Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    The Traitors: चालाकी का गेम शुरू! करण जौहर के शो में मशहूर सितारे बनेंगे गद्दार, ट्रेलर में खुले कई राज

    Updated: Fri, 30 May 2025 02:53 PM (IST)

    मशहूर फिल्म निर्माता करण जौहर एक नए रियलिटी शो के साथ ओटीटी पर दस्तक देने के लिए तैयार हैं। हाल ही में द ट्रेटर्स (The Traitors) का ट्रेलर रिलीज हुआ है। इसमें शो के फॉर्मेट से लेकर कंटेस्टेंट्स की जानकारी से पर्दा उठ गया है। आइए जानते हैं कि इसकी शूटिंग कहां हुई है और शो कब से शुरू हो रहा है।

    Hero Image
    द ट्रेटर्स का ट्रेलर हुआ रिलीज (Photo Credit- Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। फिल्म निर्माता और निर्देशक करण जौहर हिंदी सिनेमा में एक से बढ़कर एक हिट फिल्में दे चुके हैं। मूवीज के अलावा वह रियलिटी शो को लेकर भी चर्चा में रहते हैं। कॉफी विद करण जैसे चैट शो के लिए मशहूर करण जल्द ही अपने नए रियलिटी शो के साथ ओटीटी पर दस्तक देंगे। हाल ही में द ट्रेटर्स की अनाउंसमेंट की गई थी और अब इसका ट्रेलर मेकर्स ने जारी कर दिया है। आइए जानते हैं कि इसमें क्या कुछ खास देखने को मिला है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    करण जौहर का अपकमिंग शो मजेदार फॉर्मेट के साथ ओटीटी प्रीमियर के लिए तैयार है। शो की अनाउंसमेंट के बाद से हर कोई इसके बारे में जानने के लिए बेसब्र था। खैर, अब पता चल गया है कि इसमें कितने कंटेस्टेंट्स होंगे और शो में धोखा देना गेम का हिस्सा होगा।

    द ट्रेटर्स में नजर आए 20 सितारे 

    करण जौहर के मोस्ट अवेटेड रियलिटी शो द ट्रेटर्स में फिल्मी और टीवी की दुनिया के कुछ पॉपुलर सितारे नजर आए हैं। ट्रेलर में करण ने खुद बताया कि 20 कंटेस्टेंट्स आपस में भिड़ते नजर आएंगे। बता दें कि सभी कंटेस्टेंट्स के चेहरे हालिया रिलीज ट्रेलर में देखने को मिले है।

    ये भी पढ़ें- दिल टूटे आशिक से सीधे चॉकलेटी ब्वॉय बने Kartik Aaryan, शुरू की ‘तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी’ की शूटिंग

    द ट्रेटर्स के कंटेस्टेंट्स की लिस्ट में अपूर्वी मूखीजा, हर्ष गुर्जराल, अर्जुन कपूर की बहन अंशुला कपूर, आशीष विद्यार्थी, एलनाज नौरोजी, जन्नत जुबैर, जान्वी गौर, जैस्मिन भसीन, टीवी एक्टर करण कुंद्रा, लक्ष्मी मांचू, महीप कपूर, मुकेश छाबड़ा, निकिता लूथर, पुरव झा, मशहूर रैपर रफ्तार, राज कुंद्रा, साहिल सलाथिया, सुधांशु पांडे, सूफी मोतीवाला और उर्फी जावेद समेत 20 कंटेस्टेंट हैं।

    कहां शूट हुआ है करण जौहर का शो

    बिग बॉस ओटीटी में भी करण जौहर बतौर होस्ट नजर आ चुके हैं। इसके बाद अब फिल्म निर्माता अपने लेटेस्ट शो द ट्रेटर्स में भी होस्ट की भूमिका में नजर आएंगे। इस रियलिटी शो की शूटिंग के बारे में बता दें कि इसे राजस्थान के रॉयल सूर्यगढ़ पैलेस में शूट किया गया है। करण जौहर हालिया रिलीज ट्रेलर में बताते हैं कि शो में 20 कंटेस्टेंट्स का लक्ष्य शो का टाइटल जीतना है।

    Photo Credit- Instagram

    द ट्रेटर्स के फॉर्मेट का अंदाजा भी लेटेस्ट ट्रेलर से लग गया है। इसमें देखने को मिला कि करण जौहर पहले ही गुपचुप ढंग से कुछ कंटेस्टेंट्स को गद्दार चुनते हैं। बाकी अन्य कंटेस्टेंट को इन गद्दारों की पहचान करके इन्हें शो से बाहर करना होगा। बता दें कि यह शो 12 जून से ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम पर शुरू होगा।

    ये भी पढ़ें- करण जौहर के रियलिटी शो The Traitors में एल्विश-उर्फी बनेंगे कंटेस्टेंट? धोखेबाजी के खेल की दिखी झलक