Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    2 घंटे 17 मिनट की साउथ थ्रिलर में कूट-कूटकर भरा है सस्पेंस, OTT पर यहां देखें विक्रम की ये धांसू मूवी

    Updated: Sun, 01 Jun 2025 08:31 PM (IST)

    OTT Must Watch Movie साउथ सिनेमा की बेहतरीन मूवीज को लेकर हम आपको हर रोज एक न एक थ्रिलर के बारे में अहम जानकारी देते हैं। आज के इस लेख में हम आपको साउथ सुपरस्टार विक्रम की ऐसी सस्पेंस से भरपूर फिल्म के बारे में बताने जा रहे जो ओटीटी पर मस्ट वॉच मानी जाती है।

    Hero Image
    ओटीटी की मस्ट वॉच साउथ थ्रिलर (फोटो क्रेडिट- IMDB)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। विक्रम चियान साउथ सिनेमा के मेगा सुपरस्टार में से एक हैं। पर्दे पर अपने स्वैग और दमदार अभिनय के लिए उन्हें काफी जाना जाता है। आज हम आपके लिए विक्रम की उस फिल्म की अहम जानकारी लेकर आए हैं, जिसमें सस्पेंस का रोमांच कूट-कूटकर भरा हुआ है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने वाली ये 7 साल पुरानी थ्रिलर ओटीटी पर मस्ट वॉच मूवी के तौर पर फेमस है। आइए इस लेख में जानते हैं कि यहां किस साउथ फिल्म की बात हो रही है और ऑनलाइन किस प्लेटफॉर्म पर आपको ये देखने को मिलेगी। 

    ओटीटी की मस्ट वॉच साउथ थ्रिलर

    साउथ सिनेमा लंबे समय से मनोरंजन जगत में बेहतरीन एक्शन और सस्पेंस थ्रिलर देकर अपनी भागीदारी देता आ रहा है। ऐसी ही एक मूवी को साल 2018 में सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था। विक्रम स्टारर इस तमिल फिल्म कहानी काफी रोचक थी। मूवी में एक ऐसे शख्स की स्टोरी को दिखाया गया है, जो एक साहूकार के लिए वसूली का काम करता है। 

    ये भी पढ़ें- सिर्फ 3 एपिसोड में के साथ हो गई सुपरहिट, 7 भाषाओं में धूम मचाने वाली ये सीरीज बनीं 2025 की सबसे बड़ी हिट

    फोटो क्रेडिट- IMDb

    वह शख्स कर्जदारों से उस साहूकार के पैसों की वसूली करता है और नहीं देने पर उनके साथ मारपीट करता है। उनमें से एक कर्जदार उस व्यक्ति का टारगेट कर लेता है और बदला लेने के लिए जबरदस्त प्लान बनाता है। बीच में आपको हीरो और हीरोइन की लव स्टोरी का ड्रामा देखने को मिलेगा।

    फोटो क्रेडिट- IMDb

    लेकिन 2 घंटे 17 मिनट की इस फिल्म में असली खेल क्लाईमैक्स में देखने को मिलता है, जब हीरो को उसके परिचत कुछ बच्चे ही मौत के घाट उतार देते हैं। अब तो आप समझ गए होंगे कि यहां विक्रम की स्केच मूवी (Sketch Movie) के बारे में चर्चा की जा रही है। बॉक्स ऑफिस सफलता का स्वाद चखने वाली ये मूवी अब भी हर किसी की फेवरेट मानी जाती है। 

    ओटीटी पर कहां देखें स्केच 

    अगर आपने अभी तक विक्रम और तमन्ना भाटिया स्टारर स्केच फिल्म को नहीं देखा है तो आप इसे ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो (Amazon Prime Video या फिर जियो हॉटस्टार (Jio Hotstar) पर आसानी से देख सकते हैं। कुल मिलाकर कहा जाए तो ये फिल्म एक पल के लिए आपको बोर नहीं होने देगी और आपका भरपूर मनोरंजन करेगी। 

    ये भी पढ़ें- Chhal Kapat: The Deception OTT Release: क्राइम थ्रिलर सीरीज लेकर आ रही Mirzapur की स्वीटी, इस दिन होगी रिलीज