Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Thudarum Worldwide Collection: 'रेड 2' की नाक के नीचे से मोहनलाल ने रचा इतिहास, 18 दिनों में बना ली डबल सेंचुरी

    By Anu Singh Edited By: Anu Singh
    Updated: Tue, 13 May 2025 01:40 PM (IST)

    मलयालम सिनेमा अपनी दमदार कहानियों से दर्शकों को लुभा रहा है। Mohanlal की Thudarumने बॉक्स ऑफिस पर तूफान मचा दिया है। मात्र 18 दिनों में इसने कमाई का बड़ा आंकड़ा पार कर लिया है जिसके साथ यह तीसरी मलयालम फिल्म बन गई है। आखिर क्या है इस सस्पेंस भरी कहानी का जादू? जानने के लिए पढ़ें कलेक्शन रिपोर्ट।

    Hero Image
    मोहनलाल की ‘थुडारम’ ने रचा इतिहास (Photo Credit- X)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Thudarum Worldwide Collection Day 18: साउथ सुपरस्टार मोहनलाल (Mohanal) और शोभना अभिनीत थारुण मूर्ति की रिवेंज थ्रिलर थुडारम की फिल्म थुडारम ने दबे पांव वो कारनाम कर दिखाया है जिसे जानकार आप हैरान रह जाएंगे। साउथ की फिल्में अपनी कहानी और अभिनय के दमपर वाहवाही लूटती हैं ये हम सबी जानते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मोहनलाल की थुडारम ने भी इसी कड़ी को पकड़ते हुए दुनियाभर में अपना कब्जा जमा लिया और मलयालम इंडस्ट्री को शिखर पर पहुंचा दिया है। फिल्म ने रिलीज के 18 दिनों में वर्ल्डवाइड कमाई के जादुई आंकड़े को पार कर लिया है।

    दुनियाभर की कमाई से बनाया बड़ा रिकॉर्ड

    मोहनलाल की फिल्म थुडारम ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है। यह मलयालम सिनेमा की तीसरी फिल्म है, जो इस मुकाम तक पहुंची है। मोहनलाल इस खबर के बारे में अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है। एक्टर ने अपने पोस्ट में लिखा, '200 करोड़ का आभार! थुडारम ने बिना शोर-शराबे के लाखों दिलों में जगह बनाई और केरल में सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं।”

    Photo Credit- X

    इससे पहले मंजुम्मेल बॉय्स और एल2: एम्पुरान भी 200 करोड़ क्लब में शामिल हो चुके हैं। बॉक्स ऑफिस का आकंड़ा रखने वाली साइट सैकनिल्क की ताजा रिपोर्ट को देखें तो पता चलता है कि 25 अप्रैल को रिलीज हुई फिल्म ने 18वें दिन तक दुनियाभर से 208 करोड़ का बिजनेस किया है।

    ये भी पढ़ें- Kesari Chapter 2 Box Office Day 25: केसरी 2 की सोमवार को हुई असली परीक्षा, कैसा रहा बॉक्स ऑफिस पर रिजल्ट?

    थुडारम की थिएटर में धूम

    थुडारम ने रविवार को थिएटर्स में जबरदस्त भीड़ बटोरी। शाम के शो में 79.11% सीटें भरीं, दोपहर में 73.83%, रात में 66.82%, और सुबह में 44.05% दर्शक पहुंचे। फिल्म ने केरल में अब तक का सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म का रिकॉर्ड बनाया है। यह जल्द ही भारत में एल2: एम्पुरान की 105 करोड़ की कमाई को भी पीछे छोड़ सकती है।

    Photo Credit- X

    एल2: एम्पुरान और थुडारम की सफलता ने मोहनलाल को बॉक्स ऑफिस पर फिर से चमका दिया है। 2019 में लूसिफर के बाद उनकी कुछ फिल्में फीकी रहीं, लेकिन थुडारम ने उनकी दृश्यम फ्रैंचाइजी जैसी लोकप्रियता की याद दिलाई। इस फिल्म की कहानी में दृश्यम जैसी थ्रिलर की झलक दिखती है।

    क्या है ‘थुडारम’ की कहानी?

    थुडारम में मोहनलाल शनमुघम नाम के एक टैक्सी ड्राइवर की भूमिका में हैं, जो अपनी काली एम्बेसडर कार से बहुत प्यार करता है। जब उसकी कार गायब हो जाती है, तो वह अपने अंधेरे अतीत को खोजने निकल पड़ता है। फिल्म का निर्देशन थारुन मूर्ति ने किया है, जिन्होंने सऊदी वेल्लक्का और ऑपरेशन जावा जैसी शानदार फिल्में बनाई हैं। कहानी थारुन और केआर सुनील ने मिलकर लिखी है।

    ये भी पढ़ें- Raid 2 Worldwide Collection: सोमवार को Ajay Devgn का तेज वार! बॉक्स ऑफिस पर 'रेड' मारकर कमा डाले इतने करोड़