Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कौन हैं Ruchi Gujjar, कान्स 2025 में पीएम मोदी की फोटो वाला नेकलेस पहन मचाई सनसनी?

    Updated: Tue, 20 May 2025 08:39 PM (IST)

    Who Is Ruchi Gujjar कान्स फिल्म फेस्टिवल 2025 का आयोजन फ्रांस में जारी है। हर रोज कोई न कोई सेलेब्स अपने लुक से सुर्खियां बटोर रहा है। इस बीच राजस्थान की रुचि गुर्जर ने कान्स में पीएम मोदी के फोटो वाला नेकलेस पहनकर सनसनी मचा दी है। आइए जानते हैं कि आखिर रुचि कौन हैं।

    Hero Image
    मॉडल रुचि गुर्जर कौन हैं (फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम)

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। 78वें कान्स फिल्म फेस्टिवल का आयोजन फ्रांस में जारी है। इस समारोह में देश और विदेश की तमाम नामी हस्तियां अपने-अपने अजब-गजब लुक से रेड कारपेट पर जलवा बिखरेते हुए नजर आ रहे हैं। इस दौरान इंडियन मॉडल रुचि गुर्जर ने अपने निराले अंदाज से कान्स में महफिल लूट ली है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रुचि देश के प्रधानमंत्री के फोटो वाला नेकलेस पहनकर कान्स 2025 में पहुंची हैं। रुचि गुर्जर के इस लुक ने सुर्खियां बटोर ली हैं और हर कोई उनके इस लुक को देखकर हैरान है। आइए जानते हैं कि आखिर रुचि गुर्जर कौन हैं और क्या करती हैं। 

    कौन हैं रुचि गुर्जर?

    मूलरूप से राजस्थान के गुर्जर परिवार में जन्म लेने वालीं रुचि गुर्जर एक पेशेवर मॉडल हैं। साल 2023 में उन्होंने मॉडलिंग के क्षेत्र में सफलता हासिल करते हुए मिस हरियाणा का खिताब अपने नाम किया। इतना ही नहीं रुचि ने राजस्थान के जयपुर महारानी डिग्री कॉलेज से ग्रेजुएशन को पूरा किया और आंखों में फिल्मी सितारा बनने का सपना लेकर वह मुंबई आ गईं। मायानगरी में रुचि गुर्जर लगातार मॉडलिंग कर रही हैं। 

    ये भी पढ़ें- Cannes 2025: पॉपुलर सिंगर ने खोली Nancy Tyagi की पोल, 25 हजार में यहां से खरीदा था आउटफिट

    रुचि के दो गाने खूब वायरल हुए हैं, जिनमें एक्ट्रेस के तौर पर उन्होंने जमकर वाहवाही लूटी है। यूट्यूब पर रिलीज होने वाले इन दोनों गानों के नाम जब तू मेरी न सही और हेली में चोर हैं। इन गानों पर मिलियंस में व्यूज और लाइक मौजूद हैं। बॉलीवुड एमडीबी को दिए एक इंटरव्यू में रुचि ने अपने करियर को लेकर खुलकर बात की और बताया-

    आज जिस फील्ड में मैं एक्टिव हूं, उसके लिए मेरे जैसे परिवार के लोग जाने के लिए इजाजत नहीं देते हैं। फिल्म इंडस्ट्री में आने के लिए मेरे पिता का मुझे पूरा सपोर्ट रहा है। मेरी लड़ाई सिर्फ लोगों की सोच बदलने की है और इतना ही नहीं मैं अपने गुर्जर समुदाय के लिए एक मिसाल कायम करना चाहती हूं। बता दें कि इंस्टाग्राम हैंडल पर रुचि गुर्जर के 8 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स मौजूद हैं। 

    पीएम मोदी को दिया स्पेशल ट्रिब्यूट

    जिस तरह का लुक लेकर रुचि गुर्जर ने कान्स के रेड कारपेट पर एंट्री मारी है, उससे ये साफ जाहिर होता है कि वह देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बहुत बड़ी फैन हैं। अपने इस लुक के जरिए उन्होंने यकीनन तौर पर पीएम मोदी को स्पेशल ट्रिब्यूट दिया है। सोशल मीडिया पर इनकी ये तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही हैं और फैंस उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं। 

    ये भी पढ़ें- Cannes 2025 में पहुंचीं Sharmila Tagore ने सादगी से जीता दिल, Simi Garewal ने अपनाया अपना सिग्नेचर लुक