Cannes 2025: कान्स के रेड कॉर्पेट पर शालिनी पासी के हुस्न का जलवा, इस आउटफिट ने खींचा ध्यान
कान्स 2025 (Cannes 2025) में शालिनी पासी (Shalini Passi) ने रेड कार्पेट पर अपनी अदाओं का जलवा बिखेरा। फेबुलस लाइफ ऑफ बॉलीवुड वाइव्स से मशहूर हुईं शालिनी ने मल्टीकलर गाउन में जलपरी जैसा लुक अपनाया। इसकी खूबी बताते हुए उन्होंने खुद कान्स फिल्म फेस्टिवल से अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर शेयर की। आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। फिल्मी दुनिया में इन दिनों कान्स फिल्म फेस्टिवल की चर्चा खूब चल रही है। बॉलीवुड के सितारे भी रेड कार्पेट पर अपनी लुक से सभी का ध्यान खींचते नजर आ रहे हैं। इस बीच फेबुलस लाइफ ऑफ बॉलीवुड वाइव्स रियलिटी शो से चर्चा में आई दिल्ली की सोशलाइट और बिग बॉस में बतौर गेस्ट शिरकत करने वाली शालिनी पासी कान्स 2025 में पहुंची। बॉलीवुड सितारों की तरह ही वह सोशल मीडिया पर तगड़ी फैन फॉलोइंग रखती हैं। यही कारण है कि रेड कार्पेट से उनकी लुक सामने आने के चंद मिनटों के अंदर ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गई।
जलपरी बनकर कान्स में पहुंची शालिनी पासी
शालिनी पासी अपनी फिटनेस और लग्जरी लाइफ को लेकर अक्सर चर्चा में रहती हैं। बिग बॉस के पिछले सीजन में उन्होंने दर्शकों को अपनी खूबसूरती और जिंदगी जीने के नियमों से प्रभावित किया। कान्स फिल्म फेस्टिवल में डेब्यू करने के साथ ही उन्होंने साभी का ध्यान आकर्षित कर लिया। चुनिंदा स्टार्स ऐसे रहे हैं, जिनका कान्स लुक सबसे ज्यादा चर्चा में आया है, उनमें शालिनी का नाम भी शामिल हो चुका है।
ये भी पढ़ें- Shalini Passi को बिना मेकअप लुक में देखकर फैंस हुए हैरान, सोशल मीडिया पर वायरल हुई तस्वीर
शालिनी पासी की आउटफिट की बात करें, तो वह फिल्म फेस्टिवल में एक मल्टीकलर गाउन पहनकर पहुंची। इस दौरान उनकी लुक को देखकर लगा कि सच में जलपरी आ गई हैं। रेड कार्पेट पर अपने लुक और स्टाइलिश वॉक से उन्होंने सभी का दिल जीत लिया।
शालिनी की आउटफि में दिखी भारत की संस्कृति की झलक
शालिनी पासी ने अपनी कान्स लुक की जानकारी देते हुए खुद इंस्टाग्राम पर अपनी रेड कार्पेट की तस्वीरें शेयर की। इसमें वह पोज देते हुए फोटो क्लिक करवाती नजर आईं। शालिनी की आउटफिट में भारत की संस्कृति की झलक देखने को मिली। इस बारे में उन्होंने अपनी पोस्ट के कैप्शन में बताया है। उन्होंने नोट में जानकारी दी कि यह गाउन मनीष मल्होत्रा ने डिजाइन किया है, जो हिमालय से लेकर कन्याकुमारी तक की कहानी को कहता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।