Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Retro VS HIT 3 Collection: शनिवार को बॉक्स ऑफिस पर महासंग्राम! 'हिट 3' के आगे 'रेट्रो' ने कर डाली इतनी कमाई

    Updated: Sun, 11 May 2025 09:39 AM (IST)

    Retro VS HIT 3 Box Office Collection शनिवार को बॉक्स ऑफिस पर रेट्रो और हिट 3 के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली। दोनों ही फिल्में पहले दिन से ही एक-दूसरे के सामने खड़ी हैं और कमाई में टक्कर दे रही हैं। ऐसे में शनिवार को किस फिल्म ने सबसे ज्यादा कमाई की है चलिए आपको बताते हैं।

    Hero Image
    रेट्रो और हिट 3 का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन। फोटो क्रेडिट - इंस्टाग्राम

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। 1 मई 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई दो दमदार साउथ फिल्मों हिट द थर्ड केस (HIT The Third Case) और रेट्रो (Retro) के बीच बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त टक्कर देखने को मिली है। नानी स्टारर हिट 3 तेलुगु सिनेमा की एक्शन थ्रिलर फिल्म है, जबकि सूर्या की रेट्रो तमिल रोमांटिक एक्शन ड्रामा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रेट्रो और हिट 3 ने अपने पहले दिन से ही दर्शकों का ध्यान अपनी ओर खींचा है। किसका पलड़ा कितना भारी है, यह 10 दिन के कलेक्शन से साफ हो गया है। इन दोनों फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस के मैदान में एक-दूसरे को टक्कर देने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। ऐसे में 10वें दिन शनिवार को दोनों में से किस फिल्म ने बाजी मारी है, लेटेस्ट कलेक्शन से इसका रिजल्ट भी आ गया है। 

    हिट 3 का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

    सैलेश कोलानु के निर्देशन में बनी सस्पेंस थ्रिलर हिट द थर्ड केस ने पहले दिन भारत में 21 करोड़ रुपये नेट की कमाई की। फिल्म का बसे ज्यादा बिजनेस तेलुगु भाषा में हुई थी। ओवरसीज मार्केट में फिल्म ने 6.50 करोड़ रुपये कमाए, जिससे पहले दिन का विश्वव्यापी कलेक्शन 27.50 करोड़ रुपये रहा। दूसरे दिन फिल्म ने 10.50 करोड़ रुपये नेट और तीसरे दिन 10.40 करोड़ रुपये नेट कमाए, जिससे तीन दिनों में भारत में कुल 41.90 करोड़ रुपये नेट कमाई हुई।

    यह भी पढ़ें- HIT 3 VS Retro Collection: बॉक्स ऑफिस के मैदान में कौन निकला बाजीगर? शुक्रवार को कमाई में दिखा जबरदस्त डिफ्रेंस

    View this post on Instagram

    A post shared by District Updates (@districtupdates)

    अब दूसरे शनिवार को हिट 3 ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर दमदार कारोबार किया है। सैकनिल्क के मुताबिक, नानी स्टारर फिल्म ने 10वें दिन भारत में 2.50 करोड़ रुपये नेट कलेक्शन किया है। इस हिसाब से इसका टोटल कलेक्शन 68.15 करोड़ रुपये हो गया है।

    रेट्रो का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

    दूसरी ओर कार्तिक सुब्बराज निर्देशित रेट्रो पहले दिन भारत में 19.25 करोड़ रुपये नेट कमाए और पहले तीन दिनों में फिल्म ने भारत में 33 करोड़ रुपये नेट कलेक्शन किया। सूर्या स्टारर एक्शन फिल्म को हिट 3 से कम कलेक्शन मिला और 10वें दिन भी ऐसा ही हुआ। इस फिल्म ने दूसरे शनिवार को 1.25 करोड़ रुपये कमाए है। रेट्रो का टोटल कलेक्शन 55.25 करोड़ रुपये हो गया है।

    यह भी पढ़ें- Hit 3 Vs Retro Box Office Collection Day 6: 'हिट 3' या 'रेट्रो' कौन है बॉक्स ऑफिस का बाप! इस साउथ फिल्म ने बनाई बढ़त