Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Retro Worldwide Collection: भारत में नहीं दौड़ पाई सूर्या की फिल्म, मगर 10वें दिन विदेशी बाजारों से उड़ाई मोटी रकम

    By Anu Singh Edited By: Anu Singh
    Updated: Sun, 11 May 2025 11:16 AM (IST)

    हिट 3 और रेड 2 के साथ सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली Surya की रेट्रो (Retro) भारत में भले धीमी चाल चल रही हो मगर विदेशी बाजारों में ये अलग रूप में सामने आ रही है। जी हां 10 वें दिन तक साउथ की ये फिल्म कमाई के जादुई आंकड़े के काफी करीब पहुंच गई है जिसके बारे में जानने के लिए आपको खबर पढ़नी होगी।  

    Hero Image
    1 मई को रिलीज हुई थी सूर्या की 'रेट्रो' (Photo Credit- Youtube)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Retro Worldwide Collection Day 10: 1 मई 2025 को रिलीज हुई सूर्या की तमिल फिल्म रेट्रो ने बॉक्स ऑफिस पर शुरुआत तो धीमी की, लेकिन धीरे-धीरे अपनी पकड़ मजबूत कर रही है। कार्तिक सुब्बराज के निर्देशन में बनी इस फिल्म का मुकाबला अजय देवगन की रेड 2 और नानी की हिट 3 से है। जहां रेड 2 भारतीय बॉक्स ऑफिस पर आगे निकल रही है, वहीं रेट्रो ने 10वें दिन तक वैश्विक स्तर पर प्रभावशाली कमाई की है। आइए जानते हैं, शनिवार तक फिल्म ने दुनियाभर में क्या कमाल दिखाया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    धीमी शुरुआत, फिर विदेशों में रफ्तार

    सैकनिल्क के अनुसार, रेट्रो ने पहले हफ्ते में भारत में 52.95 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन किया। भारतीय दर्शकों के बीच फिल्म को मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली, जिससे इसकी कमाई रेड 2 और हिट 3 से पीछे रही। 10वें दिन (शनिवार) फिल्म ने भारत में 1.25 करोड़ रुपये जोड़े, जिसके बाद इसका कुल नेट कलेक्शन 55.25 करोड़ रुपये हो गया।

    Photo Credit- X

    हालांकि, विदेशी बाजारों में रेट्रो ने शानदार प्रदर्शन किया है। सैकनिल्क के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, फिल्म ने 10वें दिन तक वर्ल्डवाइड 104 करोड़ रुपये का ग्रॉस कलेक्शन किया, जो इसे हिट 3 (78 करोड़) से आगे ले जाता है, लेकिन रेड 2 (131 करोड़) से पीछे रखता है।

    ये भी पढ़ें- Thudarum Worldwide Collection Day 16: मोहनलाल ने तोड़ा अपनी ही फिल्म का रिकॉर्ड, 16वें दिन रच दिया बड़ा कीर्तिमान

    विदेशी दर्शकों से मिल रहा प्यार

    रेट्रो ने विदेशी बाजारों में भारतीय फिल्मों की ताकत दिखाई है। इसकी कमाई का बड़ा हिस्सा तमिल डायस्पोरा से आया, खासकर अमेरिका, यूके, और मलेशिया जैसे देशों से। फिल्म का 15 मिनट का सिंगल-शॉट वैडिंग सीक्वेंस और सूर्या की दमदार एक्टिंग ने दर्शकों को प्रभावित किया। हालांकि, कुछ आलोचकों ने दूसरे हाफ को जटिल और असंतुलित बताया। फिर भी, सूर्या के फैंस ने सोशल मीडिया पर फिल्म की तारीफ की, जिससे इसकी वैश्विक अपील बढ़ी।

    Photo Credit- X

    वहीं रेड 2 ने भारत में 95.75 करोड़ रुपये नेट और हिट 3 ने 58.55 करोड़ रुपये नेट कमाए, जो रेट्रो से आगे हैं। लेकिन रेट्रो की वैश्विक कमाई इसे इस रेस में बनाए रखती है। आने वाले दिन यह तय करेंगे कि क्या यह हिट 3 को पछाड़कर नंबर दो की पोजीशन हासिल कर पाएगी ये देखने वाली बात होगी।

    रेट्रो की कहानी और कलाकार

    रेट्रो 1960 से 1990 के दशक की कहानी है, जो पारीवेल "पारी" कन्नन (सूर्या) के जीवन पर आधारित है। पारी, एक अनाथ, गैंगस्टर थिलकन (जोजू जॉर्ज) की पत्नी संध्या (स्वस्तिका) द्वारा गोद लिया जाता है। संध्या की मृत्यु के बाद, पारी अपराध की दुनिया में फंसता है, लेकिन रुक्मिणी (पूजा हेगड़े) से प्यार होने पर वह हिंसा छोड़ने की ठानता है। सूर्या, पूजा हेगड़े, जोजू जॉर्ज, जयराम, नासर, और प्रकाश राज जैसे कलाकारों ने फिल्म को जीवंत बनाया है। 

    ये भी पढ़ें- Retro VS HIT 3 Collection: शनिवार को बॉक्स ऑफिस पर महासंग्राम! 'हिट 3' के आगे 'रेट्रो' ने कर डाली इतनी कमाई