Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Retro Collection Day 15: सूर्या और पूज हेगड़े की जोड़ी का नहीं चला जादू! 15वें दिन ऐसी हुई फिल्म की हालत

    Updated: Thu, 15 May 2025 09:44 PM (IST)

    सूर्या और पूजा हेगड़े की फिल्म रेट्रो का बज काफी समय से बना हुआ था। 1 मई को फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हुई। ओपनिंग डे पर फिल्म ने अच्छा प्रदर्शन किया। शुरुआती दिनों के बाद इस रोमांटिक फिल्म की कमाई में गिरावट का दौर शुरू हो गया। आइए जानते हैं कि 15वें दिन फिल्म (Retro Collection Day 15) ने कितना कलेक्शन किया है।

    Hero Image
    रेट्रो फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन (Photo Credit- Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। तमिल फिल्मों को देखने के शौकीनों के पास इन दिनों सिनेमाघरों में जाने के कई मौके हैं। सूर्या और पूजा हेगड़े स्टारर फिल्म रोट्रो भी बड़े पर्दे पर अपना दबदबा बनाए हुए हैं। ओपनिंग डे पर इस फिल्म ने रिकॉर्ड तोड़ कलेक्शन किया। इसके बाद फिल्म क्रिटिक्स ने अंदाजा लगाना शुरू किया कि यह आने वाले दिनों में बॉलीवुड मूवीज के लिए भी खतरा बन सकती है। हालांकि, इसकी रफ्तार ज्यादा दिनों तक बरकरार नहीं रह पाई। 10 दिन पूरे होने के बाद फिल्म की कमाई में गिरावट का दौर शुरू हो गया। इस बीच मूवी के 15वें दिन के कलेक्शन का आंकड़ा सामने आ गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तमिल रोमांटिक एक्शन ड्रामा फिल्म रेट्रो (Retro Movie) को लेकर काफी बज बना हुआ था। सूर्या और पूजा हेगड़े की जोड़ी को एक साथ देखने के लिए दोनों के फैंस एक्साइटेड भी थे, लेकिन सिनेमाघरों में दस्तक देने के बाद फिल्म कमाई के मामले में पिछड़ती नजर आई। शुरुआती दिनों में शानदार प्रदर्शन के बाद कलेक्शन में गिरावट का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है।

    ये भी पढ़ें- Thudarum Worldwide Collection: 'रेड 2' की नाक के नीचे से मोहनलाल ने रचा इतिहास, 18 दिनों में बना ली डबल सेंचुरी

    रेट्रो फिल्म का 15वें दिन का कलेक्शन

    सूया की फिल्म की कमाई का ग्राफ लगातार नीचे की ओर रफ्तार से बढ़ रहा है। टिकट खिड़की पर सिनेमा लवर्स इस फिल्म के अन्य विकल्प चुनते नजर आ रहे हैं। कार्तिक सुब्बाराज की निर्देशित इस फिल्म ने 14वें दिन 52 लाख का कलेक्शन किया था। संभावना था कि वीकेंड के करीब पहुंचते-पहुंचते इसकी कमाई में एक बार फिर बढ़ोतरी का दौर शुरू होगा, लेकिन अब ऐसा होता नजर नहीं आ रहा है।

    सैकनिल्क की रिपोर्ट की मानें, तो 15वें दिन खबर लिखे जाने तक रेट्रो ने महज 30 लाख का कलेक्शन (Retro Day 15 Box Office Collection) किया है। हालांकि, इस आंकड़े में फेरबदल हो सकता है। इसके बावजूद भी कमाई को कम ही माना जाएगा। दरअसल, इस मूवी से बेहतर प्रदर्शन करने की उम्मीद लगाई गई थी, क्योंकि इसमें दोनों पॉपुलर एक्टर है। पूजा हेगड़े तो बॉलीवुड में भी अपने अभिनय का जादू दिखा चुकी हैं। वहीं, तमिल फिल्मों में सूर्या का सिक्का चलता है।

    ये भी पढ़ें- Hit 3 Worldwide Collection: नानी ने कर दिया 'रेट्रो' का सफाया, 13वें दिन ग्लोबल कमाई में हुआ उलटफेर