फिर पर्दे पर नजर आएंगे 'देसी ब्वॉयज'! John Abraham ने Akshay Kumar संग काम करने को लेकर दिया हिंट
जॉन अब्राहम इस वक्त अपनी हालिया रिलीज The Diplomat को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। फिल्म में दर्शकों को उनका किरदार पसंद आ रहा है। इस बीच एक्टर ने एक कॉमेडी फिल्म में काम करने की तरफ इशारा किया है। खास बात है कि इस पिक्चर में दर्शकों को अक्षय कुमार और जॉन की अतरंगी जोड़ी देखने को मिलने वाली है जैसे की फिल्म गरम मसाला में दिखी थी।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। इन दिनों सिनेमाघरों में हॉरर और कॉमेडी का दबदबा देखने को मिल रहा है। दर्शक ऐसी फिल्में देखना पसंद कर रहे हैं जिसमें कहानी भी हो और मनोरंजन भी हो। इसी कड़ी में जॉन अब्राहम भी ऐसी ही एक फिल्म पर काम करने के बारे में सोच रहे हैं।
जॉन अब्राहम ने एक्शन फिल्मों को करने के बाद एक बार फिर से कॉमेडी से भरी कहानी को लेकर अपनी एक्साइटमेंट जाहिर की है। खास बात ये है कि वो ऐसी फिल्म पर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) के साथ काम करना चाहते हैं। बता दें कि दोनों ने गरम मसाला, देसी बॉयज और हाउसफुल 2 जैसी मशहूर कॉमेडी फिल्म में साथ काम किया है।
सिर्फ लोगों को हंसाने के लिए नहीं बनानी फिल्म
न्यूज एजेंसी PTI के साथ बातचीत में, जॉन ने बताया किया कि वह ऐसी कॉमेडी फिल्म करना चाहते हैं जो सिर्फ लोगों को हंसाने के लिए न हो बल्कि उसका मतलब भी हो। अभिनेता ने पीटीआई से कहा,
'मैं कुछ मजेदार करने का सोच रहा हूं। आपको लोगों को हंसाने और आनंद लेने की जरूरत है, बिना किसी मतलब के नहीं बल्कि इससे कुछ हासिल करने के लिए। मान लीजिए कि गरम मसाला बहुत खास थी और वैसी फिल्में फर्क लाती हैं। इसलिए, मैं स्क्रिप्ट की तलाश में हूं।'
Photo Credit- X
ये भी पढ़ें- Best Movie On OTT: ना गाली-गलौज ना खून खराबा, ओटीटी की 8.4 रेटिंग वाली ये फिल्म समझाएगी सच्ची दोस्ती का मतलब
साथ काम करने का बहाना
जॉन अब्राहम ने आगे ये भी बताया कि वह और अक्षय कुमार जल्द ही फिर साथ काम करने के बारे में सोच रहे हैं। एक्टर ने कहा, 'अक्षय और मैं फिल्म पर बात कर रहे हैं। अगर इसी दौरान हमारे हाथ कोई अच्छी स्क्रिप्ट हाथ लग गई तो हैरानी की बात होगी। फिलहाल तो फिर साथ काम करने का बहाना ढूंढ रहे हैं क्योंकि अक्षय और मैं एक-दूसरे की एनर्जी मैच करते हैं। इसलिए, मैं जल्द ही उनके साथ दोबारा काम करने का बहाना ढूंढ रहा हूं।"
Photo Credit- X
द डिप्लोमैट का अब तक का कुल कलेक्शन
वहीं बात करें जॉन की फिल्म की तो फिल्म बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छी कमाई कर रही है। द डिप्लोमैट एक पॉलिटिकल ड्रामा फिल्म है, जो आईएफएस अधिकारी जे.पी. सिंह की कहानी पर आधारित है। 14 मार्च को रिलीज होने के बाद फिल्म ने 4 करोड़ का कलेक्शन किया है। सैकनिल्क के ताजा आंकड़ों को देखें तो द डिप्लोमैट ने तीसरे दिन 4.50 करोड़ का बिजनेस किया है। वहीं, कुल मिलाकर फिल्म ने अभी तक अनुमानित 13 करोड़ कमा डाले हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।