Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Cannes 2025: अनुपम खेर की ‘Tanvi The Great’ को मिला कान्स का मंच, शेयर की शानदार झलक

    फिल्म निर्देशक अभिनेता अनुपम खेर (Anupam Kher) पिछले कुछ समय से सु्र्खियों में बने हुए हैं। अभिनेता जल्दी ही अपनी पहली फिल्म ‘तन्वी द ग्रेट’ (Tanvi The Great) की झलक कान्स फिल्म फेस्टिवल में दिखाने वाले हैं। हाल ही में उन्होंने सोशल मीडिया पर फ्रांस की खूबसूरत झलक फैंस के साथ शेयर की है।

    By Anu Singh Edited By: Anu Singh Updated: Tue, 13 May 2025 02:49 PM (IST)
    Hero Image
    Cannes 2025 में अनुपम खेर की ‘Tanvi The Great’ का जलवा (Photo Credit- X)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Anupam Kher Film To be Premiere At Cannes 2025: बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर अपनी नई भूमिका में सबका ध्यान खींच रहे हैं। उनकी निर्देशित फिल्म तन्वी द ग्रेट का वर्ल्ड प्रीमियर कान्स फिल्म फेस्टिवल 2025 में होने जा रहा है। यह खबर भारतीय सिनेमा के लिए गर्व का पल है। आइए, इस फिल्म और इसके कान्स डेब्यू की पूरी जानकारी जानते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कान्स में ‘तन्वी द ग्रेट’ का जलवा

    78वां कान्स फिल्म फेस्टिवल 13 से 24 मई 2025 तक फ्रांस में होगा। तन्वी द ग्रेट का प्रीमियर फेस्टिवल के मार्शे डु फिल्म (फिल्म मार्केट) सेक्शन में होगा। अनुपम खेर ने इस खबर को सोशल मीडिया पर साझा करते हुए खुशी जताई। यह उनकी दूसरी निर्देशित फिल्म है, जो 2002 की ओम जय जगदीश के बाद आ रही है। फिल्म की कहानी को अभी गुप्त रखा गया है, लेकिन इसे एक भावनात्मक और प्रेरणादायक कहानी बताया जा रहा है।

    Photo Credit- X

    ये भी पढ़ें- Cannes 2025: नितांशी गोयल का कान्स में डेब्यू, Alia Bhatt समेत ये सेलेब्स भी रेड कारपेट पर चलाएंगे जादू

    शानदार स्टारकास्ट

    तन्वी द ग्रेट में कई बड़े सितारे नजर आएंगे। करण टैकर, जो खाकी: द बिहार चैप्टर से मशहूर हैं, कैप्टन समर रैना की भूमिका में हैं। अनुपम खेर खुद कर्नल प्रताप रैना का किरदार निभा रहे हैं। जैकी श्रॉफ ब्रिगेडियर जोशी और अरविंद स्वामी मेजर श्रीनिवासन के रोल में हैं। गेम ऑफ थ्रोन्स के अभिनेता इयान ग्लेन, बोमन ईरानी और नासर (ब्रिगेडियर राव) भी फिल्म का हिस्सा हैं। नई अभिनेत्री शुभांगी लीड रोल में डेब्यू कर रही हैं, जिनका फर्स्ट लुक काजल ने एक इवेंट में लॉन्च किया था।

    दिग्गजों का साथ

    फिल्म का संगीत ऑस्कर विजेता एमएम कीरावानी ने दिया है, जिन्होंने आरआरआर के लिए अवॉर्ड जीता था। साउंड डिजाइन ऑस्कर विजेता रेसुल पूकुट्टी (स्लमडॉग मिलियनेयर) ने किया है। गीत कवसर मुनीर ने लिखे हैं। फिल्म को अनुपम खेर स्टूडियोज और नेशनल फिल्म डेवलपमेंट कॉरपोरेशन (एनएफडीसी) ने मिलकर बनाया है। कहानी अनुपम खेर, अंकुर सुमन और अभिषेक दीक्षित ने लिखी है।

    अनुपम ने सोशल मीडिया पर लिखा कि करण टैकर की स्पेशल ऑप्स और खाकी में परफॉर्मेंस ने उन्हें प्रभावित किया। उन्होंने अरविंद स्वामी की रोजा की तारीफ की और जैकी श्रॉफ को उनका करीबी दोस्त बताया। अनुपम ने फ्रांस पहुंचकर कान्स की खूबसूरती की तस्वीरें भी शेयर की हैं।

    भारतीय सिनेमा का गर्व

    तन्वी द ग्रेट के साथ-साथ कान्स में होमबाउंड और ओमलो जैसी भारतीय फिल्में भी दिखाई जाएंगी। शर्मिला टैगोर और आलिया भट्ट जैसे सितारे भी फेस्टिवल में शिरकत करेंगे। यह फिल्म भारतीय सिनेमा की वैश्विक पहचान को और मजबूत करेगी।

    ये भी पढ़ें- Cannes Film Festival 2025: न न्यूडिटी, ना ग्रैंड आउटफिट्स... कान्स में ऐसे लुक पर बैन, आयोजकों ने लागू किए कड़े नियम