Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'आमिर खान को नहीं करनी चाहिए थी' लाल सिंह चड्ढा, Shah rukh Khan ने ठुकराई थी अल्लू अर्जुन की 'पुष्पा'?

    Updated: Thu, 03 Oct 2024 09:05 AM (IST)

    शाहरुख खान इन दिनों अपनी मच अवेटेड फिल्म किंगको लेकर चर्चा में हैं। वहीं बीते दिनों एक्टर आईफा 2024 को होस्ट करते हुए नजर आए। यहां उन्हें जवान के लिए बेस्ट एक्टर का अवार्ड भी मिला। इसी मंच से उन्होंने बताया की उन्होंने अल्लू अर्जुन की पुष्पा क्यों रिजेक्ट की थी। इसके अलावा उन्होंने आमिर खान की लाल सिंह चड्ढा को लेकर भी कई बाते बोलीं।

    Hero Image
    शाह रुख खान ने रिजेक्ट की पुष्पा

    एंटरटेनमेंट डेस्क,नई दिल्ली। बॉलीवुड के बादशाह यानी शाह रुख खान ने हाल ही में अबू धाबी में 24वें इंटरनेशनल इंडियन फिल्म एकेडमी (IIFA 2024) अवार्ड्स में अपने होस्टिंग स्किल्स से सभी का ध्यान खींचा। यहां पर उन्होंने विक्की कौशल के साथ को-होस्ट किया था। एक्टर ने ब्लॉकबस्टर फिल्म जवान के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार भी जीता।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब इस कार्यक्रम के दौरान उन्होंने एक मजाक किया था जोकि अब काफी ज्यादा वायरल हो रहा है। जिसने सभी को आश्चर्यचकित कर दिया। शाहरुख ने मजाकिया अंदाज में दावा किया कि बड़े-बड़े फिल्म प्रोजेक्ट्स पहले उनके पास आते हैं और फिर कहीं और जाते हैं। उनका ये जवाब सुनकर विक्की कौशल भी चौंक जाते हैं और उनसे फिर कुछ फिल्मों का नाम लेते हुए ये पूछते हैं कि उन्हें ये ऑफर हुई थी कि नहीं।

    क्यों नहीं की लाल सिंह चड्ढा?

    इस कड़ी में विक्की, शाह रुख से साल 2022 में आई आमिर खान और करीना कपूर की फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' को लेकर सवाल करते हैं। विक्की किंग खान से पूछते हैं, 'लाल सिंह चड्ढा क्यों नहीं की?' इस पर एक्टर कहते हैं,'आमिर को भी वो फिल्म नहीं करनी चाहिए थी' शाह रुख का ये जवाब सुनकर विक्की और दर्शक हंसने लग जाते हैं। इसके बाद शाह रुख कहते हैं, 'आई लव यू आमिर'।'

    View this post on Instagram

    A post shared by IIFA Awards (@iifa)

    यह भी पढ़ें: IIFA 2024: बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड जीतकर इमोशनल हुए Shah Rukh Khan, बताया क्यों गौरी के बिना नहीं बन सकती थी 'जवान'

    फ्लॉप हो गई थी फिल्म

    लाल सिंह चड्ढा क्लासिक हॉलीवुड फिल्म फॉरेस्ट गंप से प्रेरित थी। लेकिन इसे बॉक्स ऑफिस पर निराशा का सामना करना पड़ा। फिल्म ने अपने कथित बजट 180 करोड़ रुपये के मुकाबले केवल 130 करोड़ रुपये की कमाई की। आमिर की परफॉर्मंस को भी इसमें कुछ खास तारीफ नहीं मिली जिसके बाद से उन्होंने अभिनय से दूरी बना ली।

    शाह रुख को ऑफर हुई थी पुष्पा?

    इसके बाद विक्की शाह रुख से फिल्म पुष्पा को लेकर सवाल करते हैं जिसे सुकुमार ने डायरेक्ट किया था। विक्की कहते हैं कि क्या आपने एक ब्लॉकबस्टर फिल्म करने का मौका गंवा दिया? इस पर शाह रुख कहते हैं, 'ओह माई गॉड। तुमने वो बात पूछ दी जिसको लेकर आज भी तकलीफ होती है। मैं पुष्पा करना जरूर चाहता था लेकिन मैं अल्लू अर्जुन जैसा स्वैग मैच नहीं कर पाता।'

    यह भी पढ़ें: Shah Rukh Khan को 'जवान' के लिए मिला अवॉर्ड तो भड़क उठे यूजर्स, बताया- कौन था असली हकदार