Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IIFA 2024: बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड जीतकर इमोशनल हुए Shah Rukh Khan, बताया क्यों गौरी के बिना नहीं बन सकती थी 'जवान'

    Updated: Sun, 29 Sep 2024 03:39 PM (IST)

    दुबई का अबू धाबी इन दिनों सितारों से जगमगा रहा है। यहां फिल्म फ्रैटर्निटी के लगभग सभी सितारे मौजूद हैं। इस तीन दिवसीय समारोह के दूसरे दिन शाह रुख खान (Shah Rukh Khan) को जवान फिल्म के लिए बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिला। लंबे समय के बाद आईफा होस्ट करने वाले किंग खान ने यह अवॉर्ड जीतने के बाद विनिंग स्पीच में गौरी के लिए दिल छूने वाली बात कही।

    Hero Image
    IIFA 2024: बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड जीतने के बाद विनिंग स्पीच देते हुए शाह रुख खान

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। IIFA 2024: सितारों से सजी आईफा अवॉर्ड्स की शाम में इस बार काफी कुछ खास देखने को मिला। लेजेंड्री एक्ट्रेस रेखा ने अपने अपने मनमोहक डांस  दर्शकों का दिल जीता, तो शाह रुख खान (Shah Rukh Khan) अपनी कमाल की होस्टिंग स्टाइल से एक बार फिर लोगों के चेहरे पर स्माइल लेकर आ पाने में कामयाब रहे। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    किंग खान ने लंबे समय बाद आईफा अवॉर्ड्स (IIFA Awards) की होस्टिंग की है। उन्होंने न सिर्फ इस समारोह में अपनी होस्टिंग से चार चांद लगा दिए, बल्कि 'जवान' फिल्म के लिए बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड भी अपने नाम किया। इस अवॉर्ड को जीतने के बाद किंग खान ने इमोशनल होकर कहा कि जवान फिल्म उनके लिए बहुत खास है। उन्होंने बताया कि जब तक यह फिल्म अंडर डेवलप्मेंट में थी, तब तक उन्होंने और उनके परिवार ने कुछ टफ टाइम को भी फेस किया, लेकिन उसी फिल्म के लिए इस अवॉर्ड ने सारी चिंता दूर कर दी है।

    स्ट्रेस में बनी थी 'जवान'

    शाह रुख ने कहा कि उन्हें वापस इस स्टेज पर आकर खुशी महसूस हो रही है। जवान फिल्म की मेकिंग के टाइम उनकी जिंदगी में थोड़ी उथल पुथल थी। इस अवॉर्ड को पाकर वह बेहद खश हैं।

    किंग खान ने कहा, ''मुझे अवॉर्ड्स पसंद हैं...मैं दिल से यहां वापस आया हूं और इस साल को इस पॉजिटिव नोट पर खत्म करने को लेकर खुश हूं। हम सभी प्रोफेशनल्स हैं और अपना-अपना काम कर रहे हैं, लेकिन मैं जवान फिल्म के पीछे काम करने वाली टीम को दिल से धन्यवाद देना चाहूंगा, जिन्होंने इस फिल्म को सक्सेसफुल बनाने के लिए 2-3 साल तक खूब मेहनत की।'' 

    'पति पर ज्यादा पैसा खर्च करने वाली इकलौती पत्नी हैं गौरी'

    इसी के साथ शाह रुख ने गौरी का भी धन्यवाद किया, जो कि जवान फिल्म की प्रोड्यूसर हैं। किंग खान ने मजाकिया अंदाज में कहा, ''वह (गौरी) इकलौती बीवी होंगी, जो पति पर पति से ज्यादा पैसा खर्च करती हूं। मैं इस धैर्य, गुडविल और विनम्रता के लिए उनका शुक्रगुजार हूं।'' 

    यह भी पढ़ें: IIFA 2024: इस शख्स के पैर छूकर Shah Rukh Khan ने रिसीव किया बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड, देखिए पूरी विनर्स की लिस्ट