड़ दी थी शूटिंग