Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'मुंह में डाल देती थी मिर्च...'Shalini Passi की मां थीं बेहद स्ट्रिक्ट महिला, लड़कों से बात करना भी था मना

    Updated: Fri, 11 Apr 2025 09:31 PM (IST)

    शालिनी पासी ने दीपक पारीक को दिए इंटरव्यू में कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। शालिनी ने बताया कि उनकी मां पुराने जमाने की पैरेंटिंग स्टाइल फॉलो करती थीं और उन्हें लड़को से दूर रहने के लिए कहती थीं। शालिनी ने बताया कि उनकी मां बेहद सख्त महिला थीं। एक्ट्रेस ने बताया कि अगर कोई गाली देता था तो मैं उसे मना करती थी कि मेरे सामने मत दो।

    Hero Image
    शालिनी पासी की मां थीं स्ट्रिक्ट महिला (Photo: Instagram)

     एंटरटेनमेंट डेस्क,नई दिल्ली। जब से शालिनी पासी ने फैबुलस लाइव्स वर्सेज बॉलीवुड वाइव्स (Fabulous Lives Vs Bollywood Wives) से डेब्यू किया है, तब से हर कोई उनके नाम की चर्चा कर रहा है। दिल्ली की यह आर्ट कलेक्टर अपने फैशन स्टेटमेंट और सॉफ्ट स्पोकन पर्सनालिटी को लेकर अक्सर लाइम लाइट में आ जाती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लड़के करते थे उन्हें कॉल?

    हाल ही में, शालिनी ने पुरानी यादें ताजा कीं और बताया कि कैसे उनकी मां बचपन में बहुत स्ट्रिक्ट थी और उन्हें अनुशासित बनाती थीं। उनकी मां ने उन्हें धमकी दी थी कि अगर उन्हें पता चला कि वो लड़के उन्हें कॉल करते हैं तो वे उन्हें बोर्डिंग स्कूल भेज देंगी।

    यह भी पढ़ें: Shalini Passi को बिना मेकअप लुक में देखकर फैंस हुए हैरान, सोशल मीडिया पर वायरल हुई तस्वीर

    बोर्डिंग स्कूल भेजने की देती थी धमकी

    शालिनी एक बहुत कड़े नियम कानून वाले माहौल में पली-बढ़ी हैं जहां उसकी मां ने उनके लिए कुछ नियम कायदे तय कर रखे थे। हाउटरफ्लाई को दिए इंटरव्यू में शालिनी ने बताया कि कैसे उनकी मां उससे कहती थी कि अगर उन्हें पता चला कि कोई लड़का उन्हें कॉल करता है, तो शालिनी को तुरंत बोर्डिंग स्कूल भेज दिया जाएगा। यह धमकी इतनी स्पष्ट थी कि ज़्यादातर लड़के दूर रहते थे, लेकिन शालिनी ने इसका भी रास्ता ढूंढ़ निकाला था।

    कभी नहीं देती थीं सही नंबर

    शालिनी ने कहा," मैंने सभी से कहा, अगर आप चाहते हैं कि मैं बोर्डिंग में जाऊं तो आप मुझे फोन करें। हालांकि ये बात यहां तक नहीं रुकी। शालिनी ने कई लड़को को अपना गलत फोन नंबर दिया, जिसमें से एक अंक जानबूझकर गायब था। लड़के बार-बार नंबर मांगते थे इसलिए शालिनी ने ऐसा किया। कम से कम मुझे अपना नंबर तो पता है... बस आखिरी अंक नहीं।"

    वहीं जब उनसे पूछा गया कि क्या लड़कों ने वो खोया हुआ एक अंक ढूंढ़ने की कोशिश नहीं की। इस पर शालिनी ने कहा कि वे इतने बुद्धिमान नहीं थे कि वे इसे समझ सकें।

    बेहद सख्त महिला थीं शालिनी की मां

    शालिनी पासी दिल्ली की रहने वाली हैं। वहीं जब उनसे पूछा गया कि क्या वो कभी एब्यूसिव शब्दों का इस्तेमाल करती थीं। इस पर शालिनी ने कहा,"अगर कोई गाली देता था,तो मैं कहती थी कि कृपया मेरे सामने मत रहो क्योंकि मैं ऐसा भी फिर वैसा ही बोलने लगूंगी। बेशक हम सभी के जीवन में कभी न कभी ऐसा होता है, लेकिन मैं ऐसा नहीं करती। अगर मैं कुछ बुरा कहती तो मेरी मां मेरे मुंह में मिर्च पाउडर डाल देती थीं।"

    यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18 में Shalini Passi ने खोला खूबसूरती का राज, फैंस को बताया फिटनेस का मूलमंत्र