Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Chhal Kapat: The Deception OTT Release: क्राइम थ्रिलर सीरीज लेकर आ रही Mirzapur की स्वीटी, इस दिन होगी रिलीज

    Updated: Sun, 01 Jun 2025 07:28 PM (IST)

    श्रिया पिलगांवकर एक जानी मानी अभिनेत्री निर्देशक और निर्माता हैं। वह कई हिन्दी फिल्मों और वेब सीरीज में नजर आ चुकी हैं। सीरीज मिर्जापुर में स्वीटी गुप्ता की भूमिका के लिए उन्हें सबसे ज्यादा याद किया जाता है। एक्ट्रेस एक क्राइम थ्रिलर सीरीज में नजर आने वाली हैं जिसका नाम छल कपट द डिसेप्शन है। सीरीज बहुत जल्द ओटीटी पर आने वाली है।

    Hero Image
    किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आ रही श्रिया की सीरीज (फोटो-इंस्टाग्राम)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। मिर्जापुर की स्वीटी यानी श्रिया पिलगांवकर की मच अवेटेड क्राइम थ्रिलर छल कपट: द डिसेप्शन (Chhal Kapat: The Deception)ओटीटी पर रिलीज होने वाली है। मिर्जापुर और गिल्टी माइंड्स जैसी वेब सीरीज में अपने दमदार अभिनय के लिए जानी जाने वाली श्रिया झूठ, विश्वासघात और छिपे इरादों की इस मनोरंजक कहानी में एक बार फिर केंद्र में हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    किस दिन रिलीज होगी श्रिया की सीरिज

    यह सीरीज जून 2025 में ओटीटी पर रिलीज होने वाली है। छल कपट: द डिसेप्शन का प्रीमियर 5 जून, 2025 को ZEE5 पर होगा। यह सीरीज कानूनी ड्रामा, साइकोलॉजिकल टेंशन और हाई-स्टेक मिस्ट्री की कहानी है, जो दर्शकों को हर मोड़ पर अनुमान लगाने पर मजबूर करती है। श्रिया पिलगांवकर ने अपने सोशल मीडिया हैंडल,एक्स पर टीजर शेयर किया और लिखा, "पेश है टीज़र #ChhalKapatOnZEE5SP देविका राठौर घर में यहां सारे झूठ सच की तरह लग सकते हैं #ChhalKapatTheDeception जल्द ही सामने आएगा!"

    यह भी पढ़ें: सिनेमाघरों में डराने के बाद OTT पर आ रही Shubham, कब और कहां देखें सामंथा रुथ प्रभु की फिल्म?

    क्या है छल कपट की कहानी?

    छल कपट: द डिसेप्शन की कहानी बुरहानपुर में एक शादी समारोह के दौरान सेट की गई है। इस खुशी के मौके पर एक व्यक्ति की रहस्यमयी मौत हो जाती है, जिससे कहानी में एक दुखद मोड़ आ जाता है। इंस्पेक्टर देविका को इस घटना का पता चलने पर, वह मामले को अपने हाथों में लेने का फैसला करती हैं। जैसे-जैसे वह गुप्त विश्वासघात की परतों में उतरती है, शादी में मौजूद हर मेहमान खुद को संदेह के घेरे में पाता है। पूरी फिल्म में एक-एक करके घटनाओं का खुलासा होता है।

    कौन-कौन से कलाकार आएंगे नजर?

    इस सीरीज में आपको श्रिया पिलगांवकर, रागिनी द्विवेदी, तुहिना दास, काम्या अहलावत, याहवे शर्मा, स्मरण साहू और अनुज सचदेवा सहित कई कलाकार शामिल हैं। इसे अजय भुयान ने डायरेक्ट किया है और जगरनॉट प्रोडक्शंस इसके निर्माता हैं।

    यह भी पढ़ें: The Traitors OTT Release: करण जौहर लेकर आ रहे हैं धोखे का रियलिटी शो, ओटीटी पर कब और कहां देखें?

    comedy show banner
    comedy show banner