Cannes 2025: पॉपुलर सिंगर ने खोली Nancy Tyagi की पोल, 25 हजार में यहां से खरीदा था आउटफिट
इस Cannes Film Festival सुर्खियों में बना हुआ है। भारत से कई कलाकार इस इवेंट को अटेंड करने पहुंचे हैं जिसमें से एक पॉपुलर इन्फ्लुएंसर नैंसी त्यागी (Nancy Tyagi) भी है। इन्फ्लुएंसर ने दूसरी बार इस इवेंट में शिरकत की है। हालांकि इस बार उनपर दूसरे के आउटफिट को कॉपी करने का आरोप लगा है। आइए जानते हैं सच्चाई।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Nancy Tyagi Copied Neha Bhasin: कान्स फिल्म फेस्टिवल 2025 में दुनियाभर से स्टार्स और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर रेड कार्पेट पर अपना जलवा बिखेर रहे हैं जिसमें से एक नैंसी त्यागी भी हैं। नैंसी को शानदार आउटफिट बनाने के लिए जाना जाता है।
सोशल मीडिया पर उनके लुक जमकर वायरल हो रहे हैं। इवेंट के लिए उन्होंने खुद की डिजाइन की हुई ड्रेस को कैरी किया था। मगर अब सोशल मीडिया पर बात की जा रही है कि इन्फ्लुएंसर ने अपना दूसरा आउटफिट खुद से नहीं बल्कि किसी और के आउटफिट से कॉपी किया है।
नेहा भसीन ने लगाए बड़े आरोप
मशहूर सिंगर नेहा भसीन ने ही नैंसी के आउटफिट पर कॉपी करने का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि इन्फ्लुएंसर ने उनके पुराने आउटफिट कान्स में कॉपी किया है। नेहा ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर की है। एक फोटो में नैंसी त्यागी नजर आ रही हैं, जो कान्स फिल्म फेस्टिवल 2025 की है।
Photo Credit- Instagram
वहीं दूसरी तस्वीर फोटो में नेहा भसीन दिख रही हैं। तस्वीर में दोनों के आउटफिट काफी मिलते-जुलते लग रहे हैं। इस तस्वीर को सिंगर ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर शेयर किया और लिखा, ‘ये कोर्सेट काफी जाना पहचाना सा लग रहा है, हम्म्म! बस सोच रही थी।’
ये भी पढ़ें- टूटे हुए हाथ के साथ गर्लफ्रेंड Janhvi Kapoor को सपोर्ट करने Cannes पहुंचे शिखर पहाड़िया, खुशी संग दिया पोज
नैंसी ने खरीदा था आउटफिट?
नेहा भसीन ने दोनों आउटफिट को लेकर बनाया गया एक कोलाज भी शेयर किया करते हुए लिखा, ‘सेम सेम।’ अब ये पोस्च पूरे सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। मामला काफी गरमाता नजर आ रहा है। लोग कह रहे हैं नैंसी अपने आउटफिट खुद से तैयार नहीं करती हैं।
View this post on Instagram
बता दें कि नेहा ने बताया कि उन्होंने वो ड्रेस बांद्रा के फैशन स्टोर द सोर्स बॉम्बे से ली थी। हैं। हालांकि द सोर्स बॉम्बे की संस्थापक सुरभि गुप्ता ने फ्री प्रेस जर्नल से बातचीत में खुलासा हुआ है कि नैंसी ने ये ड्रेस एक स्टोर से 25 हजार में खरीदा था। स्टोर के मालिक ने खुद कंफर्म किया है कि ये डिजाइन उनके स्टोर का है।
खुद ड्रेस डिजाइन करती हैं नैंसी
फिलहाल नैंसी की टीम की तरफ से इस खबर को लेकर कोई बयान जारी नहीं किया है। नैंसी ने हमेशा कहा है कि वो अपने सारी आउटफिट खुद से तैयार करती हैं। उन्होंने अपने ट्रांसफॉर्मेशन से जुड़े कई वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट भी किए हुए हैं।
पिछले साल भी कान्स फेस्टिवल 2024 में नैंसी ने जिस आउटफिट को पहना था, उसे उन्होंने खुद ही तैयार किया था। यही नहीं उन्होंने अपने कान्स आउटफिट को तैयार करते हुए वीडियो भी सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था। अभी इन आरोपों पर किसी नतीजे पर पहुंचना सही नहीं होगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।