Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    टूटे हुए हाथ के साथ गर्लफ्रेंड Janhvi Kapoor को सपोर्ट करने Cannes पहुंचे शिखर पहाड़िया, खुशी संग दिया पोज

    Updated: Tue, 20 May 2025 09:22 AM (IST)

    Cannes Film Festival 2025 इस बार कान्स फिल्म फेस्टिवल में कई भारतीय फिल्म की स्क्रीनिंग होने जा रही है। सत्यजीत रे की मूवी अरण्येर दिन रात्रि के बाद करण जौहर की फिल्म होमबाउंड का प्रीमियर होने वाला है जहां शिखर पहाड़िया भी अपनी गर्लफ्रेंड जाह्नवी कपूर के साथ पहुंचे हैं।

    Hero Image
    जाह्नवी कपूर के लिए कान्स पहुंचे ब्वॉयफ्रेंड शिखर पहाड़िया। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Cannes 2025: करण जौहर की आगामी फिल्म होमबाउंड (Homebound) को कान्स का मंच मिल गया है। करण जौहर अपनी स्टार कास्ट के साथ फ्रांस भी पहुंच गए हैं। करण ने कान्स शहर से अपनी टोली के साथ फोटोज शेयर की हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    करण जौहर निर्मित होमबाउंड में ईशान खट्टर (Ishaan Khatter), विशाल जेठवा (Vishal Jethwa) और जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) लीड रोल में हैं। होमबाउंड के प्रीमियर के दौरान फिल्म की स्टार कास्ट भी मौजूद होगी। जाह्नवी को सपोर्ट करने उनके ब्वॉयफ्रेंड शिखर पहाड़िया (Shikhar Pahariya) भी कान्स शहर पहुंच गए हैं।

    जाह्नवी को सपोर्ट करने कान्स पहुंचे शिखर

    शिखर पहाड़िया के हाथ में चोट लगी है। इसके बावजूद वह अपनी गर्लफ्रेंड जाह्नवी को सपोर्ट करने वहा पहुंचे हैं। कान्स से शिखर पहाड़िया की फोटो सामने आई है, जिसमें वह खुशी कपूर, ओरी और करण जौहर के साथ फोटो खिंचवाते नजर आ रहे हैं।

    View this post on Instagram

    A post shared by IIFA Awards (@iifa)

    बाकी फोटोज में जहां करण पिंक सूट में स्टाइलिश पोज दे रहे हैं, वहीं, एक फोटो में उन्हें ब्लू कैजुअल आउटफिट में ओरी, खुशी और शिखर के साथ पोज देते हुए देखा जा सकता है। तस्वीर में ग्रीन टी-शर्ट के साथ व्हाइट पैंट में शिखर पहाड़िया नजर आ रहे हैं।

    यह भी पढ़ें- Cannes 2025 में पहुंचीं Sharmila Tagore ने सादगी से जीता दिल, Simi Garewal ने अपनाया अपना सिग्नेचर लुक

    शिखर पहाड़िया और जाह्नवी कपूर की लव स्टोरी

    शिखर और जाह्नवी कपूर कई सालों से एक-दूसरे को जानते हैं और दोस्त रह चुके हैं। यही नहीं, सालों पहले दोनों डेटिंग भी करते थे, लेकिन किसी वजह से वे अलग हो गए। हालांकि, अब एक बार फिर दोनों रिलेशनशिप में हैं। भले ही जाह्नवी खुलकर शिखर के साथ अपना रिश्ता कबूल नहीं करती हैं, लेकिन उनके साथ घूमना-फिरना, पार्टी करना, यहां तक कि उनके नाम का पेंडेंट पहनना, इस बात का सबूत देता है कि वे दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं।

    Shikhar Pahariya Janhvi Kapoor

    Photo Credit - Instagram

    जाह्नवी कपूर की अपकमिंग फिल्में

    होमबाउंड के अलावा जाह्नवी कपूर के पास कई अपकमिंग प्रोजेक्ट्स हैं। वह राम चरण के साथ एक फिल्म में काम कर रही हैं। उनके पास देवरा पार्ट 2 है। इसके अलावा वह सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ फिल्म परम सुंदरी में भी दिखाई देंगी।

    यह भी पढ़ें- Cannes 2025: कान्स के रेड कॉर्पेट पर शालिनी पासी के हुस्न का जलवा, इस आउटफिट ने खींचा ध्यान