Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लौट रहा Hania Amir और Farhan Saeed का फेमस पाकिस्तानी ड्रामा, कब और कहां देखें?

    भारत में कई ऐसे लोग हैं जो पाकिस्तानी ड्रामा देखना पसंद करते हैं। पाकिस्तान के शोज की लोकप्रियता भारत के ऑडियंस के बीच काफी ज्यादा है। ऐसा ही एक पॉपुलर शो में दर्शकों के बीच वापसी कर रहा है। साल 2021 में रिलीज हुआ हानिया आमिर (Hania Aamir) और फरहान सईद (Farhan Saeed) का शो एक बार फिर से ऑन एयर हो रहा है। पढ़ें पूरी डिटेल्स। 

    By Anu Singh Edited By: Anu Singh Updated: Mon, 17 Mar 2025 02:20 PM (IST)
    Hero Image
    पाकिस्तान का पॉपुलर ड्रामा फिर हुआ स्ट्रीम (Photo Credit- X)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। हनिया आमिर और फरहान सईद स्टारर मेरे हमसफर फैंस का पसंदीदा पाकिस्तानी ड्रामा मावा जाता है। मूल रूप से ये शो 2021 में प्रीमियर हुआ था। रिलीज के साथ ही इसकी कहानी ने लोगों के दिलों में घर कर लिया था। अब ऑडियंस से मिले प्यार को देखते हुए शो के मेकर्स ने इसे 16 मार्च Zindagi DTH पर री-रिलीज करने का फैसला लिया है। बता दें कि शो में 39 एपिसोड्स हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्या है मेरे हमसफर की कहानी?

    इस सीरियल Mere Humsafar की कहानी एक ऐसी लड़की (हाला) के इर्द-गिर्द लिखी गई है जो बहुत भोली होती है। अपने भोलेपन के चलते उसे काफी कुछ सहना पड़ता है। उसके संघर्ष की कहानी बचपन से ही शुरू हो जाती है। दूसरे परिवार में पलने के कारण उसे बहुत दबाया जाता है।

    Photo Credit- X

    उसके पिता उसे छोड़कर विदेश में दूसरी फैमिली बसा लेते हैं। हालांकि वो अपनी बेटी को हर महीने पैसे भेजते हैं। मगर पैसे के आधा हिस्सा भी हाला के हाथ नहीं आता है। उसकी ताई उसे पूरी तरह से अनपढ़ बना देती हैं। कहानी में तब मोड़ आता है जब हाला के जीवन में उसके हमसफर की एंट्री होती है।

    ये भी पढ़ें- Kartik Aaryan पर मशहूर डायरेक्टर ने लगाए चोरी के आरोप, बोले- "आज कल के हिरो फ्रेंचाइजी चुराते हैं"

    क्यों देखना चाहिए मेरे हमसफर?

    मेरे हमसफर एक ऐसा शो है जिसमें कई सारे मुद्दों को फिल्माया गया है। शो में आपको हमजा और हाला की प्रेम कहानी देखने को मिलती है। मजा का प्यार हाला को एक नई जिंदगी देता है और फिर इनकी खूबसूरत लव स्टोरी में कई उतार-चढ़ाव आते हैं। इसके अलावा शो का गाना भी काफी प्यारा है जिसे बार बार सुनने का दिल करता है। इसके अलावा मेरे हमसफर में आपको बाप बेटी के उलझे रिश्तों की कहानी भी देखने को मिलती है।

    Photo Credit- Youtube

    सीरियल में हाला के पिता उसे अपने भाई-भाभी के घर छोड़कर विदेश चले जाते हैं। यहां हाला पर उसकी ताई जुल्म करती रहती है और ये दुख किसी से बांट भी नहीं पाती है। ये शो रोमांस के साथ-साथ हाई वोल्टेज ड्रामा भी पेश करता है जिसे आपको बिलकुल भी मिस नहीं करना चाहिए।

    मेरे हमसफर की स्टारकास्ट

    इस सीरियल में फरहान सईद ने हमजा और हानिया आमिर ने हाला का दमदार किरदार निभाया है। दोनों की केमिस्ट्री फैंस को बहुत पसंद है। इनके अलावा सबा हामिद, वसीम अब्बास, समीना अहमद, जोया नासिर, Hira Umer और तारा महमूद सपोर्टिंग रोल में हैं।

    ये भी पढ़ें- फिर पर्दे पर नजर आएंगे 'देसी ब्वॉयज'! John Abraham ने Akshay Kumar संग काम करने को लेकर दिया हिंट