Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सिनेमाघरों में डराने के बाद OTT पर आ रही Shubham, कब और कहां देखें सामंथा रुथ प्रभु की फिल्म?

    By Anu Singh Edited By: Anu Singh
    Updated: Sun, 01 Jun 2025 03:31 PM (IST)

    सामंथा रुथ प्रभु के प्रोडक्शन हाउस से निकली पहली फिल्म शुभम (Shubham) को सिनेमाघरों में खूब प्यार मिला था। फिल्म की कहानी और कलाकारों की दर्शकों ने जमकर तारीफ की थी। थिएटर में सक्सेसफुल रन के बाद मेकर्स इसे ओटीटी पर उतारने की तैयारी कर रहे हैं। आइए जानते हैं कब स्ट्रीम होगी फिल्म। 

    Hero Image
    इस प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम होगी हॉरर थ्रिलर फिल्म (Photo Credit- X)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। साउथ की सुपरस्टार सामंथा रुथ प्रभु की पहली प्रोडक्शन फिल्म ‘शुभम’ सिनेमाघरों में धमाल मचाने के बाद अब ओटीटी पर आने को तैयार है। यह तेलुगु हॉरर-कॉमेडी फिल्म अपनी अनोखी कहानी और मजेदार किरदारों के लिए खूब पसंद की गई थी। सामंथा ने अपनी प्रोडक्शन कंपनी ट्रालाला मूविंग पिक्चर्स के तहत इस फिल्म को बनाया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फिल्म में हर्षित रेड्डी, श्रीया कोंथम, गविरेड्डी श्रीनिवास, चरण पेरी, श्रवानी लक्ष्मी, शालिनी कोंडिपुदी और वंशिधर गौड़ मुख्य भूमिकाओं में हैं, जबकि सामंथा एक खास किरदार में नजर आईं। फैंस अब इस रोमांचक कहानी को घर बैठे देखने के लिए बेताब हैं।

    कब और कहां देखें ‘शुभम’?

    ‘शुभम’ 9 मई 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और अब यह जियोहॉटस्टार पर स्ट्रीम होने जा रही है। जियोहॉटस्टार ने अपने एक्स हैंडल पर एक पोस्ट में लिखा, “इस जून में कथा आरंभम! #SubhamOnJioHotstar पर देखें।” फिल्म 13 जून 2025 से तेलुगु में स्ट्रीम होगी। हालांकि, अभी यह सिर्फ तेलुगु में उपलब्ध होगी, लेकिन फैंस को उम्मीद है कि जल्द ही अन्य भाषाओं में भी इसे देखा जा सकेगा।

    Photo Credit- X

    ये भी पढ़ें- Gangers OTT Release: तमिल सिनेमा फैंस के लिए खुशखबरी! इस प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम हो रही कॉमेडी फिल्म

    क्या है ‘शुभम’ की कहानी?

    ‘शुभम’ की कहानी भीमिलीपुरम के छोटे से कस्बे में सेट है, जो 2000 के दशक की शुरुआत को दिखाती है। यह कहानी श्रीनु (हर्षित रेड्डी) नाम के एक केबल टीवी ऑपरेटर और उसकी नई-नवेली पत्नी श्रीवल्ली (श्रीया कोंथम) के इर्द-गिर्द घूमती है। श्रीनु और उसके दोस्तों की जिंदगी तब अजीब हो जाती है, जब उनकी पत्नियां एक टीवी सीरियल ‘जन्म जन्माला बंधम’ को देखकर अजीब व्यवहार करने लगती हैं।

    Photo Credit- X

    हर रात 9 बजे उनकी पत्नियां जैसे किसी और दुनिया में चली जाती हैं। इस रहस्य को सुलझाने के लिए श्रीनु और उसके दोस्त एक रहस्यमयी माय मातास्री (सामंथा) की मदद लेते हैं। फिल्म में हंसी और डर का शानदार मिश्रण है।

    क्या है फिल्म की खासियत?

    प्रवीण कंद्रेगुला के निर्देशन और वसंत मारिगंती की कहानी ने ‘शुभम’ को खास बनाया। मृदुल सुजीत सेन की सिनेमैटोग्राफी और विवेक सागर का बैकग्राउंड स्कोर फिल्म को और रोमांचक बनाता है। सामंथा का किरदार छोटा लेकिन दमदार है। फैंस इस हॉरर-कॉमेडी को परिवार के साथ देखने की सलाह दे रहे हैं

    ये भी पढ़ें- The Traitors OTT Release: करण जौहर लेकर आ रहे हैं धोखे का रियलिटी शो, ओटीटी पर कब और कहां देखें?