मेट गाला के बाद आएगी Cannes 2025 की बारी, कब और कहां होगा शुरू, चेक करें फुल डिटेल्स
Cannes Film Festival 2025 कान्स फिल्म फेस्टिवल को हमेशा से मनोरंजन जगत का एक बड़ा इवेंट माना जाता है। इस इंटरनेशनल फिल्म समारोह में भारतीय फिल्म कलाकारों की मौजूदगी चर्चा का विषय बनती है। आइए जानते हैं कि मेट गाला 2025 के बाद इस बार कान्स फिल्म फेस्टिवल कब और कहां शुरू होने जा रहा है और इसमें कौन से बॉलीवुड सेलेब्स नजर आएंगे।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Cannes 2025: मौजूदा समय में न्यूयॉर्क में मेटा गाला फैशन इवेंट चल रहा है। जिसमें शाह रुख खान और कियारा आडवाणी जैसे कई इंडियन सेलेब्स ने शिरकत कर सुर्खियां बटोरी हैं। इंटरनेशनल फैशन इवेंट हो या फिर कोई फिल्म फेस्टिवल भारतीय फिल्मी सितारों की मौजूदगी हमेशा से चर्चा का विषय बनती है।
मेट गाला (Met Gala 2025) का तुरंत बाद सबसे बड़े फिल्म फेस्टिवल में से एक कान्स 2025 का आगाज किया जाएगा, जिसका सभी को बेसब्री से इंतजार है। ऐसे में आइए जानते हैं कि इस बार 78वां कान्स फिल्म फेस्टिवल कब और कहां शुरू होने जा रहा है और इसमें कौन-कौन सेलेब्स नजर आएंगे।
कब और कहां शुरू होगा कान्स 2025
हर साल की तरह इस बार भी फ्रांस का कान्स सिटी में ये लोकप्रिय फिल्म फेस्टिवल आयोजित होना है। जो आने वाली 13 से 24 मई 2025 तक जारी रहेगा। इस बार कान्स में मुख्य प्रतियोगिता के लिए जूरी अध्यक्ष के तौर पर फ्रांसीसी अभिनेत्री जूलियट बिनोचे को अहम जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसके अलावा इतना ही नहीं 78वें कान्स फिल्म फेस्टिवल में हॉलीवुड दिग्गज कलाकार रॉबर्ट डी नीरो को महोत्सव के उद्घाटन समारोह के दौरान मानद पाल्मे डी ओर से सम्मानित किया जाएगा।
ये भी पढ़ें- 3 बॉलीवुड हसीनाओं के लुक को रिपीट कर Kiara Advani की तैयार हुई Met Gala ड्रेस? देखकर मसलते रह जाएंगे आंखें
फोटो क्रेडिट- फेसबुक
आलिया भट्ट करेंगी डेब्यू
कान्स फिल्म फेस्टिवल बॉलीवुड हसीनाएं समय-समय पर अपना जलवा बिखरेती हुईं नजर आई हैं। इस बार आलिया भट्ट (Alia Bhatt) के कान्स डेब्यू का हर कोई बेसब्री से इंतजार कर रहा है। ये पहला मौका होगा जब आलिया अपने किलर लुक्स से कान्स के रेड कार्पेट पर धूम मचाती हुई नजर आएंगी।
फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम
आलिया से पहले ऐश्वर्या राय बच्चन, दीपिका पादुकोण और उर्वशी रौतेला जैसी हसीनाएं कान्स में शिरकत कर चुकी हैं। जबकि बीते साल सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और एक्ट्रेस अवनीत कौर की मौजूदगी ने भी काफी सुर्खियां बटोरी थीं।
ये हस्तियां भी बनेंगी कान्स का हिस्सा
इस बार के कान्स फिल्म फेस्टिवल में इंटनेशनल फिल्मी हस्तियों का मेला लगने वाला है, जिनके नाम इस प्रकार हैं-
-
वेस एंडरसन
-
एरी एस्टर
-
जूलिया डुकोर्नौ
-
रिचर्ड लिंकलेटर
-
स्कारलेट जॉनसन
-
बेनिसियो डेल टोरो
-
माइकल सेरा
-
रिज़ अहमद
-
बेनेडिक्ट कंबरबैच
-
टॉम हैंक्स
-
ब्रायन क्रैन्स्टन
ये भी पढ़ें- Met Gala 2025 में प्रेग्नेंट Kiara Advani ने खेला अपना फैशन गेम, बेबी बंप पर लगे 'हार्ट' ने खींचा ध्यान
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।