करण जौहर के रियलिटी शो The Traitors में एल्विश-उर्फी बनेंगे कंटेस्टेंट? धोखेबाजी के खेल की दिखी झलक
फिल्म निर्माता करण जौहर किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं। फिल्मों के अलावा उनके रियलिटी शोज का जिक्र भी लोगों के बीच खूब चलता है। कॉफी विद करण के जरिए वह लोगों का कई सालों से मनोरंजन करते नजर आ रहे हैं। इस बीच अब मशहूर डायरेक्टर ने अपने नए शो का टीजर जारी किया है। आइए जानते हैं कि यह शो कब और कहां शुरू होगा।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बॉलीवुड के मशहूर फिल्म निर्माता और डायरेक्टर करण जौहर अक्सर चर्चा में रहते हैं। फिल्म इंडस्ट्री में उनके ऊपर स्टार किड्स को ज्यादा मौका देने का आरोप अन्य चर्चित कलाकार लगाते हैं। कंगना रनौत उनके बारे में बेबाकी से बात करती हैं। करण जौहर का नाम उन चुनिंदा फिल्ममेकर में से एक हैं, जो स्क्रीन पर भी अपनी खास पहचान रखते हैं। बिग बॉस ओटीटी को भी वह होस्ट कर चुके हैं और उनका सबसे चर्चित चैट शो कॉफी विद करण है। अब करण जौहर ने अपने एक नए शो की अनाउंसमेंट की है।
धर्मा प्रोडक्शन की फिल्मों में काम करने का सपना ज्यादातर स्टार्स देखते हैं। हाल में अक्षय कुमार की केसरी चैप्टर 2 रिलीज हुई थी, जिसे करण जौहर ने प्रोड्यूस किया था। कॉफी विद करण में फिल्म निर्माता स्टार्स की पर्सनल जिंदगी से जुड़े सवाल खुलकर पूछते हैं। अब वह एक नए फॉर्मेट का शो लेकर आ रहे हैं, जो अनाउंसमेंट के बाद से ही सोशल मीडिया पर चर्चा में आ गया है।
इस प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगा करण जौहर का नया शो
ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर करण जौहर का नया रियलिटी शो द ट्रेटर्स रिलीज होगा। मेकर्स ने इसकी रिलीज डेट की अनाउंसमेंट भी कर दी है। प्राइम वीडियो पर इस शो को आप 12 जून से देख पाएंगे। प्रोमो को देखने के बाद फैंस को अंदाजा लग गया है कि फिल्म निर्माता के नए शो का फॉर्मेट क्या होगा।
Photo Credit- Instagram
ये भी पढ़ें- Janhvi Kapoor और ईशान खट्टर की होमबाउंड ने कांस फिल्म फेस्टिवल में मचाई धूम, Mission Impossible 8 को छोड़ा पीछे
हाल ही में अनाउंस किए गए रियलिटी शो द ट्रेटर्स में करण जौहर बतौर होस्ट नजर आएंगे। इसकी एक वीडियो को अमेजन प्राइम वीडियो के सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लिखा, 'दोस्ती के लिए आएं और धोखेबाजी के लिए रुकें।'
come for the DOSTI 🤝 stay for the DHOKHEBAAZI 😈🗡️#TheTraitorsOnPrime, a new reality series coming on June 12 pic.twitter.com/0zOiTRLmbA
— prime video IN (@PrimeVideoIN) May 23, 2025
शो में बतौर मेहमान कौन होगा शामिल?
करण जौहर के ज्यादातर रियलिटी शो में फिल्मी दुनिया से जुड़े सितारे शामिल होते हैं। इस बार उनके लेटेस्ट शो में फिल्मी इंडस्ट्री के सितारे ही नहीं, बल्कि अन्य क्षेत्रों से जुड़े पॉपुलर हस्तियां भी नजर आएंगी। शो के प्रोमो में करण को कपड़ों को लेकर बात करते देखा गया। इस वजह से अंदाजा लगाया जा रहा है कि इसमें उर्फी जावेद बतौर गेस्ट नजर आ सकती हैं। हालांकि, अभी पूरी गेस्ट लिस्ट से पर्दा नहीं उठा है, लेकिन चर्चा चल रही है कि इसमें पॉपुलर यूट्यूबर भी नजर आ सकते हैं।
करण जौहर की अपकमिंग फिल्म
फिल्म निर्माता करण जौहर अपकमिंग मूवीज को लेकर भी चर्चा में रहते हैं। वह इन दिनों धड़क 2 पर काम कर रहे हैं। इसमें सिद्धांत चतुर्वेदी और तृप्ति डिमरी लीड रोल में नजर आएंगे। सिनेमा लवर्स जानते हैं कि यह मूवी साल 2018 में रिलीज हुई धड़क का सीक्वल है। इसके अलावा करण के अपकमिंग प्रोजेक्ट में 'तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी' का नाम भी शामिल है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।