मई के महीने में बॉक्स ऑफिस पर आएगा तूफान, Nani की Hit 3 से लेकर आ रहीं धमाकेदार साउथ फिल्में
इन दिनों साउथ की फिल्मों का जलवा दर्शकों के सिर चढ़कर बोल रहा है। दमदार कहानी और शानदार एक्शन के चलते ये फिल्में हिंदी सिनेमा को कड़ी टक्कर दे रही हैं। मई के महीने में कई बड़ी और चर्चित साउथ फिल्में रिलीज के लिए तैयार हैं जो बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा सकती हैं। जानिए कौन-कौन सी फिल्में हैं इस लिस्ट में और कब हो रही हैं रिलीज।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Upcoming South Movie Releases: 1 मई साउथ सिनेमा के लिए बेहद खास होने जा रहा है, क्योंकि इस दिन चार बड़ी फिल्में सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। हर फिल्म का जॉनर अलग है—एक्शन, ड्रामा, रोमांस और इमोशन से भरपूर कहानियां दर्शकों को सिनेमा हॉल तक खींच लाने वाली हैं।
इन फिल्मों में नामी सितारों की मौजूदगी और दमदार कंटेंट की वजह से पहले से ही सोशल मीडिया पर जबरदस्त बज बना हुआ है। अगर आप लंबे समय से कुछ नया और मनोरंजक सिनेमा देखने का इंतजार कर रहे हैं, तो यह मौका बिल्कुल न गंवाएं।
आइए जानते हैं 1 मई को रिलीज हो रही चार साउथ फिल्मों के बारे में
हिट: द थर्ड केस (HIT 3)
-
कास्ट: नानी, श्रीनिधि शेट्टी, राव रमेश
-
निर्देशक: सैलेश कोलानू
‘हिट: द थर्ड केस’ यानी हिट 3 एक हाई-ऑक्टेन एक्शन थ्रिलर है, जिसमें नानी अर्जुन सरकार नाम के एक जांबाज पुलिस ऑफिसर की भूमिका निभा रहे हैं। फिल्म की कहानी एक 9 महीने के बच्चे के किडनैप केस के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसे अर्जुन हर कीमत पर बचाना चाहता है। यह फिल्म ‘हिट यूनिवर्स’ की तीसरी किस्त है और इससे पहले 'हिट' और 'हिट 2' को दर्शकों ने काफी पसंद किया था। ट्रेलर को मिल रही प्रतिक्रियाएं बता रही हैं कि फिल्म थ्रिल और सस्पेंस से भरपूर होगी।
Photo Credit- X
टूरिस्ट फैमिली (Tourist Family)
-
कास्ट: सिमरन, शशिकुमार, योगी बाबू
-
निर्देशक: अभिशन जीविंथ
'टूरिस्ट फैमिली' एक भावनात्मक पारिवारिक ड्रामा है, जिसमें श्रीलंका से आए एक तमिल परिवार की कहानी दिखाई गई है जो तमिलनाडु में नई ज़िंदगी शुरू करना चाहता है। उनकी जद्दोजहद, संघर्ष और नए समाज में घुलने की कोशिश को फिल्म में संवेदनशीलता से दर्शाया गया है। बेहतरीन सिनेमैटोग्राफी अरविंद विश्वनाथन ने की है और दिल छू लेने वाला संगीत सीन रोल्डन ने तैयार किया है। यह फिल्म दर्शकों को एक इमोशनल सफर पर ले जाएगी।
Photo Credit- X
ये भी पढ़ें- Gram Chikitsalay Trailer Out: 'पंचायत 4' से पहले धमाल मचाने आ रही सीरीज, डॉक्टर बाबू को मिलेंगे मरीज?
रेट्रो (Retro)
-
कास्ट: सूर्या, पूजा हेगड़े, जोजू जॉर्ज
-
निर्देशक: कार्तिक सुब्बाराज
‘रेट्रो’ एक रोमांटिक एक्शन ड्रामा है, जिसमें सूर्या परिवेल कन्नन नाम के एक व्यक्ति की भूमिका में हैं जो अपने पहले प्यार रुक्मिणी को फिर से पाने की कोशिश करता है। कहानी में रोमांस के साथ-साथ भरपूर एक्शन और ड्रामा भी है। फिल्म में प्रकाश राज और जयराम जैसे अनुभवी कलाकार भी अहम किरदारों में हैं, जो इसकी गहराई को और बढ़ाते हैं।
Photo Credit- X
पप्पी (Puppy)
-
कास्ट: आदित्य जी, जगदीश के, दुर्गाप्पा कांबली
-
निर्देशक: आयुष मल्ली
‘पप्पी’ एक सरल लेकिन दिल को छू लेने वाली कन्नड़ फिल्म है, जो उत्तर कर्नाटक के एक गरीब परिवार की कहानी को दिखाती है जो बेहतर जीवन की तलाश में बैंगलोर आता है। उनकी किस्मत तब बदलती है जब उनके बेटे को एक लावारिस पप्पी मिलता है, जो एक अमीर परिवार का होता है। पप्पी और बच्चे की मजबूत होती दोस्ती दर्शकों को हंसाएगी भी और रुलाएगी भी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।