Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kesari Chapter 2 Box Office Day 25: केसरी 2 की सोमवार को हुई असली परीक्षा, कैसा रहा बॉक्स ऑफिस पर रिजल्ट?

    Updated: Tue, 13 May 2025 11:57 AM (IST)

    अक्षय कुमार की फिल्म अब अपने चौथे हफ्ते में लग चुकी है। इस शनिवार और रविवार को केसरी चैप्टर 2 ने बखूबी खुद को संभाला और बॉक्स ऑफिस पर करोड़ों में लौट आई। अब फिल्म का मंडे यानी 25वें दिन का बॉक्स ऑफिस रिजल्ट कैसा रहा यहां पर देखें आंकडे़

    Hero Image
    केसरी चैप्टर 2 बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे-25/फोटो- Instagram

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। अप्रैल में रिलीज हुई अक्षय कुमार -अनन्या पांडे स्टारर 'केसरी चैप्टर 2' को सिनेमाघरों में लगे हुए 25 दिन सोमवार को पूरे हो चुके हैं। 13 अप्रैल 1919 में घटित जलियांवाला बाग हत्याकांड की कहानी को दर्शाती केसरी चैप्टर 2 अब फाइनली अपने चौथे हफ्ते में कदम रख चुकी है। समीक्षकों और दर्शकों दोनों से ही सराहना पाने वाले अक्षय कुमार की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर जाट और रेड 2 (Raid 2) के बीच बहुत ही बुरी तरह से फंसी थी। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वर्किंग डेज में मूवी जिस तरह से परफॉर्म कर रही थी, उसे देखकर ऐसा लग रहा था कि अब इस ऐतिहासिक फिल्म का कलेक्शन नहीं उठेगा, लेकिन केसरी 2 ने हार नहीं मानी और तीसरे वीकेंड पर फिल्म के कलेक्शन में अच्छा उछाल आया। मूवी एक बार फिर से लाखों से करोड़ों में लौट आई। अब फिल्म का सोमवार का रिजल्ट सामने आ चुका है। मूवी ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर अच्छा परफॉर्म किया, या इसे मुंह की खानी पड़ी, नीचे देख लीजिए आंकड़े: 

    केसरी चैप्टर 2 सोमवार को बॉक्स ऑफिस पर पास या फेल? 

    सोमवार को फिल्म ने कितनी कमाई की थी, उससे पहले आपको बता दें कि रविवार को मूवी के खाते में करोड़ों आए थे। संडे को सिंगल डे पर फिल्म ने 1.7 करोड़ के आसपास कमाई की, लेकिन मंडे को एक बार फिर से मूवी औंधे मुंह गिर गई। केसरी चैप्टर 2 के मंडे के कलेक्शन में कमाई में जबरदस्त गिरावट आई है। 

    kesari chapter 2 worldwide collection day 25

    Photo Credit- Imdb

    सैकनलिक.कॉम के लेटेस्ट आंकड़ों के मुताबिक, चौथे सोमवार यानी कि रिलीज के 25वें दिन घरेलू बॉक्स ऑफिस पर अक्षय कुमार-अनन्या पांडे (Ananya Panday) की केसरी चैप्टर 2 ने  सिंगल डे में महज 60 लाख का कलेक्शन किया है। इस फिल्म का डोमेस्टिक बॉक्स ऑफिस पर नेट कलेक्शन 87.4 करोड़ तक पहुंच चुका है।

    यह भी पढ़ें: Kesari Chapter 2 Day 24 Collection: संडे टेस्ट में अक्षय कुमार की दहाड़! 24वें दिन ‘केसरी 2’ ने की शॉकिंग कमाई

    वर्ल्डवाइड 135.75 करोड़
    इंडिया नेट  87.4 करोड़
    इंडिया ग्रॉस  103.25 करोड़ 
    ओवरसीज  32.5 करोड़
    मंडे कलेक्शन  60 लाख रुपए

    एक महीने में केसरी 2 नहीं निकाल पाई अपना बजट

    जिस तरह से अक्षय कुमार को केसरी 2 के लिए प्यार मिल रहा था, उसे देखकर यही लग रहा था कि खिलाड़ी की सोई किस्मत अब जाग गई है और ये फिल्म धमाल मचाएगी। हालांकि, रेड 2 ने आते ही मूवी पर ग्रहण लगा दिया। ये फिल्म न तो इंडियन कमाई से और न ही वर्ल्डवाइड कलेक्शन से अब तक अपना बजट निकाल पाई है। 

    kesari chapter 2 worldwide collection

    Photo Credit- Imdb

    150 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने इंडिया में 87 और वर्ल्डवाइड 135.75 करोड़ तक का कलेक्शन किया है। ओवरसीज मार्केट में मूवी ने रेड 2 से ज्यादा कमाया है। नॉर्थ अमेरिका में तो फिल्म का सिक्का चला और ओवरसीज में 32 करोड़ से ज्यादा मेकर्स के खाते में आए। 

    यह भी पढ़ें: Kesari Chapter 2 Worldwide Collection: रेड 2 और केसरी 2 के बीच विदेशों में कांटे की टक्कर, किसका है सिंहासन?