Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'टू Hania Aamir, फ्रॉम इंडिया', पाकिस्तानी एक्ट्रेस के लिए भारत से पहुंचा खास तोहफा, वायरल हुआ वीडियो

    इस वक्त भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव का माहौल बना हुआ है। कश्मीर के पहलगाम में हुए हमले के बाद भारत सरकार ने Indus Waters Treaty मौजूदा समय के लिए सस्पेंड कर दिया है। इस बीच पाकिस्तान का मशहूर एक्ट्रेस Hania Aamir से जुड़ा एक वीडियो सामने आए। क्लिप में देखा जा सकता है कि अभिनेत्री को भारत खास तोहफा मिला है जिसे देखकर आप भी हैरान रह जाएंगे।

    By Anu Singh Edited By: Anu Singh Updated: Wed, 30 Apr 2025 02:38 PM (IST)
    Hero Image
    भारत से हानिया आमिर को मिली खास चीज (Photo Credit- Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव और गहरा गया है। इस हमले के जवाब में भारत ने बड़ा कदम उठाते हुए 1960 की सिंधु जल संधि को अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया है। इसके साथ ही सोशल मीडिया पर इस मुद्दे को लेकर बहस और मीम्स की बाढ़ आ गई है। खासकर, पाकिस्तानी अभिनेत्री हानिया आमिर (Hania Aamir) इस सब में लाइमलाइट में आ गई हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हानिया आमिर और पानी का मीम ट्रेंड

    पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर, जो भारत में भी अच्छी-खासी फैन फॉलोइंग रखती हैं, अब मीम्स का विषय बन गई हैं। भारतीय यूजर्स उनके सोशल मीडिया पोस्ट पर मजाकिया अंदाज में कमेंट कर रहे हैं—"क्या आपको पानी मिला?" या "क्या आपने आज पानी पिया?" ये टिप्पणियां साफ तौर पर सिंधु जल संधि से जुड़ी घटनाओं की ओर इशारा करती हैं।

    Photo Credit- Instagram

    ये भी पढ़ें- दीपिका की 'कॉपी' पाकिस्तानी एक्ट्रेस का भारत में धमाल, यूट्यूब पर शो ने पार किया 100 करोड़ का आंकड़ा, धड़ाधड़ बढ़ रहे फैंस

    वायरल वीडियो और 'पानी के पैकेज'

    सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ भारतीय लड़के पानी की बोतलों से भरा एक कार्टन पैक करते नजर आ रहे हैं। उस पर लिखा है—"हानिया आमिर के लिए, रावलपिंडी, पंजाब, पाकिस्तान। भारत से।" माना जा रहा है कि यह वीडियो एक मजाकिया मीम के रूप में बनाया गया है, लेकिन इस पर मिली-जुली प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं।

    View this post on Instagram

    A post shared by BollywoodShaadis.com (@bollywoodshaadis)

    बॉलीवुड डेब्यू की खबरों पर लगी ब्रेक?

    पिछले कुछ समय से यह चर्चा जोरों पर थी कि पाकिस्तानी अभिनेत्री हानिया आमिर जल्द ही बॉलीवुड में एंट्री कर सकती हैं। खबरें थीं कि वह मशहूर पंजाबी सिंगर और अभिनेता दिलजीत दोसांझ के साथ अपकमिंग फिल्म ‘सरदार जी 3’ में नजर आ सकती हैं। इस संभावित डेब्यू को लेकर उनके फैंस भी काफी एक्साइटेड थे।

    हालांकि, जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद बदलते हालात ने इस प्रोजेक्ट पर भी असर डाल दिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, हमले के बाद हानिया को इस फिल्म से बाहर कर दिया गया है। कहा जा रहा है कि मौजूदा तनावपूर्ण माहौल को देखते हुए निर्माताओं ने यह फैसला लिया है।

    ये भी पढ़ें- लौट रहा Hania Amir और Farhan Saeed का फेमस पाकिस्तानी ड्रामा, कब और कहां देखें?