Met Gala 2025 के असली महाराजा निकले दिलजीत दोसांझ, थीम से हटकर चुना लुक, यूजर्स बोले- 'किंग खान से...'
Met Gala 2025 इस साल मेट गाला में डेब्यू करने वाले सितारों में एक नाम बॉलीवुड-पंजाबी सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) भी है। दिलजीत ने अपने ट्रेडिशनल अवतार में मेट गाला के ब्लू कार्पेट पर हर किसी को दंग कर दिया। उनका लुक सोशल मीडिया पर धड़ल्ले से वायरल हो रहा है। लोग उनकी तुलना शाह रुख खान (Shah Rukh Khan) से कर रहे हैं।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Diljit Dosanjh Met Gala 2025 look: दिलजीत दोसांझ आज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। जालंधर के एक छोटे से गांव से निकलकर उन्होंने दुनियाभर में सफलता का झंडा लहराया है। पहले पंजाबी सिनेमा में धाक जमाई, फिर बॉलीवुड को दीवाना बनाया और अब विदेशों में वह छा गए। हाल ही में, दिलजीत ने मेट गाला में अपना डेब्यू किया है।
दुनिया का सबसे बड़ा फैशन इवेंट मेट गाला (Met Gala) इस वक्त ग्लैमर वर्ल्ड में टॉक ऑफ द टाउन बना हुआ है। बॉलीवुड के लिए भी इस साल का फैशन इवेंट काफी खास है, क्योंकि इस बार तीन सितारों ने डेब्यू किया है जिनमें से एक दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) हैं।
मेट गाला के रेड कार्पेट पर छाए दिलजीत
दिलजीत दोसांझ ने मेट गाला में अपनी पहली उपस्थिति दर्ज कराई और बेशक उन्होंने अपना डेब्यू यादगार बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। उन्होंने थीम से हटकर पंजाबी लुक में मेट गाला के ब्लू कार्पेट में पहुंचकर सभी को दीवाना बना दिया। दिलजीत दोसांझ ने मेट गाला लुक के लिए प्रबल गुरंग (Prabal Gurung) का महाराजा लुक कैरी किया। उन्होंने पंजाबी रॉयल लुक को मॉडर्न लुक दिया।
यह भी पढ़ें- Met Gala 2025 में प्रेग्नेंट Kiara Advani ने खेला अपना फैशन गेम, बेबी बंप पर लगे 'हार्ट' ने खींचा ध्यान
Photo Credit - Instagram
दिलजीत ने दिखाया शाही अंदाज
प्रबल के द्वारा डिजाइन किए गए आउटफिट के साथ दिलजीत दोसांझ ने अपने रॉयल लुक की शान बढ़ाने के लिए गोलेचा के गहने और मैचिंग पगड़ी थी। उन्होंने अपने लुक को पूरा करने के लिए त्रिपंड भी पहना हुआ था। उनके आउटफिट में एक केप भी शामिल थी, जिसके पीछे पंजाब का नक्शा और पंजाबी वर्णमाला (Gurmukhi letters) डिजाइन की गई थी। यह लुक महाराजा भूपिंदर सिंह ऑफ पटियाला से प्रेरित था, जो अपनी भव्यता और शाही अंदाज के लिए जाने जाते थे।
यूं तो इस साल मेट गाला का थीम (Met Gala Theme 2025) ब्लैक फैशन को उजागर करना था, लेकिन दिलजीत ने थीम से हटकर एक रॉयल लुक चुना और शाही पंजाबी लुक के साथ अपने कल्चर को फॉलो करके फैंस का दिल खुश कर दिया।
Photo Credit - Instagram
दिलजीत के लुक पर फिदा लोग
एक यूजर ने कहा, "सिंह इज किंग।" एक ने कहा, "उन्होंने किंग खान की सुर्खियां भी छीन लीं।" एक यूजर ने कमेंट किया, "इस नाइट का फेवरेट लुक।" एक यूजर ने कमेंट किया, "आपने धमाल मचा दिया। बहुत शाही।" एक ने कहा, "इसे कहते हैं लुक।" एक ने कहा कि इस तरह से आपको मेट डेब्यू करना चाहिए। इसी तरह लोग उनके लुक की जमकर तारीफ कर रहे हैं।
Photo Credit - Instagram
बता दें कि मेट गाला में दिलजीत दोसांझ के अलावा शाह रुख खान (Shah Rukh Khan) और कियारा आडवाणी (Kiara Advani) ने भी डेब्यू किया है।
यह भी पढ़ें- Shah Rukh Met Gala Look 2025: ऑल-ब्लैक स्टाइल में चमका किंग खान का स्टारडम, डायमंड जूलरी ने लगाए चार चांद
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।