Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Cannes 2025: नितांशी गोयल का कान्स में डेब्यू, Alia Bhatt समेत ये सेलेब्स भी रेड कारपेट पर चलाएंगे जादू

    Updated: Tue, 13 May 2025 09:13 AM (IST)

    Cannes Film Festival 2025 इस साल कान्स के रेड कारपेट पर कई बॉलीवुड हसीनाओं का जलवा देखने क मिलेगा। अभिनय में महारथ हासिल करने वालीं दो हसीनाएं अब कान्स के रेड कारपेट पर डेब्यू भी करने वाली हैं। आइए आपको बताते हैं कि कौन-कौन सी अभिनेत्रियां कान्स में शामिल होने वाली हैं।

    Hero Image
    नितांशी गोयल समेत इन सेलेब्स का कान्स में डेब्यू। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। कान्स फिल्म फेस्टिवल (Cannes Film Festival) दुनिया की सबसे प्रतिष्ठित फिल्म समारोहों में से एक है जहां दुनियाभर की बेहतरीन फिल्मों की स्क्रीनिंग होती है, सेलिब्रिटीज रेड कारपेट पर अपना हुस्न का जलवा दिखाते हुए नजर आते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पिछले 78 सालों से कान्स फिल्म फेस्टिवल फ्रांस के कान शहर में आयोजित होता है। इस समारोह में भारतीय सिनेमा का भी हमेशा दबदबा रहा है। हर साल बॉलीवुड हसीनाएं रेड कारपेट पर वॉक करती हैं और फिल्मों की स्क्रीनिंग होती है। इस बार दो अदाकाराओं का डेब्यू होने वाला है।

    सबसे यंग डेब्यू करने वालीं हीरोइन

    इस साल कान्स फिल्म फेस्टिवल में जो अभिनेत्री डेब्यू करने वाली हैं, वो कोई और नहीं बल्कि नितांशी गोयल (Nitanshi Goel) हैं। लापता लेडीज में फूल कुमारी का किरदार निभाकर मशहूर हुईं 17 साल की नितांशी पहली बार कान्स के रेड कारपेट पर जलवा बिखेरेंगी। वह सबसे कम उम्र की एक्ट्रेस हैं जो कान्स में डेब्यू कर रही हैं। वह ग्लोबल ब्यूटी ब्रांड लोरियल पेरिस की तरफ से इसका हिस्सा बनेंगी।

    यह भी पढ़ें- Cannes Film Festival 2025: न न्यूडिटी, ना ग्रैंड आउटफिट्स... कान्स में ऐसे लुक पर बैन, आयोजकों ने लागू किए कड़े नियम

    Nitanshi Goel

    आलिया भट्ट का भी है डेब्यू

    मेट गाला और लोरियल पेरिस जैसे फैशन इवेंट का हिस्सा रहीं आलिया भट्ट अब कान्स में महफिल में चार-चांद लगाएंगी। हाल ही में, एक्ट्रेस ने मीडिया संग बातचीत में खुलासा किया था कि वह इस बार कान्स में डेब्य करेंगी। मालूम हो कि आलिया भट्ट गुच्ची की पहली इंडियन ग्लोबल एंबेसडर हैं।

    ऐश्वर्या राय बच्चन का फिर दिखेगा जलवा

    ऐश्वर्या राय बच्चन एक-दो नहीं बल्कि पिछले 20 सालो से कान्स फिल्म फेस्टिवल का हिस्सा रही हैं। इस बार भी वह अपनी अदाओं से रेड कारपेट का चार्म बढ़ाएंगी।

    View this post on Instagram

    A post shared by AishwaryaRaiBachchan (@aishwaryaraibachchan_arb)

    यह सेलिब्रिटीज भी रहेंगी हिस्सा

    इसके अलावा कान्स फिल्म फेस्टिवल में जाह्नवी कपूर, ईशान खट्टर और करण जौहर भी आएंगे। उनकी फिल्म होमबाउंड की कान्स में स्क्रीनिग है। शर्मिला टैगोर सत्यजीत रे की क्लासिक फिल्म अरान्येर दिन रात्रि (Aranyer Din Ratri) की स्क्रीनिंग के लिए शामिल होंगी। उर्वशी रौतेला और पायल कपाड़िया भी समारोह का हिस्सा हैं। पायल जूरी मेंबर्स में से एक हैं। बता दें कि कान्स 13 मई से शुरू होगा और 24 मई तक चलेगा।

    यह भी पढ़ें- Satyajit Ray की फिल्म की स्क्रीनिंग के लिए Cannes 2025 में शामिल होंगी Sharmila Tagore, शेयर की कई पुरानी यादें