Retro OTT Release: बॉक्स ऑफिस पर दहाड़ने के बाद ओटीटी पर रेट्रो की एंट्री, कब और कहां देखें सूर्या की फिल्म?
Retro OTT Release Date तमिल रोमांटिक एक्शन मूवी रेट्रो पिछले 25 दिनों से बड़े पर्दे पर कब्जा किए हुए है। हिट द थर्ड केस से ज्यादा कमाने वाली सूर्या स्टारर फिल्म अब बॉक्स ऑफिस पर धांसू बिजनेस करने के बाद ओटीटी पर दस्तक देने वाली है। जानिए फिल्म कब और कहां पर ऑनलाइन स्ट्रीम होगी।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बड़े पर्दे पर रिलीज होने वाली फिल्मों का दर्शक इंतजार करते हैं कि वे कब ऑनलाइन स्ट्रीम होंगी। जब भी कोई थिएटर रिलीज मूवी ओटीटी पर आती हैं तो इसके लिए बेसब्र लोगों के चेहरे खुशी से खिल जाते हैं। हाल ही में, रेड 2 की ओटीटी रिलीज का एलान हुआ और अब इसी के साथ सिनेमाघरों में आई मूवी रेट्रो (Retro) की ओटीटी रिलीज डेट भी सामने आ गई है।
रेट्रो 2025 की मोस्ट एंटीसिपेटेड फिल्मों में से एक है। सूर्या स्टारर मूवी ने घरेलू बॉक्स ऑफिस के साथ-साथ वर्ल्डवाइड में भी धमाकेदार बिजनेस किया था। 1 मई को थिएटर्स में पहुंची फिल्म अब एक महीने के बाद अब ओटीटी पर दस्तक देने के लिए तैयार है।
इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी रेट्रो
रेट्रो मूवी जल्द ही ओटीटी पर एंट्री मारने वाली है। ओटीटी प्लेटफॉर्म ने कन्फर्म कर दिया है कि यह फिल्म कब और कहां स्ट्रीम होगी। आपको बता दें कि रेट्रो फिल्म ऑनलाइन ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स (Netflix) पर स्ट्रीम होने जा रही है।
Photo Credit - X
यह भी पढ़ें- Retro Worldwide Collection: भारत में नहीं दौड़ पाई सूर्या की फिल्म, मगर 10वें दिन विदेशी बाजारों से उड़ाई मोटी रकम
ओटीटी पर कब आएगी रेट्रो?
सूर्या स्टारर रेट्रो को सिनेमाघरों में रिलीज हुए अभी 26 दिन हुए हैं। इस बीच रेट्रो की ओटीटी रिलीज भी कन्फर्म कर दी गई है। नेटफ्लिक्स ने अनाउंस कर दिया है कि यह फिल्म 31 मई 2025 को ओटीटी पर रिलीज होगी। यह फिल्म तमिल, तेलुगु और अन्य भाषाओं में रिलीज की जाएगी।
रेट्रो का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
कार्तिक सुब्बाराज के निर्देशन में बनी फिल्म रेट्रो कथित तौर पर 65 करोड़ रुपये के बजट में बनी है। इस फिल्म को रिलीज हुए 25 दिन हो गए हैं, लेकिन अभी तक इसने भारतीय कलेक्शन के हिसाब से बजट वसूला नहीं है। भारत में अभी तक रेट्रो का नेट कलेक्शन करीब 61 करोड़ रुपये के आसपास है। वहीं दुनियाभर में यह 100 करोड़ के क्लब में शुमार होने वाली है। इसने वर्ल्डवाइड 97.35 करोड़ रुपये कमाए हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।