Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kesari Chapter 2 Day 24 Collection: संडे टेस्ट में अक्षय कुमार की दहाड़! 24वें दिन ‘केसरी 2’ ने की शॉकिंग कमाई

    बॉलीवुड के पॉपुलर एक्टर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) के लिए साल 2025 लकी साबित हुआ है। इस साल स्काई फोर्स के बाद केसरी चैप्टर 2 उनकी दूसरी अच्छा प्रदर्शन करने वाली फिल्म बन गई है। फिल्म में एक्टर के काम को भी पसंद किया गया है। आइए जानते हैं कि 24वें दिन केसरी 2 ने कितने करोड़ का कलेक्शन (Kesari Chapter 2 Day 24 Collection) किया है।

    By Sahil Ohlyan Edited By: Sahil Ohlyan Updated: Sun, 11 May 2025 09:47 PM (IST)
    Hero Image
    केसरी चैप्टर 2 बॉक्स ऑफिस कलेक्शन (Photo Credit- Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार कॉमेडी से लेकर एक्शन हर जॉनर की फिल्में कर चुके हैं। सिनेमा लवर्स ने उनकी फिल्मों को भरपूर प्यार भी दिया है, लेकिन बीते कुछ समय से उनकी फिल्में लगातार फ्लॉप हो रही थीं। साल 2025 एक्टर के लिए थोड़ा बेहतर साबित हुआ है, क्योंकि स्काई फोर्स से लेकर केसरी चैप्टर 2 तक उनकी दोनों फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया है। इन दिनों वह केसरी 2 को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। इसमें एक्टर के काम को भी सराहा गया है। आइए जानते हैं कि 24वें दिन केसरी 2 ने कितने करोड़ का कलेक्शन किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अजय देवगन स्टारर रेड 2 के रिलीज होने के बाद अंदाजा लगाया गया कि केसरी चैप्टर 2 को दर्शकों की की का सामना करना पडे़गा। हालांकि, बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की कमाई के आंकड़ों में ऐसा होता नजर नहीं आया। इसका श्रेय फिल्म की कहानी और दमदार एक्टिंग को जाता है। जलियांवाला बाग हत्याकांड पर आधारित केसरी चैप्टर 2 में अक्षय कुमार ने सी शंकरन नायर की भूमिका अदा की है। वहीं, आर माधवन और अनन्या पांडे भी लीड रोल में नजर आए हैं।

    केसरी चैप्टर 2 का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

    सनी देओल की जाट फिल्म 10 अप्रैल को रिलीज हुई थी और 22 दिनों के अंदर फिल्म को बड़े पर्दे से हटा दिया गया। वहीं, अक्षय कुमार की केसरी चैप्टर 2 को 18 अप्रैल के दिन रिलीज किया गया था। हालांकि, फिल्म अभी भी 100 करोड़ क्लब में शामिल होने की ओर धीरे-धीरे बढ़ रही है। 

    Photo Credit- Instagram

    ये भी पढ़ें- Kesari Chapter 2 Worldwide Collection: रेड 2 और केसरी 2 के बीच विदेशों में कांटे की टक्कर, किसका है सिंहासन?

    वीकेंड पर केसरी 2 ने एक बार फिर से रफ्तार पकड़ी है। शनिवार को फिल्म ने 1.15 करोड़ का भारत में नेट कलेक्शन किया। सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, रविवार यानी आज खबर लिखे जाने तक अक्षय कुमार स्टारर फिल्म ने 1.55 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है। संभावना है कि वीकडे में एक बार फिर कमाई का ग्राफ नीचे की ओर जा सकता है।

    रेड 2 से क्या केसरी 2 को मिल रही है टक्कर?

    अक्षय कुमार और आर माधवन की फिल्म कैसरी चैप्टर 2 की कमाई पर रेड 2 के रिलीज होने का असर जरूर पड़ा है। इस समय बॉलीवुड की इन दोनों फिल्म के बीच बॉक्स ऑफिस पर जंग साफतौर पर नजर आ रही है। हालांकि, रेड 2 भी बेहतर प्रदर्शन कर रही है और केसरी चैप्टर 2 भी 100 करोड़ क्लब में अपनी जगह बनाने की कोशिश में लगी हुई है।

    ये भी पढ़ें- Kesari Chapter 2 Day 23 Collection: अक्षय कुमार का जलवा अभी जारी! चौथे शनिवार भी ‘केसरी 2’ ने मारी बाजी