Upcoming Releases: थिएटर्स से लेकर OTT तक एंटरटेनमेंट रहेगा हाउसफुल, रिलीज होंगी ये नई मूवीज-वेब सीरीज
Upcoming Movie and OTT Releases जून का पहला सप्ताह शुरू हो गया है। हर वीक की तरह इस बार भी ओटीटी से लेकर थिएटर्स तक लेटेस्ट मूवीज और वेब सीरीज की बहार आने वाली है। इस आधार पर आज हम आपको उन अपकमिंग थ्रिलर के नाम बताने जा रहे हैं जो रिलीज के लिए तैयार हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। हर सप्ताह ओटीटी से लेकर थिएटर्स तक एक से बढ़कर एक वेब सीरीज और मूवीज को रिलीज किया जाता है। नए महीने का नया वीक सोमवार से शुरू हो गया है। इस आधार पर आज हम आपको 2 जून से लेकर 8 तक ओटीटी (OTT Releases June 2025) और सिनेमाघरों में आने वाले अपकमिंग थ्रिलर की लिस्ट बताने जा रहे हैं।
टूरिस्ट फैमिली (Tourist Family)
थिएटर्स में अपनी शानदार कहानी से फैंस का दिल जीतने वाली साउथ मूवी टूरिस्ट फैमिली ओटीटी पर दस्तक दे चुकी है। 2 जून सोमवार से इसे ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो हॉटस्टार (Jio Hotstar) पर ऑनलाइन स्ट्रीम किया जा चुका है। अगर आपने अभी तक इसे नहीं देखा है तो अब ओटीटी पर आसानी से देख सकते हैं।
ये भी पढ़ें- Netflix Upcoming Releases: नेटफ्लिक्स पर मिलेगा एंटरटेनमेंट का महाडोज, June में रिलीज होंगी ये मूवीज और सीरीज
फोटो क्रेडिट- IMDB
स्टोलन (Stolen)
अभिनेता अभिषेक बनर्जी की मोस्ट अवेटेड फिल्म स्टोलन को 4 जून बुधवार को फेमस ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो (Amazon Prime Video) पर रिलीज किया जाएगा। इस फिल्म में राजस्थान के एक गांव की कहानी दिखाई गई है, जो बच्चे की किडनैपिंग के मामले से जुड़ी है। कई इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में स्टोलन की प्रशंसा हुई है।
फोटो क्रेडिट- प्राइम वीडियो
ठग लाइफ (Thug Life)
साउथ सिनेमा के दिग्गज अभिनेता कमल हासन आने वाले समय में एक्शन थ्रिलर ठग लाइफ के जरिए सिनेमाघरों में धूम मचाते हुए नजर आएंगे। उनकी ये अपकमिंग फिल्म 5 जून से दुनियाभर के थिएटर्स में एंट्री मारने के लिए तैयार है। इस मूवी को लेकर फैंस में जबरदस्त क्रेज नजर आ रहा है।
फोटो क्रेडिट- एक्स
जाट (Jaat)
बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार प्रदर्शन करने वाली सनी देओल की फिल्म जाट अब थिएटर्स के बाद ओटीटी पर आने वाली है। बताया जा रहा है कि 5 जून से एक्शन थ्रिलर जाट को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स (Netflix) पर स्ट्रीम किया जाएगा।
फोटो क्रेडिट- एक्स
हाउसफुल 5 (Housefull 5)
इस सप्ताह की सबसे बड़ी रिलीज के तौर पर अक्षय कुमार की मल्टी स्टारर फिल्म हाउसफुल 5 का नाम शामिल है। लंबे इंतजार के बाद 6 जून से ये कॉमेडी फिल्म बड़े पर्दे पर रिलीज की जाएगी। बता दें कि निर्माता साजिद नाडियाडवाला की सफल फिल्म फ्रेंचाइजी हाउसफुल की ये पांचवी किस्त है।
फोटो क्रेडिट- एक्स
महारानी 4 (Maharani Season 4)
हुमा कुरैशी स्टारर वेब सीरीज महारानी हर किसी की फेवरेट मानी जाती है। इस सीरीज का चौथा सीजन यानी महारानी 4 रिलीज के लिए पूरी तरह से कमर कस चुका है। 6 जून से ओटीटी प्लेटफॉर्म सोनी लिव (Sony Liv) पर इसे ऑनलाइन स्ट्रीम किया जाएगा।
फोटो क्रेडिट- सोनी लिव
छल कपट- द डिसेप्शन (Chhal Kapat: The Deception)
अगर आप क्राइम थ्रिलर देखने के शौकीन हैं, तो इस वीक आपके लिए छल कपट- द डिसेप्शन जैसी शानदार सीरीज आने वाली है। मिर्जापुर सीरीज से फैंस के दिलों पर राज करने वालीं अदाकारा श्रिया पिलगांवकर इस सीरीज में मुख्य में मौजूद हैं। 6 जून शुक्रवार से आपको ये वेब सीरीज ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 (Zee5) पर देखने को मिल जाएगी।
फोटो क्रेडिट- जी5
मर्सी फॉर नॉन (Mercy for None)
कोरियन क्राइम थ्रिलर ड्रामा के तौर पर इस वीक वेब सीरीज मर्सी फॉर नॉन आपका भरपूर मनोरंजन कर सकती है। इस सीरीज के पहले सीजन को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर 6 जून से स्ट्रीम किया जाएगा।
फोटो क्रेडिट- नेटफ्लिक्स
ये भी पढ़ें- OTT पर 2023 में Most Watch बनी थी ये इंडियन सीरीज, रोमांच से भरपूर है एक-एक एपिसोड
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।