Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'मुझे गालियां पड़ेगी...' Stree 2 बनाते समय अमर कौशिक के दिमाग में आया था ऐसा ख्याल, प्रेशर में बनी थी फिल्म

    बॉलीवुड की पॉपुलर हॉरर कॉमेडी फिल्म की लिस्ट में स्त्री (Stree 2) का नाम शामिल किया जाता है। इसके दोनों पार्ट को दर्शकों का भरपूर प्यार मिला है। राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर स्टारर मूवी के अगले पार्ट का भी सिनेमा लवर्स बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। अब फिल्म के डयरेक्टर ने बताया है कि उन्हें फिल्म बनाते समय किस बात का डर था।

    By Sahil Ohlyan Edited By: Sahil Ohlyan Updated: Sat, 05 Apr 2025 09:33 PM (IST)
    Hero Image
    स्त्री 2 पर क्या बोले अमर कौशिक (Photo Credit- Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। स्त्री 2 के हिट होने के बाद बॉलीवुड में हॉरर कॉमेडी फिल्मों का क्रेज बढ़ता जा रहा है। इसके बाद ज्यादातर मेकर्स इस जॉनर की फिल्में बनाने पर फोकस कर रहे हैं। राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर स्टारर इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के मामले में बड़ा रिकॉर्ड बनाया, जिसे अभी तक हिंदी सिनेमा की कोई फिल्म नहीं तोड़ पाई है। स्त्री के तीसरे पार्ट का सिनेमा लवर्स बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस बीच फिल्म के डायरेक्टर ने मूवी को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    साल 2024 में बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने वाली फिल्म स्त्री 2 (Stree 2) ने लोगों के दिलों में खास जगह बनाई। पंकज त्रिपाठी के मजाकिया अंदाज और व्यंग्य ने फैंस को इंप्रेस किया, लेकिन आपको इस बात का अंदाजा भी नहीं होगा कि फिल्म बनाने के दौरान डायरेक्टर को एक बात का डर सबसे ज्यादा था। इतना ही नहीं, इसकी वजह से उन्होंने पूरी फिल्म प्रेशर में बनाई थी।

    दबाव में बनी थी स्त्री 2 फिल्म

    कोमल नाहटा के यूट्यूब शो में अमर कौशिक पहुंचे और उन्होंने स्त्री फिल्म के बारे में बात की। डायरेक्टर ने कहा, स्त्री का दूसरा पार्ट काफी जल्दी तैयार करना था और काम बहुत ज्यादा था। अब मैं 3 से 4 महीने तक बिल्कुल रिलैक्स करूंगा। लोग अब पूछते हैं अगली फिल्म कब आएगी, तो फिलहाल मैं उस दबाव से खुद को बचाना चाहता हूं।'

    Photo Credit- Instagram

    ये भी पढ़ें- Aashiqui Returns: फिर साथ नजर आएंगे आरोही और राहुल जयकर, जानिए क्या है Mohit Suri का प्लान?

    आलोचनाओं के लिए तैयार थे अमर कौशिक

    अमर कौशिक का मानना है कि सीक्वल फिल्मों की अक्सर आलोचना होती है। इस बारे में उन्होंने आगे कहा, 'हमने पहले ही सोच लिया था कि सीक्वल फिल्मों को गालियां तो पड़ती ही हैं। ऐसे में हमारी कोशिश यही थी कि जितनी कम पड़े उतना अच्छा। स्त्री 2 में VFX का काम इतना था कि टाइम लिमिट समझ ही नहीं आ रही थी। आखिरी के 2 से 3 महीने के दौरान तो मानों नींद उड़ गई थी। अब जाकर सुकून की नींद आ रही है।'

    Photo Credit- Instagram

    स्त्री 2 फिल्म की डिटेल्स

    स्त्री 2 के बारे में बता दें कि यह फिल्म साल 2018 की हिट मूवी स्त्री का सीक्वल है, जो मैडॉक फिल्म्स के हॉरर यूनिवर्स का हिस्सा है। बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। स्टार कास्ट की बात करें, तो फिल्म में राजकुमार राव, श्रद्धा कपूर, अपारशक्ति खुराना, अभिषेक बनर्जी और पंकज त्रिपाठी जैसे स्टार्स लीड रोल में नजर आए। इसके अलावा, फिल्म में अक्षय कुमार और तमन्ना भाटिया के कैमियो रोल ने सुर्खियां बटोरी।

    ये भी पढ़ें- सलमान खान की Sikandar ध्वस्त करेगी 'स्त्री 2' का रिकॉर्ड? 'छावा' भी इस मामले में नहीं कर पाई फिल्म का मुकाबला