3 बॉलीवुड हसीनाओं के लुक को रिपीट कर Kiara Advani की तैयार हुई Met Gala ड्रेस? देखकर मसलते रह जाएंगे आंखें
कियारा आडवाणी इन दिनों अपने प्रेग्नेंसी पीरियड को खूब एन्जॉय कर रही हैं। जल्द बॉलीवुड की यमी मॉम बनने जा रहीं कियारा हाल ही में मेट गाला 2025 के कारपेट पर डेब्यू किया। इस दौरान अभिनेत्री बेहद ही खूबसूरत ब्लैक और गोल्डन रंग के ऑफ शोल्डर गाउन में नजर आईं। हालांकि उनके लुक की तुलना तीन बॉलीवुड की अलग एक्ट्रेसेस के पुराने लुक से हो रही है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। मेट गाला 2025 में इस बार कई बॉलीवुड सितारों ने डेब्यू किया। बॉलीवुड के बादशाह शाह रुख खान, जहां ओवरकोट और गोल्ड ज्वेलरी के साथ एकदम किंग लुक में नजर आए। वहीं दिलजीत दोसांझ एकदम मूंछों को ताव देते हुए ऑफ व्हाइट रंग के कपड़ों के साथ हाथ में तलवार थामे राजा महाराज के लुक में नजर आए।
इसके अलावा इस बार जल्द ही मम्मी बनने जा रहीं कियारा आडवाणी ने भी विश्वभर में प्रसिद्ध फैशन इवेंट में अपने लुक से सबका ध्यान खींचा। वह इस मौके पर ब्लैक रंग के ऑफ शोल्डर गाउन में दिखीं, जिस पर गोल्डन रंग से दो हार्ट बने हुए थे। एक बड़ा हार्ट था और एक उनके बेबी बंप के पास बना हुआ था। हालांकि, इस बीच ही उनकी ड्रेस को देखकर सोशल मीडिया पर कुछ यूजर्स को बॉलीवुड की तीन हसीनाओं के पुराने लुक याद आ गए। कौन हैं वह एक्ट्रेस, जिनकी ड्रेस से मिलती-जुलती रही कियारा आडवाणी की मेट गाला की खूबसूरत ड्रेस, यहां पर पढ़ें:
कियारा के मेट गाला लुक ने किन तीन एक्ट्रेस की ड्रेस याद दिलाई?
यूं तो कियारा आडवाणी कर्ली हेयर के साथ इस गाउन में बेहद ही खूबसूरत लग रही थीं। उन्होंने न्यूड लिपस्टिक के साथ मिनिमल मेकअप रखा था। हाथ में उन्होंने रिंग्स और कानों में इयररिंग्स के साथ उन्होंने मेट गाला लुक को कंप्लीट किया। उनका ओवरऑल लुक तो ऑडियंस को पसंद आया, लेकिन उनकी ड्रेस सोशल मीडिया पर यूजर्स को काफी रिपीट लगी। कियारा के मेट गाला लुक की तुलना ऐश्वर्या राय, सोनम कपूर और आलिया भट्ट के लुक से की गई।
यह भी पढ़ें: Met Gala 2025 के ब्लू कारपेट का इंडियन कनेक्शन, केरल की कंपनी ने 90 दिनों में रचा इतिहास
अगर आपको ऐश्वर्या राय का पिछले साल का कांस फिल्म फेस्टिवल लुक याद हो तो, उन्होंने कुछ ऐसा ही ब्लैक रंग का ऑफ शोल्डर लॉन्ग गाउन पहना हुआ था, जिसके पीछे लंबी सी व्हाइट रंग की टेल थी। उनके गाउन पर गोल्डन वर्क हुआ था। कियारा के इस लुक को देखकर कुछ सोशल मीडिया यूजर्स को ऐश्वर्या का कान लुक याद आ गया और उनका मानना है कि दोनों एक्ट्रेस की ड्रेस में बस 19-20 का फर्क है।
Photo Credit- Instagram
सोनम कपूर और आलिया भट्ट से मिलता-जुलता है लुक
कियारा आडवाणी का रेड कारपेट लुक सिर्फ ऐश्वर्या राय नहीं, बल्कि सोनम कपूर से भी मिलता-जुलता है। फैशन डिजाइनर गौरव गुप्ता ने सोनम कपूर का एक लुक शेयर किया था, जिसमें एक्ट्रेस ने ब्लैक रंग का गाउन पहना है और उस पर सेम हार्ट शेप का मेटल लगा हुआ है। बस दोनों की ड्रेस में 19-20 का ये फर्क है कि कियारा का गोल्ड मेटल थोड़ा अलग है और उनके गाउन में दो हार्ट बने हैं। इन दोनों की ड्रेस ही गौरव गुप्ता ने डिजाइन की है।
Photo Credit- Instagram
सोनम और ऐश्वर्या का लुक तो कियारा ने मेट गाला में रिपीट किया ही है, लेकिन इसी के साथ उन्होंने आलिया भट्ट के पेरिस फैशन वीक के रैंप वॉक वाले लुक से भी प्रेरणा ली है। बस दोनों का कलर अलग है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।