Cannes Film Festival 2025 में भारतीय सिनेमा की धाक; Homebound, 'तन्वी द ग्रेट' समेत इन फिल्मों की होगी गूंज
Cannes Film Festival 2025 शुरू हो गया है और भारतीय सितारे इसमें छाने को तैयार हैं। इस बार जाह्नवी कपूर अनुपम खेर समेत कई भारतीय फिल्में वैश्विक मंच पर दिखाई जाएंगी। होमबाउंड तन्वी द ग्रेट और अन्य फिल्मों की लिस्ट जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर और देखें कान्स में भारत का जलवा।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Cannes film Festival 2025: 78वां कान्स फिल्म फेस्टिवल 13 से 24 मई 2025 तक फ्रांस में होने जा रहा है, और इस बार भारतीय फिल्में वैश्विक मंच पर छाने को तैयार हैं। होमबाउंड से लेकर तन्वी द ग्रेट तक, कई भारतीय फिल्में सुर्खियां बटोर रही हैं। आइए, जानते हैं इन फिल्मों की खासियत।
‘होमबाउंड’ की शानदार शुरुआत
नीरज घईवान की होमबाउंड फेस्टिवल के ‘अन सर्टेन रिगार्ड’ सेक्शन में दिखाई जाएगी। इस फिल्म में जाह्नवी कपूर, ईशान खट्टर, और विशाल जेठवा मुख्य भूमिकाओं में हैं। धर्मा प्रोडक्शंस की यह फिल्म मार्टिन स्कॉर्सेसे जैसे दिग्गज के समर्थन से और चर्चा में है। जाह्नवी ने इंस्टाग्राम पर खुशी जताते हुए कहा, “स्कॉर्सेसे का मार्गदर्शन हमारे लिए सम्मान की बात है।” यह फिल्म भावनात्मक गहराई के साथ दर्शकों को बांधने का वादा करती है।
Photo Credit- IMDb
‘तन्वी द ग्रेट’ का वर्ल्ड प्रीमियर
अनुपम खेर की निर्देशित तन्वी द ग्रेट का वर्ल्ड प्रीमियर मार्शे डु फिल्म (कान्स फिल्म मार्केट) में होगा। अनुपम ने सोशल मीडिया पर इसे वैश्विक मंच पर गर्व का पल बताया। फिल्म में अनुपम, करण टैकर, जैकी श्रॉफ, अरविंद स्वामी, और गेम ऑफ थ्रोन्स के इयान ग्लेन जैसे सितारे हैं। एमएम कीरावानी का संगीत और रेसुल पूकुट्टी का साउंड डिजाइन इसे और खास बनाता है।
Photo Credit- X
ये भी पढ़ें- Cannes 2025: अनुपम खेर की ‘Tanvi The Great’ को मिला कान्स का मंच, शेयर की शानदार झलक
‘अरण्येर दिन रात्री’ की वापसी
सत्यजीत रे की क्लासिक फिल्म अरण्येर दिन रात्री (1970) को रीस्टोर कर कान्स क्लासिक्स सेक्शन में दिखाया जाएगा। शर्मिला टैगोर अभिनीत इस फिल्म का प्रीमियर वेस एंडरसन और सिमी गरेवाल की मौजूदगी में होगा। यह भारतीय सिनेमा की विरासत को फिर से जीवंत करेगा।
Photo Credit- Instagram
‘ओमलो’ और भारतीय सितारे
छात्र फिल्म ओमलो फेस्टिवल के ला सिनेफ सेक्शन में चुनी गई है, जो युवा प्रतिभा को दर्शाती है। इसके अलावा, आलिया भट्ट लॉरियल पेरिस की ब्रांड एंबेसडर के तौर पर कान्स में डेब्यू करेंगी। ऐश्वर्या राय बच्चन अपनी परंपरा कायम रखेंगी, और पायल कपadia जूरी का हिस्सा होंगी।
Photo Credit- Instagram
भारतीय सिनेमा का गौरव
कान्स 2025 में भारतीय फिल्मों की यह मौजूदगी देश के सिनेमा की ताकत दिखाती है। होमबाउंड और तन्वी द ग्रेट जैसे प्रोजेक्ट्स से लेकर सत्यजीत रे की कालजयी कृति तक, भारत वैश्विक मंच पर अपनी छाप छोड़ रहा है। फैंस सोशल मीडिया पर इन फिल्मों की तारीफ कर रहे हैं, और यह भारतीय सिनेमा के लिए ऐतिहासिक पल है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।