Retro Box Office Collection Day 4: संडे को बुलेट की रफ्तार से दौड़ी Suriya की 'रेट्रो', कमाई में उड़ाया गर्दा
Retro Day 4 Box Office Collection सूर्या स्टारर फिल्म रेट्रो एक एक्शन और रोमांटिक ड्रामा है जो इन दिनों सिनेमाघरों में दर्शकों को एंटरटेन कर रहा है। फिल्म को क्रिटिक्स ने अच्छा रिस्पॉन्स दिया है। फिल्म का पहले तीन दिन का कलेक्शन भी अच्छा रहा था। अब चौथे दिन की बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट भी सामने आ गई है। जानिए रविवार को रेट्रो की कमाई।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Retro Box Office Collection Day 4: सूर्या साउथ सिनेमा के सुपरस्टार हैं जिन्होंने तमिल सिनेमा को कई हिट फिल्मों से नवाजा है। अब एक बार फिर वह रेट्रो से बॉक्स ऑफिस पर तूफान ला रहे हैं। पांच फिल्मों से क्लैश के बावजूद सूर्या की रेट्रो ने चार दिन के अंदर अच्छा कारोबार कर लिया है। उम्मीद जताई जा रही है कि फिल्म अपना बजट भी वसूल लेगी।
रेट्रो 1 मई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई। तमिल भाषी फिल्म का सीधा क्लैश तमिल ड्रामा टूरिस्ट फैमिली से हुआ जो कमाई के मामले में सूर्या की मूवी को टक्कर दे रही है। इस फिल्म ने पहले दिन भले ही 2 करोड़ रुपये से खाता खोला हो, लेकिन रविवार को कमाई में तगड़ा उछाल आया है जो शायद रेट्रो के लिए मुसीबत बन जाए।
रेट्रो का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
कार्तिक सुब्बाराज के निर्देशन में बनी फिल्म रेट्रो से उम्मीद थी कि रविवार को कमाई में तगड़ा उछाल आएगा। फिल्म ने कमाई तो ठीक-ठाक की लेकिन ग्रोथ कम देखने को मिली। सैकनिल्क के मुताबिक, रेट्रो ने चौथे दिन घरेलू बॉक्स ऑफिस पर मात्र 8 करोड़ रुपये कमाया है। शनिवार को भी कमाई सिर्फ इतनी ही थी। अभी तक का टोटल कलेक्शन 43 करोड़ रुपये हो गया है।
यह भी पढ़ें- Retro Collection Day 3: सूर्या का शनिवार को धमाल, रेड 2-हिट 3 की नाक के नीचे उड़ा ले गई इतने करोड़
रेट्रो का बॉक्स ऑफिस ग्राफ
- पहला दिन - 19.25 करोड़ रुपये
- दूसरा दिन - 7.75 करोड़ रुपये
- तीसरा दिन - 8 करोड़ रुपये
- चौथा दिन - 8 करोड़ रुपये
रेड 2 और हिट 3 निकली आगे
सूर्या की रेट्रो ने भले ही बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की हो, लेकिन वह रेड 2 (Raid 2) और हिट 3 (HIT 3) को पछाड़ नहीं पाई। रविवार को अजय देवगन (Ajay Devgn) स्टारर फिल्म रेड 2 ने 21 करोड़ रुपये के ऊपर कमाई की थी। कुल मिलाकर इस फिल्म का कलेक्शन 70.75 करोड़ रुपये हो गया है। दूसरी ओर नानी स्टारर हिट 3 भी जलवा बिखेर रही है। संडे को इसने 9.50 करोड़ रुपये कमाए और इसका टोटल कलेक्शन 51.40 करोड़ हो गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।