The Traitors OTT Release: करण जौहर लेकर आ रहे हैं धोखे का रियलिटी शो, ओटीटी पर कब और कहां देखें?
फिल्म निर्माता करण जौहर (Karan Johar) द ट्रेटर्स (The Traitors) नाम का एक रियलिटी शो लेकर आ रहे हैं जो ओटीटी पर रिलीज होगा। इस मोस्ट अवेटेड शो का ट्रेलर हाल ही में रिलीज किया गया। इसमें शो के सभी 20 कंटेस्टेंट्स की झलक देखने को मिली। आइए जानते हैं कि ओटीटी के किस प्लेटफॉर्म पर और कब आप इस शो को देख पाएंगे।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। फिल्म निर्मता और निर्देशक करण जौहर अक्सर चर्चा में रहते हैं। बॉलीवुड में उनके ऊपर स्टार किड्स को मौका देने का आरोप भी लगाया जाता है। करण उन चुनिंदा फिल्ममेकर में से एक हैं, जिनकी स्क्रीन प्रेजेंज को भी पसंद किया जाता है। वह कई पॉपुलर रियलिटी शो में बतौर होस्ट नजर आ चुके हैं। कॉफी विद करण के कई हिट सीजन देने के बाद अब हाल ही में उन्होंने अपने नए रियलिटी शो की घोषणा की, जिसका नाम द ट्रेटर्स है। आइए इस रियलिटी शो के फॉर्मेट से लेकर ओटीटी रिलीज प्लेटफॉर्म की डिटेल्स जानते हैं।
उर्फी जावेद से लेकर हर्ष गुजराल तक नजर आएंगे ये सितारे
करण जौहर के अपकमिंग रियलिटी शो द ट्रेटर्स में टीवी सेलेब्स से लेकर सोशल मीडिया के पॉपुलर सेलिब्रिटीज नजर आ रहे हैं। कुल 20 कंटेस्टेंट्स में फिल्मी दुनिया के चर्चित लोगों के नाम भी शामिल है। हाल ही में रिलजी हुए ट्रेलर में शो के सभी सदस्यों की झलक देखने को मिली।
द ट्रेटर्स के शुरू होने से पहले ही इसमें हिस्सा लेने वाले कंटेस्टेंट्स के नाम की चर्चा शुरू हो गई थी। खैर, मेकर्स ने हालिया रिलीज ट्रेलर के जरिए कयास लगाने पर रोक लगा दी। शो के कंटेस्टेंट्स की लिस्ट में उर्फी जावेद, अपूर्वा मूखीजा, हर्ष गुर्जराल, अंशुला कपूर, जन्नत जुबैर, जैस्मिन भसीन, करण कुंद्रा, लक्ष्मी मांचू, महीप कपूर, मुकेश छाबड़ा, निकिता लूथर, पुरव झा, पॉपुलर रैपर रफ्तार, राज कुंद्रा, साहिल सलाथिया, सुधांशु पांडे, सूफी मोतीवाला और उर्फी जावेद समेत कुल 20 लोगों का नाम शामिल है। वहीं, इस शो को होस्ट करने की जिम्मेदारी करण जौहर निभाते नजर आएंगे।
Photo Credit- Instagram
ये भी पढ़ें- The Traitors Contestants: अर्जुन कपूर की बहन से रीबेल किड तक, करण जौहर के शो में किसे मिल रही सबसे ज्यादा फीस?
इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर शुरू होगा रियलिटी शो
करण जौहर के अपकमिंग शो द ट्रेटर्स के बारे में बता दें कि यह ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज के लिए तैयार है। इन दिनों मेकर्स फिल्म को लेकर लोगों की एक्साइटमेंट बढ़ाने का काम कर रहे हैं। ट्रेलर से इस बात का अंदाजा लग गया है कि कंटेस्टेंट्स दोस्त बनकर एक-दूसरे को धोखा देने में लगे हुए हैं।
करण जौहर के शो के बारे में बता दें कि इसकी शुरुआत में ही गुपचुप तरीके से कुछ गद्दार कंटेस्टेंट्स का चुनाव किया गया है, जिनका काम बाकी कंटेस्टेंट को शो से बाहर करना है। ट्रेलर के साथ ही, मेकर्स ने शो की प्रीमियर डिटेल्स से भी पर्दा उठा दिया है। यह पॉपुलर शो 12 जून से ओटीटी पर शुरू हो रहा है, जिसे आप अमेजन प्राइम वीडियो पर देख पाएंगे। इसके नए एपिसोड हर सप्ताह गुरुवार को शाम 8 बजे आएंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।