Janhvi Kapoor और ईशान खट्टर की होमबाउंड ने कांस फिल्म फेस्टिवल में मचाई धूम, Mission Impossible 8 को छोड़ा पीछे
जाह्नवी कपूर ने इस साल कांस फिल्म फेस्टिवल 2025 में डेब्यू किया। उनकी और ईशान खट्टर स्टारर फिल्म होमबाउंड का यहां पर प्रीमियर हुआ। इस फिल्म को देखने के बाद थिएटर में मौजूद लोग खुद को नहीं रोक पाए और होमबाउंड को मिशन इम्पॉसिबल से लंबा स्टेंडिंग ओवेशन दिया जिसे देख एक्ट्रेस के आंसू निकल पड़े।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। जाह्नवी कपूर और ईशान खट्टर के साथ-साथ इस वक्त करण जौहर के लिए भी प्राउड मोमेंट है। नीरज घेवाण के निर्देशन में बनी उनकी लैंग्वेज ड्रामा फिल्म 'होमबाउंड' का इस साल कांस फिल्म फेस्टिवल में 21 मई को प्रीमियर हुआ। इस फिल्म के कांस फिल्म फेस्टिवल में पहुंचने के साथ ही जाह्नवी कपूर ने भी डीवा की तरह रेड कारपेट पर अपना जलवा बिखेरा।
अब हाल ही में कांस फिल्म फेस्टिवल के थिएटर के अंदर से करण-जाह्नवी और ईशान खट्टर का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में फिल्म की पूरी स्टारकास्ट इंटरनेशनल प्लेटफॉर्म पर मिले प्यार से काफी इमोशनल नजर आ रही है। 'होमबाउंड' ने तो टॉम क्रूज की फिल्म को भी पीछे छोड़ दिया है।
मिशन इम्पॉसिबल 8 से लंबा मिला 'होमबाउंड' को स्टेंडिंग ओवेशन
होम बाउंड से पहले टॉम क्रूज की सबसे सफल एक्शन फिल्म 'मिशन इम्पॉसिबल-फाइनल रेकनिंग' का कांस में प्रीमियर हुआ था, जहां फिल्म देखने के बाद लोगों ने 5 मिनट तक खड़े होकर तालियां बजाई थी। अब जाह्नवी कपूर और ईशान खट्टर की फिल्म 'होमबाउंड' ने मिशन इम्पॉसिब- 8 को स्टेंडिंग ओवेशन के मामले में पीछे छोड़ दिया है, क्योंकि इस फिल्म को देखने के बाद न सिर्फ लोग इमोशनल हुए, बल्कि उन्होंने 9 मिनट तक खड़े होकर तालियां बजाई।
यह भी पढ़ें: Cannes 2025 में Janhvi Kapoor का लुक देख याद आईं श्रीदेवी, पिंक कॉर्सेट से नहीं हटेंगी नजरें
करण जौहर के प्रोडक्शन धर्मा मूवीज ने कांस फिल्म फेस्टिवल में 'होमबाउंड' के प्रीमियर के दौरान का एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें फिल्म देखने के बाद पूरा थिएटर तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा। लोगों का इतना प्यार देखकर निर्देशक और ईशान खट्टर दोनों ही अपने आंसू नहीं रोक पाए। नीरज करण जौहर के गले लगकर खूब रोए।
View this post on Instagram
क्या है होमबाउंड फिल्म की कहानी?
इस पोस्ट को शेयर करते हुए धर्मा प्रोडक्शन ने कैप्शन में लिखा, "9 मिनट तक लोगों का प्योर लव और तालियां मिली हैं। कांस फिल्म फेस्टिवल में होमबाउंड की टीम के काम को बहुत सराहा गया"। इस फेस्टिवल में इंडियन फिल्म को मिले इतने प्यार को देखकर फैंस भी अपनी उत्सुकता नहीं रोक पा रहे हैं और मूवी के थिएटर में आने का इंतजार कर रहे हैं।
Photo Credit- Instagram
होमबाउंड की कहानी ऐसे दो जिगरी यारों की है, जो उत्तर भारत के एक छोटे से गांव से ताल्लुक रखते हैं और पुलिस नौकरी की तलाश में हैं। हालांकि, जैसे-जैसे वह अपने लक्ष्य के करीब पहुंचते है, दोनों ही दोस्ती में परिस्थितियों की वजह से कमजोर पड़ने लगती है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।