Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Cannes 2025 में Janhvi Kapoor का लुक देख याद आईं श्रीदेवी, पिंक कॉर्सेट से नहीं हटेंगी नजरें

    By Anu Singh Edited By: Anu Singh
    Updated: Wed, 21 May 2025 08:17 AM (IST)

    जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) कांस फिल्म फेस्टिवल पहुंच चुकी हैं। एक्ट्रेस के लेटेस्ट लुक तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल भी होने लगी हैं। अभिनेत्री ने इवेंट के जरिए अपनी दिवंगत मां श्रीदेवी को श्रद्धांजलि दी है। कान्स के लिए जाह्नवी ने रोज कलर का कॉर्सेट कैरी किया था। आइए एक नजर उनके डिटेल्ड आउटफिट पर डालते हैं।

    Hero Image
    कान्स फिल्म फेस्टिवल पहुंची जाह्नवी कपूर (Photo Credit- X)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Janhvi Kapoor Cannes Look: जाह्नवी कपूर ने 78वें कान्स फिल्म फेस्टिवल 2025 में अपनी शानदार शुरुआत से हर किसी को हैरान कर दिया है। मंगलवार को अपनी फिल्म होमबाउंड (Homebound) के प्रीमियर के लिए रेड कार्पेट पर उतरीं जाह्नवी ने डिजाइनर तरुण ताहिलियानी के स्पेशल आउटफिट से रेड कार्पेट पर सुर्खियां बटोरीं। इस आउटफिट में के जरिए एक्ट्रेस ने भारतीय रॉयल्टी की झलक मंच पर पेश की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मां श्रीदेवी को बेटी की शानदार श्रद्धांजलि

    इस लुक की खास बात ये है कि ये डिजाइनर ड्रेस उनकी दिवंगत मां, दिग्गज अभिनेत्री श्रीदेवी को श्रद्धांजलि के तौक पर माना जा रहा है। सोशल मीडिया पर भी लोग एक्ट्रेस के आउटफिट को श्रीदेवी की यादों से जोड़ रहे हैं। इवेंट में जाह्नवी के साथ उनके होमबाउंड के को-एक्टर ईशान खट्टर, विशाल जेठवा, निर्देशक नीरज घायवान और निर्माता करण जौहर भी रेड कार्पेट पर नजर आए थे।

    Photo Credit- Instagram

    जाह्नवी के आउटफिट की बात करें तो ये इसमें काफी मुशिकल डिजाइन और बनारस की हस्तकला शामिल किए गए थे। यह लुक भारतीय परंपराओं और आधुनिकता का सहद मेल था। रेड कार्पेट पर उनके भारी-भरकम गाउन को संभालने में ईशान खट्टर और निर्देशक नीरज घायवान ने भी उनकी मदद की जिसकी सोशल मीडिया पर काफी तारीफ हो रही है। एक होटल की लॉबी से सामने आए क्लिप में ईशान और नीरज जाह्नवी का हाथ थामे सीढ़ियों से उतरते दिख रहे हैं।

    Photo Credit- Instagram

    ये भी पढ़ें- कौन हैं Ruchi Gujjar, कान्स 2025 में पीएम मोदी की फोटो वाला नेकलेस पहन मचाई सनसनी?

    जाह्नवी की फिल्म को मिला मार्टिन स्कॉर्सेसी का साथ

    होमबाउंड फिल्म की बात करें तो फिल्मी का प्रीमियर कान्स के प्रतिष्ठित 'अन सर्टेन रिगार्ड' सेक्शन में हुआ था। यह फिल्म नीरज घायवान द्वारा निर्देशित है और इसमें जाह्नवी, ईशान और विशाल जेठवा मे अहम भूमिका निभाई है। फिल्म की कहानी भारत के एक गांव में दो बचपन के दोस्तों के इर्द-गिर्द घूमती है। खास बात है कि मार्टिन स्कॉर्सेसी इस फिल्म से निर्माता के तौर पर जुड़े हैं जिसने मूवी को वैश्विक स्तर पर पहचान दिलाने में मदद की है।

    Photo Credit- X

    सोपर्ट करने पहुंचे परिवार के लोग

    जाह्नवी की इस शानदार डेब्यू में साथ देने के लिए उनके परिवार के लोग भी शामिल हुए थे। उनकी बहन खुशी कपूर, बॉयफ्रेंड शिखर पहाड़िया और दोस्त ओरहान अवत्रामणि (ओरी) कान्स में एक्ट्रेस को सपोर्ट करने पहुंचे थे। करण जौहर और अदार पूनावाला इस फिल्म के निर्माता हैं। जाह्नवी की यह मौजूदग भारतीय सिनेमा के लिए किसी प्राउट मोमेंट से कम नहीं था। साथ ही उनके इस लुक ने श्रीदेवी की विरासत को फिर से ताजा कर दिया है।

    ये भी पढ़ें- टूटे हुए हाथ के साथ गर्लफ्रेंड Janhvi Kapoor को सपोर्ट करने Cannes पहुंचे शिखर पहाड़िया, खुशी संग दिया पोज