HIT 3 VS Retro Collection: बॉक्स ऑफिस के मैदान में कौन निकला बाजीगर? शुक्रवार को कमाई में दिखा जबरदस्त डिफ्रेंस
HIT 3 VS Retro Box Office Collection Day 9 साउथ सिनेमा में दो फिल्मों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है। तेलुगु भाषा की हिट द थर्ड केस और तमिल भाषा की रेट्रो ने एक हफ्ते तक बॉक्स ऑफिस पर राज किया। अब नौवें दिन इन फिल्मों का घरेलू बॉक्स ऑफिस पर क्या हाल हुआ चलिए आपको इस बारे में बताते हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। 1 मई को सिनेमाघरों को गुलजार करने के लिए कई जॉनर की फिल्में बड़े पर्दे पर उतारी गई थीं। बॉलीवुड से दो फिल्में रेड 2 और द भूतनी रिलीज हुईं और साउथ से दो बड़े सितारो की फिल्में रेट्रो और हिट द थर्ड केस आई। रेड 2 के आगे द भूतनी का काम तो तमाम हो गया, लेकिन साउथ सिनेमा में रेट्रो और हिट 3 के बीच किसका पलड़ा भारी है, इसका रिजल्ट सामने आ गया है।
हिट 3 और रेट्रो इस साल की दो मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक थी। एक सस्पेंस थ्रिलर है तो दूसरा रोमांस-एक्शन ड्रामा। पहले दिन भले ही रेट्रो ने हिट 3 के आगे गर्दा उड़ा दिया हो, लेकिन पहले हफ्ते तक वह सूर्या स्टारर फिल्म से आगे ही रही। हालांकि, नौवें दिन दोनों के बीच एक तगड़ा कॉम्पटीशन देखने को मिला।
हिट 3 का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
नानी स्टारर सस्पेंस थ्रिलर हिट 3 जो पिछले 8 दिनों से 2 करोड़ रुपये के ऊपर कमाई कर रही थी, अब उसका कलेक्शन 1 पर आ गया है। सैकनिल्क के अर्ली ट्रेड के मुताबिक, शैलेश कोलानू के निर्देशन में बनने वाली फिल्म हिट 3 ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर नौवें दिन यानी दूसरे शुक्रवार को 1.75 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है।
- पहला दिन - 21 करोड़
- दूसरा दिन - 10.5 करोड़
- तीसरा दिन - 10.4 करोड़
- चौथा दिन - 10.25 करोड़
- पांचवां दिन - 3.65 करोड़
- छठा दिन - 3.25 करोड़
- सातवां दिन - 2.35 करोड़
- आठवां दिन - 2.1 करोड़
- नौवां दिन - 1.75 करोड़
लाइफटाइम कलेक्शन - 65.25 करोड़
यह भी पढ़ें- Hit 3 Vs Retro Box Office Collection Day 6: 'हिट 3' या 'रेट्रो' कौन है बॉक्स ऑफिस का बाप! इस साउथ फिल्म ने बनाई बढ़त
रेट्रो का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
बात करें रेट्रो की तो कार्तिक सुब्बाराज के निर्देशन में बनी सूर्या की ये फिल्म हिट 3 से भले ही पीछे चल रही है, लेकिन शुक्रवार को इसने टक्कर देने की पूरी कोशिश की है। शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक, रेट्रो ने 9वें दिन घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 1.35 करोड़ रुपये का कारोबार किया है। हालांकि, यह सिर्फ शुरुआती और अनुमानित आंकड़े हैं। सही आंकड़े इससे कम या ज्यादा भी हो सकते हैं।
- पहला दिन - 19.25 करोड़
- दूसरा दिन - 7.75 करोड़
- तीसरा दिन - 8 करोड़
- चौथा दिन - 8.15 करोड़
- पांचवां दिन - 3.4 करोड़
- छठा दिन - 2.5 करोड़
- सातवां दिन - 1.9 करोड़
- आठवां दिन - 1.82 करोड़
- नौवां दिन - 1.35 करोड़
लाइफटाइम कलेक्शन - 54.12 करोड़
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।