Cannes Film Festival 2025: न न्यूडिटी, ना ग्रैंड आउटफिट्स... कान्स में ऐसे लुक पर बैन, आयोजकों ने लागू किए कड़े नियम
Cannes Film Festival 2025 की शुरुआत आज से हो रही है। हर किसी की नजर इस फिल्म फेस्टिवल पर टिकी हुई है। हालांकि इस बार आयोजकों ने इवेंट की डीसेंसी को देखते हुए कुछ नए नियम लागू किए हैं। इन नियमों के अनुसार अब सेलेब्स अपने ग्रैंड डिजाइनर आउटफिट को रेड कार्पेट पर फ्लॉन्ट नहीं कर पाएंगे। आइए जानते हैं पूरी डीटेल।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Cannes Film Festival 2025: दुनिया के सबसे बड़े फिल्म समारोहों में से एक, कान्स फिल्म फेस्टिवल 2025 ने अपने रेड कार्पेट के लिए नए नियम लागू किए हैं। इस बार आयोजकों ने कुछ खास तरह के कपड़ों पर रोक लगाई है, जिसने सबका ध्यान खींचा है। आइए जानते हैं कि क्या है ये नया ड्रेस कोड और क्यों लाया गया है।
रेड कार्पेट पर नग्नता और भारी कपड़ों पर रोक
कान्स फिल्म फेस्टिवल, जो 13 मई से 24 मई 2025 तक फ्रांस में होगा, ने अपने आधिकारिक नियमों में बदलाव किया है। अब रेड कार्पेट पर पूरी तरह नग्नता या पारदर्शी कपड़े पहनने की अनुमति नहीं होगी। इसके अलावा, बड़े और भारी कपड़े, खासकर लंबी ट्रेन वाले गाउन, भी प्रतिबंधित हैं। आयोजकों का कहना है कि ऐसे कपड़े मेहमानों की आवाजाही में बाधा डालते हैं और थिएटर में बैठने की व्यवस्था को मुश्किल करते हैं। यह नियम “शालीनता” और आयोजन की सुचारु व्यवस्था के लिए बनाया गया है।
Photo Credit- X
पहले की घटनाओं से लिया सबक
यह नया नियम कुछ पुरानी घटनाओं के बाद आया है। 2022 में एक प्रदर्शनकारी ने रेड कार्पेट पर टॉपलेस होकर हंगामा किया था। वहीं, हाल ही में बियांका सेन्सोरी ने ग्रैमी अवॉर्ड्स में पारदर्शी ड्रेस पहनकर सुर्खियां बटोरी थीं। ऐसे वाकयों के बाद कान्स ने अपने नियमों को और सख्त करने का फैसला लिया। आयोजकों ने साफ किया कि यह नियम पहले से थे, लेकिन अब इन्हें लिखित रूप में और सख्ती से लागू किया जाएगा।
ये भी पढ़ें- मेट गाला के बाद आएगी Cannes 2025 की बारी, कब और कहां होगा शुरू, चेक करें फुल डिटेल्स
क्या पहन सकते हैं मेहमान?
नए नियमों के तहत मेहमानों को औपचारिक कपड़े पहनने होंगे, जैसे लंबी ड्रेस, टक्सीडो, कॉकटेल ड्रेस, डार्क पैंटसूट या काले जूते। स्नीकर्स, बड़े बैग और बैकपैक भी प्रतिबंधित हैं। अगर कोई इन नियमों का पालन नहीं करता, तो उसे रेड कार्पेट पर प्रवेश से रोका जा सकता है।
Photo Credit- X
सितारों पर क्या होगा असर?
कान्स का रेड कार्पेट हमेशा से फैशन के लिए मशहूर रहा है, जहां बेला हदीद और नाओमी कैंपबेल जैसे सितारे अपने बोल्ड लुक्स से ध्यान खींचते हैं। नए नियमों से स्टाइलिस्ट्स को चुनौती मिल सकती है, लेकिन कुछ का मानना है कि सितारे फिर भी अपने अनोखे अंदाज दिखाने का रास्ता निकाल लेंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।