Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Hit 3 Vs Retro Box Office Collection Day 6: 'हिट 3' या 'रेट्रो' कौन है बॉक्स ऑफिस का बाप! इस साउथ फिल्म ने बनाई बढ़त

    By Anu Singh Edited By: Anu Singh
    Updated: Wed, 07 May 2025 11:50 AM (IST)

    बॉक्स ऑफिस पर इस समय Hit 3 और Retro के बीच जबरदस्त टक्कर देखने को मिल रही है। नानी की हिट 3 का सस्पेंस दर्शकों को भा रहा है तो सूर्या की रेट्रो का एक्शन भी पीछे नहीं है। दोनों फिल्में 1 मई 2025 को रिलीज हुईं और 6 दिन पूरे कर चुकी हैं। आइए जानते हैं कि कमाई की रेस में कौन-सी फिल्म ने बाजी मारी है।

    Hero Image
    बॉक्स ऑफिस की जंग में कौन है आगे (Photo Credit- X)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Hit 3 Vs Retro Box Office Collection Day 6: 1 मई 2025 को सिनेमाघरों में तमिल फिल्म 'रेट्रो' और तेलुगु फिल्म 'हिट 3' की भिड़ंत हुई थी, जिसने बॉक्स ऑफिस पर रोमांचक मुकाबला पेश किया। सूर्या और नानी की इन फिल्मों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है, लेकिन नानी की हिट 3 ने कमाई में बाजी मार ली है। आइए, जानते हैं कि छठे दिन दोनों फिल्मों ने कितना कलेक्शन किया और कौन आगे निकला।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हिट 3 की छठे दिन की कमाई

    शैलेश कोलानू के निर्देशन में बनी हिट 3 में नानी ने एसपी अर्जुन सरकार और श्रीनिधि शेट्टी ने मृदुला का किरदार निभाया है। इस क्राइम थ्रिलर को दर्शकों का जबरदस्त प्यार मिल रहा है, जिसने सूर्या की रेट्रो को पीछे छोड़ दिया।

    सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार- 

    दिन   कलेक्शन
    पहला दिन 21 करोड़
    दूसरा दिन 10.5 करोड़
    तीसरा दिन 10.4 करोड़
    चौथा दिन 10.25 करोड़
    पांचवा दिन 3.65 करोड़
    छठा दिन 2.75 करोड़

    हिट 3 की कुल कमाई अब 58.55 करोड़ रुपये हो गई है। यह फिल्म तेलुगु दर्शकों के बीच खासकर हैदराबाद और बेंगलुरु में मजबूत पकड़ बनाए हुए है।

    रेट्रो का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

    सूर्या और पूजा हेगड़े स्टारर रेट्रो, जिसका निर्देशन कार्तिक सुब्बराज ने किया, ने रिलीज से पहले जबरदस्त हाइप बनाया था। पहले दिन शानदार ओपनिंग के बाद इसकी कमाई में गिरावट आई। वीकेंड पर कलेक्शन में थोड़ी तेजी दिखी, लेकिन वीकडेज में यह कमजोर पड़ रही है।

    सैकनिल्क के मुताबिक:

    दिन  कलेक्शन
    पहला दिन 19.25 करोड़
    दूसरा दिन  7.75 करोड़
    तीसरा दिन  8 करोड़
    चौथा दिन  8.15 करोड़
    पांचवा दिन  3.4 करोड़
    छठा दिन 2.35 करोड़

    हिट 3 ने गाड़ दिए कमाई के झंडे

    रेट्रो की कुल कमाई अब 48.90 करोड़ रुपये हो गई है, जो तमिलनाडु में मजबूत प्रदर्शन के बावजूद हिट 3 से पीछे है। हिट 3 और रेट्रो के बीच बॉक्स ऑफिस पर कड़ा मुकाबला है, लेकिन हिट 3 ने 58.55 करोड़ के साथ रेट्रो (48.90 करोड़) पर 9.65 करोड़ की बढ़त बना ली है। अब सबकी नजरें दूसरे वीकेंड पर हैं, जहां दोनों फिल्मों के प्रदर्शन से यह तय होगा कि कौन लंबी रेस में आगे रहता है।