Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Cannes 2025 में पहुंचीं Sharmila Tagore ने सादगी से जीता दिल, Simi Garewal ने अपनाया अपना सिग्नेचर लुक

    Cannes Film Festival 2025 इस साल कान्स फिल्म फेस्टिवल में 25 साल पुरानी फिल्म अरण्येर दिन रात्रि का प्रीमियर हुआ जहां अपनी फिल्म को रीप्रेजेंट करने के लिए शर्मिला टैगोर (Sharmila Tagore) और सिमी गरेवाल (Simi Garewal) भी पहुंचीं। दोनों का कान्स लुक सामने आया है। जानिए इस बारे में।

    By Rinki Tiwari Edited By: Rinki Tiwari Updated: Tue, 20 May 2025 08:43 AM (IST)
    Hero Image
    सिमी गरेवाल और शर्मिला टैगोर का कान्स 2025 लुक। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Cannes 2025: 86 साल से कान्स फिल्म फेस्टिवल दुनियाभर के मनोरंजन जगत से जुड़े सितारों के लिए एक बड़ा मंच रहा है। बॉलीवुड सेलिब्रिटीज भी कान्स के रेड कारपेट पर अपनी मौजूदगी दर्ज कराने के लिए बेताब रहते हैं। इस फिल्म फेस्टिवल में कई बॉलीवुड फिल्मों की स्क्रीनिंग हो चुकी है, साथ ही कईयों को अवॉर्ड भी मिल चुका है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस साल भी भारतीय सिनेमा की कई फिल्में कान्स में प्रीमियर के लिए पहुंची है जिसमें से एक 25 साल पुरानी फिल्म अरण्येर दिन रात्रि (Aranyer Din Ratri) है। सत्यजीत रे की क्लासिक फिल्म अरण्येर दिन रात्रि एक एडवेंचर ड्रामा है। इस फिल्म को अब कान्स में स्क्रीनिंग मिली है। स्टार कास्ट में शामिल शर्मिला टैगोर (Sharmila Tagore) और सिमी गरेवाल (Simi Garewal) फिल्म के प्रीमियर के लिए कान्स पहुंचीं और अपने लुक से सभी का ध्यान खींचा।

    साड़ी में शर्मिला टैगोर की सादगी

    कान्स के रेड कारपेट पर वॉक करने के लिए जहां सितारे शानदार ड्रेसेस पहनकर आते हैं तो दूसरी ओर 80 साल की शर्मिला टैगोर ने सादगी भरे अंदाज से दिल जीत लिया। शर्मिला ने ग्रीन कलर की सिंपल साड़ी पहनी थी, जिस पर गोल्डन प्लेन बॉर्डर था। मिनिल मेकअप, पेंडेंट और हाथ में गोल्डन क्लच लेकर उन्होंने अपना लुक कंप्लीट किया। शर्मिला की सादगी भरे अंदाज ने फैंस का दिल जीत लिया।

    यह भी पढ़ें- Cannes 2025 में पहुंचीं TV की 'नागिन', थाई-हाई स्लिट ड्रेस में हॉटनेस से लगा दी आग

    Photo Credit - Instagram

    सिमी गरेवाल ने रेड कारपेट की बढ़ाई शोभा

    बात करें ग्लैमरस क्वीन सिमी गरेवाल (Simi Garewal) की तो 77 साल की उम्र में भी उन्होंने अपना ग्लैमर नहीं छोड़ा। वह अपने सिग्नेचर व्हाइट लुक में रेड कारपेट पर आईं। उन्होंने व्हाइट लॉन्ग श्रग के साथ एक खूबसूरत व्हाइट आउटफिट पहना था, जिसे एक यूनीक नेकलेस के साथ स्टाइल किया था। खुले बाल और ब्राउन लिपशेड उन पर जच रहे थे।

    Photo Credit - Instagram

    इससे पहले कान्स फिल्म फेस्टिवल के रेड कारपेट पर उर्वशी रौतेला, नितांशी गोयल, जैकलीन फर्नांडिस और शालिनी पस्सी जैसे सेलिब्रिटीज जा चुके हैं। कान्स में करण जौहर की फिल्म होमबाउंड की भी स्क्रीनिंग होगी, जहां ईशान खट्टर और जाह्नवी कपूर भी करण के साथ मौजूद होंगे।

    यह भी पढ़ें- Cannes 2025: कान्स के रेड कॉर्पेट पर शालिनी पासी के हुस्न का जलवा, इस आउटफिट ने खींचा ध्यान